मुंगेर उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
👉कांग्रेस के तानाशाही शासन के अंत के महानायक थे लोकबंधु राजनारायण : सपा।
👉समस्याओं से जुझते आवाम के लिए सतही संघर्ष हम सपाई का संकल्प : पप्पू यादव।
जमालपुर।कांग्रेस और इंदिरा के तानाशाही शासन के अंत कर महानायक राजनारायण ने 1977 के चुनाव में इंदिरा को प्रशास्त कर उनके अजय होने का दंभ तोड़ भारतीय राजनीति के दूसरे परम्परा के नेता के रूप में सदैव जीवित रहेंगे उक्त बातें समाजवादी पार्टी नगर इकाई द्वारा मनायी जा रही लोकबंधु राजनारायण की 31वी पुण्यतिथि पर स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित संकल्प सभा मे बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि समस्याओं से जूझते आम आवाम के लिए सतही संघर्ष ही हम सपाई का संकल्प और एकमात्र उद्देश्य है।
वही अतिथि जिला के महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि डॉ. लोहिया की तरह औघड़ जीवन शैली अपनाने वाले लोकबंधु राजनारायण किसान,मजदूर, दलितो,पिछड़ो के लिए सदैव सतही संघर्ष करते रहे, इंदिरा गांधी को हराकर राजनारायण ने यह प्रमाणित किया था कि डॉ. लोहिया अभी भारतीय राजनीति में अभी मरे नही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता ने की एवं समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ समाजवादी नेता रामनाथ राय एवं अतिथि द्वारा लोकबंधु के तैलचित्र पर माल्यर्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में जिला से सचिव मो.आजम,मिथलेश यादव,अमरशक्ति, संजय यादव, नगर मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,सचिव सुशील जलान, सत्यजीत, रूपेश कुमार छोटू,युवजन सचिव कुंर प्रभाकर,सुमन बिंद, नीरज यादव,मुकेश तांती,रजत कुमार, प्रेम यादव,सौरव कुमार, डब्लू यादव,अरुण पासवान,लखन यादव,दिलीप पासवान,चन्दर यादव,दयानन्द प्रसाद,दिलीप शर्मा,राहुल राम,सदानन्द शर्मा,जितेंद्र यादव,हिमांशु यादव,देवन यादव,सुनील साव, विष्णु वर्मा,रंजीत पटवा सहित अन्य उपस्थित थे।
👉कांग्रेस के तानाशाही शासन के अंत के महानायक थे लोकबंधु राजनारायण : सपा।
👉समस्याओं से जुझते आवाम के लिए सतही संघर्ष हम सपाई का संकल्प : पप्पू यादव।
जमालपुर।कांग्रेस और इंदिरा के तानाशाही शासन के अंत कर महानायक राजनारायण ने 1977 के चुनाव में इंदिरा को प्रशास्त कर उनके अजय होने का दंभ तोड़ भारतीय राजनीति के दूसरे परम्परा के नेता के रूप में सदैव जीवित रहेंगे उक्त बातें समाजवादी पार्टी नगर इकाई द्वारा मनायी जा रही लोकबंधु राजनारायण की 31वी पुण्यतिथि पर स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित संकल्प सभा मे बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि समस्याओं से जूझते आम आवाम के लिए सतही संघर्ष ही हम सपाई का संकल्प और एकमात्र उद्देश्य है।
वही अतिथि जिला के महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि डॉ. लोहिया की तरह औघड़ जीवन शैली अपनाने वाले लोकबंधु राजनारायण किसान,मजदूर, दलितो,पिछड़ो के लिए सदैव सतही संघर्ष करते रहे, इंदिरा गांधी को हराकर राजनारायण ने यह प्रमाणित किया था कि डॉ. लोहिया अभी भारतीय राजनीति में अभी मरे नही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता ने की एवं समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ समाजवादी नेता रामनाथ राय एवं अतिथि द्वारा लोकबंधु के तैलचित्र पर माल्यर्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में जिला से सचिव मो.आजम,मिथलेश यादव,अमरशक्ति, संजय यादव, नगर मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,सचिव सुशील जलान, सत्यजीत, रूपेश कुमार छोटू,युवजन सचिव कुंर प्रभाकर,सुमन बिंद, नीरज यादव,मुकेश तांती,रजत कुमार, प्रेम यादव,सौरव कुमार, डब्लू यादव,अरुण पासवान,लखन यादव,दिलीप पासवान,चन्दर यादव,दयानन्द प्रसाद,दिलीप शर्मा,राहुल राम,सदानन्द शर्मा,जितेंद्र यादव,हिमांशु यादव,देवन यादव,सुनील साव, विष्णु वर्मा,रंजीत पटवा सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com