Tuesday 21 November 2017

मुंगेर👉मुंगेर पुलिस कप्तान श्री आशिष भारती द्वारा संचालित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क मार्गदर्शन कार्यक्रम होगी आयोजित।

मुंगेर||उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर।मुंगेर पुलिस की खाकी वर्दी अब गरीब परिवार के लाडलो का भविष्य संवारेगी।इस अनुठी सोच को साकार करने का जिम्मा मुंगेर के पुलिस कप्तान आशिष भारती ने उठाया है।आपके लाडले की खोज थाने के दरोगा करेंगे।बिहार सरकार ने मुंगेर पुलिस में दरोगा बहाल करने का निर्णय लिया है।

इसमें ज्यादा से ज्यादा गरीब मेधावी बच्चे सफल हो इस सोच के साथ पुलिस अधीक्षक श्री आशिष भारती सामने आए हैं।तो देर किस बात की है बिना डरे थाने जाइए फॉर्म भरिये,और पुलिस के साथ मिलकर दरोगा बनने का मार्ग जान लीजिए। जिले के सभी थाने में निशुल्क कोचिंग में दाखिला के लिए फॉर्म उपलब्ध है। योग्यता शारीरिक कद काठी एवं आपके सामान्य ज्ञान की परीक्षा लेने के बाद अगर आप सफल हुए तो आपको प्रशिक्षण जिले के अनुभवी इंस्पेक्टर डीएसपी और  खुद एसपी

मुंगेर पुलिस अधीक्षक श्री आशिष भारती के इस पहल से दरोगा अभ्यार्थी भी उत्साहित है।खासकर लड़कियां खुद को दारोगा के जीवन शैली में भी ढालने  लगी है।सरकार के 33% आरक्षण और जिला पुलिस का कोचिंग इन के सपने को उड़ान दे रहा है।खाकी वर्दी को सेवा का एक अवसर माननेवाले एसपी आशिष भारती कहते हैं, कि अगर इस पहल से 100 अभ्यर्थी दरोगा बन जाते हैं,तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी।
देंगे।यकीन मानिए अगर आप इस कोचिंग में 4 माह में प्रशिक्षण ले लेंगे तो आपकी दरोगा बहाली परीक्षा में सफल होने की संभावना 90% से भी ज्यादा हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com