Friday, 17 November 2017

मुंगेर👉स्व: आनंदी प्रसाद शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।

मुंगेर||उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
मुंगेर।विधिज्ञ संघ के प्रांगण में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित अधिवक्ता स्व: आनंदी प्रसाद शर्मा वरीय अधिवक्ता के प्रथम पुण्यतिथि (14नवम्बर2017) के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सिन्हा के द्वारा उनके चित्र का अनावरण करते हुए कहा कि अधिवक्ता स्व आनंदी प्रसाद जी हमारे अभिवावक थे,उन्होंने न्यायालय की गरिमा को न्याय के साथ लेकर चलने की शिक्षा दी।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि स्व आनंदी प्रसाद शर्मा मुंगेर वकील संघ में वरियतम अधिवक्ता थे।उनको 61 वर्षो का विधि का अनुभव हमारे बीच छोड़ गए है।उन्होंने बताया कि उनका जन्म 1जून1928 को हुआ था।जबकि उनकी मृत्यु पिछले साल14नवम्बर2016 को हो गया था।

मौके पर स्व आनंदी प्रसाद शर्मा के तैलचित्र पर न्यायाधीश सहित समस्त अधिवक्ता गण,वकालत संघ के कर्मचारी तथा उनके पुत्र पंकज,चंदन,पुत्री मीता कुमारी,अधिवक्ता उषा कुमारी,आशा कुमारी,नीता कुमारी,रीता कुमारी सहित अन्य लोगो ने पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि द।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com