मुंगेर||उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
बरियारपुर।रविवार को बरियारपुर मिडिल स्कूल महदेवा में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा हुतात्मा दिवस के मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता ने रक्तदान एवं रक्त जांच किया ! यह शिविर प्रखंड के बजरंग दल के महाविद्यालय प्रमुख एवं सुरक्षा प्रमुख राहुल कुमार एवं दुर्गेश नंदन के नेतृत्व में किया गया! श्री नंदन ने बताया कि हमारे आराध्य श्री राम मंदिर जन्म भूमि अयोध्या में बलिदान सन 1989 कोठारी बंधु के स्मृति में यह रक्तदान शिविर पूरे देश में बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है! जिसमें समाज के हित के लिए जिन व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता होती है, और उन्हें समय पर रक्त नहीं मिल पाता उसके लिए बजरंग दल सबसे पहले तत्पर है, इस मौके पर प्रखंड के बजरंगी सदस्य सह संयोजक मोनू सिंह महाविद्यालय प्रमुख राहुल कुमार, सहसंयोजक मोनू कुमार सिंह, सुरक्षा प्रमुख दुर्गंश नंदन, मिलन प्रमुख सुमित कुमार झा,आशीष कुमार, शेखर कुमार सेन, दीपक कुमार, गौतम कुमार और कई बजरंग बंधुओ उपस्थित थे
बरियारपुर।रविवार को बरियारपुर मिडिल स्कूल महदेवा में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा हुतात्मा दिवस के मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता ने रक्तदान एवं रक्त जांच किया ! यह शिविर प्रखंड के बजरंग दल के महाविद्यालय प्रमुख एवं सुरक्षा प्रमुख राहुल कुमार एवं दुर्गेश नंदन के नेतृत्व में किया गया! श्री नंदन ने बताया कि हमारे आराध्य श्री राम मंदिर जन्म भूमि अयोध्या में बलिदान सन 1989 कोठारी बंधु के स्मृति में यह रक्तदान शिविर पूरे देश में बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है! जिसमें समाज के हित के लिए जिन व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता होती है, और उन्हें समय पर रक्त नहीं मिल पाता उसके लिए बजरंग दल सबसे पहले तत्पर है, इस मौके पर प्रखंड के बजरंगी सदस्य सह संयोजक मोनू सिंह महाविद्यालय प्रमुख राहुल कुमार, सहसंयोजक मोनू कुमार सिंह, सुरक्षा प्रमुख दुर्गंश नंदन, मिलन प्रमुख सुमित कुमार झा,आशीष कुमार, शेखर कुमार सेन, दीपक कुमार, गौतम कुमार और कई बजरंग बंधुओ उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com