जमालपुर। उप-सम्पादक एस कुमार की कलम से।। मारवाड़ी धर्मशाला स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर में रविवार को एक दिवसीय श्री श्याम बाबा का अखंड ज्योति कथा महोत्सव आयोजित की गई। श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के प्रथम पेज का कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक दिवसीय अखंड ज्योति कथा समारोह का आयोजन किया गया। कोलकाता के चर्चित पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया द्वारा श्याम प्रभु के कथा का पाठ किया गया। इस दौरान कथा पर आधारित नृत्य-नाटिका व झांकी प्रस्तुत किए गए।
कोलकाता से आए नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों में श्याम प्रभु की भूमिका नीलाब्ज ने, भीम की भूमिका नील ने, अहिल्यावती की भूमिका टीना ने, पार्वती की भूमिका जया ने, बरबरी की भूमिका तुली ने, नारद मुनि की भूमिका प्रबल ने निभाई। जबकि अन्य भूमिकाओं में मिट्ठू एवं दीपक सिंह थे। अखंड ज्योति पाठ में प्रभा संघई, रूपा देवी गर्ग, ज्योति शर्मा, शीला शर्मा, निपुण संघई, वीणा अग्रवाल, भारती शर्मा, रूपा देवी, अंजू मेहरिया, किरण शर्मा एवं सुमन खेतान शामिल हुई।
इस दौरान प्रभु श्याम, अहिल्यावती, माता पार्वती एवं नारद मुनि पर आधारित झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मौके पर दामोदर शर्मा, सज्जन गर्ग, विष्णु शंघाई, सीताराम हवेलीवाला, बंटी संघई, टिंकू मेहरिया, राजकुमार शर्मा एवं शंकर शर्मा ने बताया कि श्री श्याम बाबा के मंदिर में श्री श्याम प्रभु की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा 1986 में जगन्नाथ पुरी के तत्कालीन शंकराचार्य द्वारा की गई थी। तब से मारवाड़ी धर्मशाला स्थित श्याम बाबा मंदिर में हर वर्ष खाटू श्याम जी की पाठ का आयोजन किया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार खाटू श्याम जी कलयुग के कृष्ण के अवतार हैं। जिन्होंने श्रीकृष्ण से वरदान प्राप्त किया था।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com