Wednesday, 22 November 2017

मुंगेर/जमालपुर👉मजदूर विरोधी है,केंद्र सरकार की नीति : भानु प्रताप पाठक।


मुंगेर||उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से।

बैठक के पूर्व संघ के द्वारा रेल इंजन कारखाना जमालपुर के डीपीएस शॉप कर्मी रतन कुमार घोष के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

जमालपुर।पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ शाखा जमालपुर की ओर से स्थानीय अल्बर्ट रोड स्तिथ मद्रासी कॉफी हाउस के परिसर में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया,जबकि संचालन उपाध्यक्ष हरेराम महाराज कर रहे थे।

वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेल मजदूर संघ के वित्त सचिव भानु प्रताप पाठक मौजूद रहे।

केंद्र सरकार द्वारा रेल मजदूरों की मांगों की अनदेखी करने को लेकर बीते हुए दिनों हुई राजधानी दिल्ली के सांसद भवन के समक्ष सफल प्रदर्शन पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भानु प्रताप पाठक ने कहा कि केंद्र की नीति रेल मजदूर विरोधी है।हमारी जायज मांगों की अनदेखी कर केंद्र सरकार ने अपनी तानाशाह होने का परिचय दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारी 21 सूत्री मांगों को प्रदर्शन के साथ रखने का काम किया गया।इसमें मुख्य रूप से समान काम के लिए समान वेतन,ठेका प्रथा समाप्त करने,कर्मचारियों को चिकित्सा, स्वरोजगार, पेंसन सहित अन्य सुविधाएं दिए जाने,नीति आयोग में कर्मचारियों व किसान प्रतिनिधियों की नीति निर्धारण की जाए।

आगे उन्होंने कहा कि श्रम सुधार कानून के नाम पर कर्मचारियों के वैधानिक अधिकारों का हनन पर अविलम्ब रोक लगाने सहित तमाम मुद्दे शामिल है।अगर केंद्र सरकार संघ की इन मांगों काम नही करती है तो फिर संघ के द्वारा आंदोलन की धार को तेज किया जाएगा।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए संघ के उपाध्यक्ष हरेराम महाराज के कहा कि सरकार गरीबो की शोषण कर रही है।जिसे हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे।केंद्र सरकार अमीर और उद्योगपतियों को विशेष लाभ पहुँचा रही है।

बैठक में मुख्य रूप से संघ के सचिव कृष्णा प्रसाद,संगठन सचिव कौशल कुमार, अरविंद कुमार, अनिमेष कुमार, राजू,महेश आदि ने भी अपने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com