Wednesday 8 November 2017

उद्यान कम्पनी बहाल करेगी 400 फील्ड वर्कर - संजय पटवा



मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से जिला संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।।
उद्यान इलेक्ट्रो एप्लाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंगेर जिला में करीब 400 से अधिक फील्ड वर्कर बहाल करने की तैयारी में है। उक्त जानकारी देते हुए मुंगेर प्रखंड के आरओ संजय पटवा ने बताया कि उद्यान इलेक्ट्रो एप्लाइंसेस दिल्ली से सटे फरीदाबाद की एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है, जो पहली बार बिहार में लांच की है। मुंगेर जिला कार्यालय शिवाजी चैक के समीप स्थित है। जहां से जिला के विभिन्न प्रखंडों के आरओ, एजेंट व फील्ड वर्करों के कार्य का संचालन किया जाएगा। यह घरेलू उपकरणों जैसे उत्पाद की निर्माता कम्पनी है। इसके तहत कम्पनी मार्केट में एलईडी टीवी, बैट्रा व इन्वर्टर को अपने उत्पाद के रूप में उतार रही है। कम्पनी के आरआरओ मनीष कुमार ने बताया कि आगामी दिसम्बर माह में सभी उत्पादों को मुंगेर जिला के बाजारों में उतार दिए जाएंगे। इसकी बिक्री के लिए कम्पनी की ओर से एजेंट व फील्ड वर्कर बहाल किए जा रहे हैं। इसके तहत प्रत्येक ग्राहकों को एक लकी कूपन भी गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा। उद्यान कम्पनी मार्केट में सबसे सस्ता एलईडी टीवी उतारने का दावा कर रही है। 32 इंच के एलईडी टीवी की कीमत करीब 16 हजार से 20 हजार के बीच रखी गई है।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com