प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बिहार में पटना के अलावा अन्य जगह पर दूसरे एम्स का निर्माण होना है। लेकिन अब तक बिहार में एम्स की जमीन का निर्धारण नहीं किया गया है, केंद्र सरकार राज्य सरकार से एम्स के लिए जमीन की मांग कर रही है, जबकि राज्य सरकार ने केंद्र से पूछा है कि वह जिला चिन्हित कर बताएं की जमीन कहां चाहिए।
ज्ञात हो कि मुंगेर प्रमंडल का गठन किए हुए एक युग से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन यहां स्वास्थ्य सुविधा अब तक व्यवस्थित रुप से नहीं हो पाई है, प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर में एक मेडिकल कॉलेज होना अत्यंत आवश्यक है। बिहार में कुल नौ प्रमंडल है , लेकिन छः जिलों का मात्र तीन प्रमंडल है। पटना तिरहुत और मुंगेर। पटना और तिरहुत प्रमंडल में एक से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं , लेकिन मुंगेर में एक भी नहीं जबकि दूसरी ओर मुंगेर प्रमंडल से कम जिले वाले प्रमंडलों जैसे मगध, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा और कोसी में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल है लेकिन मुंगेर प्रमंडल में नहीं।
नौ प्रमंडल में से आठ प्रमंडल मुख्यालयों में मेडिकल कॉलेज है, सिर्फ अपवाद में मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय में नहीं है। ऐसा क्यों मुंगेर ने राज्य और केंद्र सरकार का क्या बिगाड़ा है ?
मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में एम्स की स्थापना की जानी आवश्यक है, मुंगेर सदर हॉस्पिटल के पास बहुत बड़ा क्षेत्र है मुंगेर सदर हॉस्पिटल को यदि चार मंजिला मल्टी स्टोरेज बना दिया जाए तथा सड़क के दोनों और जगह है ऊपर से दोनों ओर के भवन के प्रत्येक मंजिल को 30 -40 फुट लंबा सड़क पुल से जोड़ा जा सकता है , जिला स्कूल के बगल से लेकर जिला स्कूल छात्रावास तक तथा महिला हॉस्पिटल से लेकर गोयनका धर्मशाला के सामने तक पर्याप्त स्थल है , इसके बगल में खाई है, जहां अंदर ग्राउंड पार्किंग आदि की व्यवस्था हो सकती है , अन्य स्थल सफियाबाद कृषि बाजार समिति और लाल दरवाजा स्टेशन जो पूर्व में मुंगेर स्टेशन था, मुंगेर में बहुत ऐसा क्षेत्र है , जिसे सरकार खरीद कर भी बना सकती है जैसे ऋषि कुंड का क्षेत्र।
क्या कहते हैं लोग
प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता साईं शंकर ने कहा की
मुंगेर के सांसद वीणा देवी, जमालपुर के विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री शैलेश कुमार और मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय को मुंगेर एम्स की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। निवेदन से बात ना बने तो दबाव डालना चाहिए।
वैश्य क्रांति पत्रिका के संपादक दीपक पोद्दार ने कहा कि मुंगेर के राजनीतिक व सामाजिक संगठन को इस दिशा में गंभीर प्रयास करना चाहिए, अपने प्रतिनिधि पर दबाव बनाना चाहिए कि वह इस अवसर का लाभ उठावें और मुंगेर के चिर प्रतीक्षित मांग मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की स्थापना कार्य पूरी करे।
रविंद्र कुमार रवि ने कहा मुंगेर के जागरूक संघर्षशील नागरिक एम्स की स्थापना हेतु गंभीरतापूर्वक प्रयास करें, और अपने जनप्रतिनिधियों को जगाएं, हमारा प्रयास हमारे भविष्य की रक्षा करेगा, हमारे नौनिहालों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगा।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com