Tuesday, 14 November 2017

हमलावरों के खिलाफ पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान



मुंगेर ।। प्रधान सम्पादक महेंद्र झा एवं उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की साझा रिपोर्ट ।। 11 नवम्बर को मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार लालमोहन महाराज को दूसरी बार जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना पर वल्र्ड जर्नलिस्ट क्लब ने घोर निंदा की है। डब्लूजेसी के बैनर तले मंगलवार को छोटी केशोपुर में एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए पीड़ित पत्रकार लालमोहन महाराज ने पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से आपराधिक प्रवृतियों वाले व असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार पत्रकारों को निशाना बनाए जाने की घटना के विरोध में हमें एकसाथ खड़े होकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना होगा। यदि अब भी पत्रकारों में एकता नहीं आएगी, तो हमलावरों का मनोबल बढ़ जाएगा।
वहीं जिला पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए पवन कुमार चैधरी ने कहा कि पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाए ताकि पत्रकार निर्भय होकर पत्रकारिता कर सके। विगत 17 अगस्त को धरहरा प्रखंड के सारोबाग पंचायत कार्यालय पर दलित उप-मुखिया पति नीरू निरंजन राम पर दरियापुर विक्रमपुर निवासी चंद्रचूड़ साक्षी द्वारा गोली चलाए जाने की खबर के प्रकाशन से बौखलाकर पत्रकार लालमाहन महाराज को जान से मारने की धमकी दिया जाना चिंता का विषय है। अपराधिक मानसिकता वाले चंद्रचूड़ साक्षी कई बार पत्रकारों को धमकी दे चुके हैं। साक्षी खुद को जिला पुलिस का मुखबिर होने का दम भरने के साथ-साथ खुद को नक्सलियों का सहयोगी भी बताते हैं। पुलिस और नक्सलियों दोनों का सह पाकर ही साक्षी धरहरा में इस तरह के आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं। और उसका विरोध करने वाले कमजोर लोगों को स्थानीय पुलिस की मदद से झूठे मुकदमें में फंसा देते हैं।
मौके पर मौजूद राजकुमार निराला राजीव कुमार ने कहा कि स्थानीय पुलिस अपनी उपलब्धियां बढ़ाने के लिए थाना में आए फरियादियों की अपील दर्ज करने के वजाय उन्हें डरा-धमका कर वापस लौटा देते हैं। केस कम दर्ज करने की रिकार्ड बनाकर तमगा हासिल करने वाले पदाधिकारियों पर जिला पुलिस कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते। पुलिस यदि सही दिशा में काम करे तो पत्रकारों को डरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com