मुंगेर || सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की साझा रिपोर्ट || जमालपुर शहर के निकटवर्ती स्टेशनों से जमालपुर रेल कारखाना में कार्यरत रेलकर्मियों व श्रमिकों के रोजाना ड्यूटी पर आने-जाने के लिए रेलवे द्वारा जारी विशेष रेलसेवा श्रमिक गाड़ी का परिचालन 1 नवम्बर से बंद कर दी गई है। रोजाना सुबह करीब 4 बजे रेल कारखाना गेट संख्या - 6 के निकट स्थित श्रमिक गाड़ी रेल शेड से खुलने वाली श्रमिक गाड़ी बुधवार सुबह नहीं खुली।
बताते चलें कि जमालपुर रेल कारखाना में कार्यरत रेलकर्मियों में से श्रमिक गाड़ी से आने-जाने वाले रेलकर्मियों की संख्या नगण्य मात्र रह गई है। जमालपुर स्टेशन से पूरब व पश्चिम दोनों दिशाओं में आने-जाने वाली ट्रेनों की बढ़ती संख्या की वजह से रेलकर्मियों द्वारा इस रेलसेवा का उपयोग काफी कम हो गया था। साथ ही इस गाड़ी में आम यात्रियों के सफर करने पर पाबंदी है और किसी भी यात्री के लिए सामान्य टिकट से सफर करना अमान्य है। इस वजह से इस ट्रेन से अवैध रूप से सफर करने वाले यात्री बेटिकट यात्रा करते थे। रेलवे की दृष्टिकोण से इस ट्रेन का परिचालन अनुपयोगी साबित हो रहा था। भले ही यह ट्रेन जमालपुर शहर के छोटे व्यवसायियों व उद्यमियों के रोजगार के लिए सबसे अच्छा साधन था। इसको देखते हुए भारतीय रेल ने 1 नवम्बर से इस श्रमिक गाड़ी के परिचालन बंद कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com