Monday, 25 December 2017

गांवों में बसती है देश की आत्मा : प्रो विनय


जमालपुर क्रिसमस पर एवं तुलसी दिवस के मौके पर सोमवार को बालिका उच्च विद्यालय फुलका में गरीबों एवं असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया कंबल वितरण समारोह की अध्यक्षता रविंद्र कुमार यादव ने किया समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो विनय कुमार यादव संवेदक सुनील विश्वकर्मा सुंदरदास इंजीनियर परमानंद यादव जिला परिषद सदस्य मीतू रविकर एवं जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष बेबी देवी मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया अतिथियों के स्वागत में ज्योति युगल सरस्वती शिशु मंदिर फुलका की छात्रा दिशा स्वाति ईसा साक्षी एवं परिधी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो विनय कुमार यादव ने कहा कि भारत गांवों का देश है भारत देश की आत्मा गांवों में बसती है हमारा समाज आज शहर की चकाचौंध में खोता जा रहा है जिस प्रकार शहरों में कल-कारखानों एवं बड़े-बड़े मशीनों का प्रयोग बढ़ता जा रहा है उससे शहर में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है गांव में आज भी शुद्ध हवा मिलती है देश की राजधानी दिल्ली में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा इतनी बढ़ गई है कि दिल्ली सरकार को इस पर नियंत्रण करने के लिए यातायात को रोकना पड़ा है। शहरों में लोगों को पानी और हवा को शुद्ध करने की जरूरत पड़ रही है। मगर गांव में प्रकृति का भंडार है। प्रकृति के बीच गांव के लोगों को मुफ्त में शुद्ध पानी एवं शुद्ध वायु मिल जाती है।  गांव में आज जागरूकता की कमी है। जिस दिन यहां जागरुकता आ जाएगी तभी गांव आगे बढ़ेगा। गांव के विकास से ही देश का विकास जुड़ा है। गांव के लोगों का सोच एवं विचार शहर के लोगों की अपेक्षा बहुत अच्छी है। शहरों में लोग एक दूसरे से अलग थलग रहते हैं। जबकि गांव में आज भी लोग एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होते हैं। एक दूसरे के बीच प्रेम और दर्द दोनों बांटते हैं फुलका गांव में आज विकास की जरूरत है। फुलका उच्च विद्यालय के कई छात्र छात्राएं देश विदेश में अपना परचम लहरा रहे हैं। अगर यह मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय की स्थापना नहीं होती तो शायद तो यहां का समाज अंधकारमय होता। इस मौके पर अतिथियों ने गरीब, असहाय एवं विकलांगों के बीच कंबल वितरण किया। डॉ रंजन यादव रंजीत कुमार, साश्वत रंजन एवं कार्तिक कुमार ने संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समारोह के संयोजक संजय यादव एवं मंच संचालक अनिल घोष थे। मौके पर महेश सिंह यादव, विद्यानंद, नंदकिशोर यादव, राजेंद्र यादव, ब्रम्हदेव मंडल, अंबिका यादव, विनय यादव मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com