Saturday, 11 November 2017

केरल में हो रहे अत्याचार को नही सहेगा - एबीवीपी




आरा/पटना || सम्पादक पवन कुमार चौधरी की कलम से भोजपुर संवाददाता की रिपोर्ट || केरल में संघ और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओ पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में आज आरा नगर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओ द्वारा केरल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया, जिला संयोजक शैलेश कुमार राय ने कहा कि आज वामपंथी विचार धारा के लोग निर्मम रूप से बेकसूर लोगो की हत्या कर रहे है ,देश के लिए जीने और मरने वाले लोगो की हत्याएं होना देश के लिए हितकारी नही है, जरूरत है लोगो को वामपंथियों का प्रतिकार करने का, वही निखिल सिंह ने कहा कि अभव्यक्ति की आजादी की बात करने वाले लोग इतने भी गिर सकते है किसी ने नही सोचा था, आज केरल में जो हो रहा है वो लोकतंत्र की निर्मम हत्या है, भुवन पांडेय ओर नंदू पांडेय ने केरल की सरकार को चेतवानी देते हुए यह बताया कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रभक्ति की एक पाठशाला है यदि कोई अपनी देश की संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा हम उसको बर्दास्त नही करेगा।
                 इस मौके पर शशि, असफाक, असगर, नवीन, राघवेंद्र, प्रियरंजन, के साथ अनेको छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com