Sunday, 7 January 2018

योग नगरी मुंगेर में भी खुल सकता है बिहार का दूसरा एम्स।


दो साल बाद भी बिहार सरकार द्वारा बिहार में पटना के अलावा दूसरे एम्स के लिए जमीन निश्चित नहीं कर पाने पर प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत ने दानवीर कर्ण की  इस पावन भूमि पर योग नगरी मुंगेर में ऋषि कुंड के पास के क्षेत्रों में जमीन उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय विधायक,  मुंगेर के सांसद महोदया एवं जिला पदाधिकारी से मांग की है जैसा की ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के 2015-16 के आम बजट में ही पटना एम्स के अलावा बिहार में दूसरे एम्स के लिए बिहार सरकार से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी तथा इसे  मार्च 2022 तक कंप्लीट करना था केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार सरकार को चिट्ठी लिख यह कहा है कि पटना एम्स के अलावा अन्य जगह पर दूसरा AIIMS स्थापित करने के लिए करने के लिए तीन -चार जगहों का नाम सुझाने के लिए कहां है ,इसके बाद ही मंत्रालय अंतिम निर्णय ले पाएगी। अगर मुंगेर में बिहार का दूसरा एम्स खुलता है तो आसपास के जिले लखीसराय, जमुई, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय एवं कोसी क्षेत्रों के जिले के भी मरीज लाभान्वित होंगे। इन क्षेत्र की आबादी लगभग दो से तीन करोड़ के बीच है गंगा नदी पर रेल-सह-सड़क पुल का काम पूरा हो जाने के बाद यहां अन्य क्षेत्रों से भी लोगों के आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी। मुंगेर जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जा रहा है तो साथ में बिहार का दूसरा  एम्स भी खुल जाने पर सोने पर सुहागा जैसा होगा और इन क्षेत्रों का दिन दुगना रात चौगुना विकास होगा।
प्रमंडलीय वैश्य  महापंचायत के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता साईं शंकर ने कहां है कि मुंगेर सदर अस्पताल का भू क्षेत्र दिल्ली एम्स के भू क्षेत्र से भी काफी बड़ा है अगर सदर अस्पताल के पूरे क्षेत्र को ही मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग एवं कैंपस बनाकर घेर दिया जाए तो यह क्षेत्र भी सर्वोत्तम होगा।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com