मुंगेर||उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
👉जुगाड़ गाड़ी चालक संघ ने समाहरणालय पर किया विशाल प्रदर्शन।
👉जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर लगी रोक को हटाए जाने की कर रहे थे माँग।
मुंगेर।न्यायालय और प्रशासन द्वारा जुगाड़ गाड़ी पर रोक लागये जाने को लेकर गुरुवार को जुगाड़ गाड़ी चालक संघ द्वारा जिला समाहरणालय पर जबरदस्त आक्रोश प्रदर्शन किया।वहीं सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
संघ के संरक्षक सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में हज़ारों जुगाड़ गाड़ी चालक संघ के बैनर तले मुंगेर दिलीप बाबु धर्मशाला से विशाल जुलूस निकाल समाहरणालय पहुँच कर घेराव किया।साथ ही पूरी ताकत के साथ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदर्शनकारी,जब तक भूखा इंसान रहेगा,धरती पर तूफान रहेगा।जुगाड़ गाड़ी पर लगी रोक को अविलम्ब निरस्त करो।हर जोर जुल्म के में संघर्ष हमारा नारा है,मजदूरों को रोजी रोटी दो-नही तो गद्दी छोड़ दो।जिला प्रशासन खोलो कान,नहिबतो होगा चक्का जाम जैसे आदि नारे लगाए।
वहीं मुंगेर समाहरणालय पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार,न्यायालय और प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जुगाड़ गाड़ी को बंद करने का फरमान जारी कर न्यायालय और प्रशासन ने हजारों परिवार को भूखमरी के कगार पर पहुँचा दिया है।जो जघन्य अपराध है।मजदूरों से रोजी रोटी छिनने के पहले व्यवस्था के स्वयंशम्भूओ को रोटी की व्यवस्था करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समझौतावादी प्रक्रिया अपनाकर जुगाड़ गाड़ी पर लगी रोक को एक नियामक प्रणाली बनाकर परिचालन की विधिसंवत स्वीकृति प्रदान करे,और जमालपुर थाना,संदलपुर ओ.पी सहित विभिन्न थानों में जब्त जुगाड़ गाड़ी के चालक को सौंपे अन्यथा पुरे जिला को ठप्प कर देंगे हम।
दूसरी ओर सभा के प्रधानसचिव मनोज कुमार मधुकर,उपाध्यक्ष विद्याकिशोर, सुरेश यादव,मो.आजम,अमरशक्ति सहित कई मजदूरों ने अपने अधिकार के लिए मुखर होने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नज़रो में हम गरीब निरिह पशु के समान है,लेकिन हम एकजुट हो,ऐसे तत्वों का सामना करेंगे।
प्रदर्शन के उपरान्त एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
इस आक्रोश प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामनाथ राय, राजकुमार शर्मा,संजय यादव, सुरेन्द्र महतो,सुनील साव, मनोज क्रांति,नीरज यादव,संजय पटवा,त्रिदेव सिंह, रामानंद यादव,सचितानंद मंडल,संजय साहु,मिथुन राज,विकास पासवान,मो.तनवीर,जयकिशोर दास, वीरेंद्र साह, वीरेंद्र मंडल,मलिक महतो,राजीव मंडल,सुनील कुमार,कारेलाल,नारद,फिटीन राम,विजय मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
👉जुगाड़ गाड़ी चालक संघ ने समाहरणालय पर किया विशाल प्रदर्शन।
👉जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर लगी रोक को हटाए जाने की कर रहे थे माँग।
मुंगेर।न्यायालय और प्रशासन द्वारा जुगाड़ गाड़ी पर रोक लागये जाने को लेकर गुरुवार को जुगाड़ गाड़ी चालक संघ द्वारा जिला समाहरणालय पर जबरदस्त आक्रोश प्रदर्शन किया।वहीं सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
संघ के संरक्षक सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में हज़ारों जुगाड़ गाड़ी चालक संघ के बैनर तले मुंगेर दिलीप बाबु धर्मशाला से विशाल जुलूस निकाल समाहरणालय पहुँच कर घेराव किया।साथ ही पूरी ताकत के साथ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रदर्शनकारी,जब तक भूखा इंसान रहेगा,धरती पर तूफान रहेगा।जुगाड़ गाड़ी पर लगी रोक को अविलम्ब निरस्त करो।हर जोर जुल्म के में संघर्ष हमारा नारा है,मजदूरों को रोजी रोटी दो-नही तो गद्दी छोड़ दो।जिला प्रशासन खोलो कान,नहिबतो होगा चक्का जाम जैसे आदि नारे लगाए।
वहीं मुंगेर समाहरणालय पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार,न्यायालय और प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जुगाड़ गाड़ी को बंद करने का फरमान जारी कर न्यायालय और प्रशासन ने हजारों परिवार को भूखमरी के कगार पर पहुँचा दिया है।जो जघन्य अपराध है।मजदूरों से रोजी रोटी छिनने के पहले व्यवस्था के स्वयंशम्भूओ को रोटी की व्यवस्था करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समझौतावादी प्रक्रिया अपनाकर जुगाड़ गाड़ी पर लगी रोक को एक नियामक प्रणाली बनाकर परिचालन की विधिसंवत स्वीकृति प्रदान करे,और जमालपुर थाना,संदलपुर ओ.पी सहित विभिन्न थानों में जब्त जुगाड़ गाड़ी के चालक को सौंपे अन्यथा पुरे जिला को ठप्प कर देंगे हम।
दूसरी ओर सभा के प्रधानसचिव मनोज कुमार मधुकर,उपाध्यक्ष विद्याकिशोर, सुरेश यादव,मो.आजम,अमरशक्ति सहित कई मजदूरों ने अपने अधिकार के लिए मुखर होने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के नज़रो में हम गरीब निरिह पशु के समान है,लेकिन हम एकजुट हो,ऐसे तत्वों का सामना करेंगे।
प्रदर्शन के उपरान्त एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
इस आक्रोश प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामनाथ राय, राजकुमार शर्मा,संजय यादव, सुरेन्द्र महतो,सुनील साव, मनोज क्रांति,नीरज यादव,संजय पटवा,त्रिदेव सिंह, रामानंद यादव,सचितानंद मंडल,संजय साहु,मिथुन राज,विकास पासवान,मो.तनवीर,जयकिशोर दास, वीरेंद्र साह, वीरेंद्र मंडल,मलिक महतो,राजीव मंडल,सुनील कुमार,कारेलाल,नारद,फिटीन राम,विजय मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com