Wednesday, 22 November 2017

मुंगेर/जमालपुर👉मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर सपा ने गरीबो-असहायों के बीच बांटे कम्बल।


मुंगेर||उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से।

मुंगेर।समाजवाद के योद्धा मुलायम सिंह यादव हक़ीक़त में एक ऐसे फिजां का नाम है,जो देश के कई राजनीतिक बदलाव का हिस्सा बन,सही मायने में लोहियावादी होने का प्रमाण दिया,और यही कारण है कि डॉ. लोहिया,जे०पी०,चरण सिंह, कर्पुरी के श्रेणी में खड़ा हो हम युवाओ को प्रेरित कर रहे है,उक्त बातें मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी द्वारा रामदेव सिंह यादव साइंस कॉलेज बड़ी बाजार मुंगेर में आयोजित मुलायम सिंह यादव के 79वां जन्मदिवस समारोह में सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहीं।उन्होंने कहा कि हमे गर्व है,हम नेता जी के नीतियों और सिद्धान्तों से लैश क्षेत्र के किसान-मजदूर,छात्र- नौजवानों के हक और हकूक के लिए संघर्ष कर रहे है,जो अनवरत चलेगा।

इसके पूर्व सपाईयों ने शक्तिपीठ जाकर पूजा अर्चना कर अपने नेता मुलायम सिंह यादव के लंबी जीवन की कामना की।

वहीं पार्टी के उपाध्यक्ष विद्याकिशोर एवं प्रधान महासचिव मबोज कुमार मधुकर मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा नेता जी देश की राजनीति में सदैव संकट मोचन की भूमिका निभाई है और एक राजनीतिक योद्धा का परिचय दिया।

मौके पर पार्टी के जिला सचिव मो.आजम,अमरशक्ति,सुरेन्द्र महतो,प्रवक्ता अशोक भारत आदि ने भी अपने-अपने उद्गार व्यक्त कर पार्टिहित में आंदोलन को सुचारू रूप से चलाने पर बल दिया।

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा सैकड़ो गरीबो-असहायों के बीच कम्बल एवं मिठाइयां का वितरण किया।

मौके पर वरिष्ठ नेता मोहन यादव,रामनाथ रॉय, सुरेन्द्र यादव,सचिव नकुल यादव,मो.जहाँगीर, संजय यादव,मिथलेश कुमार छोटू,सत्यजीत कुमार,मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,सौरव कुमार, त्रिदेव सिंह,नीरज यादव,रूपेश प्रभाकर,शैलेश प्रजापति,सुनील साव, गोपाल वर्मा,बीरेंद्र झा,देवन यादव,गौरव यादव,मंगल प्रभाकर,छड़पन मंडल,हिमांशु यादव,राजकुमार,जितेंद्र यादव,मोहन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

मुंगेर/जमालपुर👉मजदूर विरोधी है,केंद्र सरकार की नीति : भानु प्रताप पाठक।


मुंगेर||उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से।

बैठक के पूर्व संघ के द्वारा रेल इंजन कारखाना जमालपुर के डीपीएस शॉप कर्मी रतन कुमार घोष के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

जमालपुर।पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ शाखा जमालपुर की ओर से स्थानीय अल्बर्ट रोड स्तिथ मद्रासी कॉफी हाउस के परिसर में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया,जबकि संचालन उपाध्यक्ष हरेराम महाराज कर रहे थे।

वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेल मजदूर संघ के वित्त सचिव भानु प्रताप पाठक मौजूद रहे।

केंद्र सरकार द्वारा रेल मजदूरों की मांगों की अनदेखी करने को लेकर बीते हुए दिनों हुई राजधानी दिल्ली के सांसद भवन के समक्ष सफल प्रदर्शन पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भानु प्रताप पाठक ने कहा कि केंद्र की नीति रेल मजदूर विरोधी है।हमारी जायज मांगों की अनदेखी कर केंद्र सरकार ने अपनी तानाशाह होने का परिचय दिया है।

उन्होंने कहा कि हमारी 21 सूत्री मांगों को प्रदर्शन के साथ रखने का काम किया गया।इसमें मुख्य रूप से समान काम के लिए समान वेतन,ठेका प्रथा समाप्त करने,कर्मचारियों को चिकित्सा, स्वरोजगार, पेंसन सहित अन्य सुविधाएं दिए जाने,नीति आयोग में कर्मचारियों व किसान प्रतिनिधियों की नीति निर्धारण की जाए।

आगे उन्होंने कहा कि श्रम सुधार कानून के नाम पर कर्मचारियों के वैधानिक अधिकारों का हनन पर अविलम्ब रोक लगाने सहित तमाम मुद्दे शामिल है।अगर केंद्र सरकार संघ की इन मांगों काम नही करती है तो फिर संघ के द्वारा आंदोलन की धार को तेज किया जाएगा।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए संघ के उपाध्यक्ष हरेराम महाराज के कहा कि सरकार गरीबो की शोषण कर रही है।जिसे हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे।केंद्र सरकार अमीर और उद्योगपतियों को विशेष लाभ पहुँचा रही है।

बैठक में मुख्य रूप से संघ के सचिव कृष्णा प्रसाद,संगठन सचिव कौशल कुमार, अरविंद कुमार, अनिमेष कुमार, राजू,महेश आदि ने भी अपने विचार रखे।

मुंगेर/जमालपुर👉अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन।

मुंगेर||उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।बुधवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् जमालपुर नगर इकाई के पुनर्गठन को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक अभिषेक कु० बमबम एंव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निलेन्दू यादव उपस्थित थे।वहीं संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद कर रहे थे।बैठक में सर्वसम्मति से शंकर सिंह को नगर अध्यक्ष,नगर उपाध्यक्ष सुजीत कुमार,आकाश कुमार नगर मंत्री अमन कु० गुप्ता,सहनगर मंत्री विशाल,सुभाष,राजा,सुनील,साहिल रंजन,नगर कोषाध्यक्ष शिवम् मसकरा,नगर खेल प्रमुख राकेश कुमार,एसडीएफ प्रमुख मयंक शर्मा,नगर कार्यकारिणी रंजन कुमार,विकास कुमार,आनंद विशाल सिंघम,रवि कुमार,अभिजीत मिश्रा,दीपक कुमार,सिध्दांत कुमार,विशाल कुमार,अमित कुमार,नवदीप कुमार,गोविंद कुमार,सागर कुमार,धुर्व कुमार आदि।

Tuesday, 21 November 2017

मुंगेर👉मुंगेर पुलिस कप्तान श्री आशिष भारती द्वारा संचालित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क मार्गदर्शन कार्यक्रम होगी आयोजित।

मुंगेर||उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर।मुंगेर पुलिस की खाकी वर्दी अब गरीब परिवार के लाडलो का भविष्य संवारेगी।इस अनुठी सोच को साकार करने का जिम्मा मुंगेर के पुलिस कप्तान आशिष भारती ने उठाया है।आपके लाडले की खोज थाने के दरोगा करेंगे।बिहार सरकार ने मुंगेर पुलिस में दरोगा बहाल करने का निर्णय लिया है।

इसमें ज्यादा से ज्यादा गरीब मेधावी बच्चे सफल हो इस सोच के साथ पुलिस अधीक्षक श्री आशिष भारती सामने आए हैं।तो देर किस बात की है बिना डरे थाने जाइए फॉर्म भरिये,और पुलिस के साथ मिलकर दरोगा बनने का मार्ग जान लीजिए। जिले के सभी थाने में निशुल्क कोचिंग में दाखिला के लिए फॉर्म उपलब्ध है। योग्यता शारीरिक कद काठी एवं आपके सामान्य ज्ञान की परीक्षा लेने के बाद अगर आप सफल हुए तो आपको प्रशिक्षण जिले के अनुभवी इंस्पेक्टर डीएसपी और  खुद एसपी

मुंगेर पुलिस अधीक्षक श्री आशिष भारती के इस पहल से दरोगा अभ्यार्थी भी उत्साहित है।खासकर लड़कियां खुद को दारोगा के जीवन शैली में भी ढालने  लगी है।सरकार के 33% आरक्षण और जिला पुलिस का कोचिंग इन के सपने को उड़ान दे रहा है।खाकी वर्दी को सेवा का एक अवसर माननेवाले एसपी आशिष भारती कहते हैं, कि अगर इस पहल से 100 अभ्यर्थी दरोगा बन जाते हैं,तो यह हमारे लिए गर्व की बात होगी।
देंगे।यकीन मानिए अगर आप इस कोचिंग में 4 माह में प्रशिक्षण ले लेंगे तो आपकी दरोगा बहाली परीक्षा में सफल होने की संभावना 90% से भी ज्यादा हो सकती है।

Monday, 20 November 2017

निर्विरोध चुने गए मंत्री, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष




मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।। बिहार पुलिस एसोसिएशन बीएमपी 9 शाखा के अंतर्गत पांच पदों के लिए रविवार को चुनाव सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष व संयुक्त मंत्री पद के लिए चुनाव कराए गए। चुनाव में तीन पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। उपाध्यक्ष पद पर निर्मल सिंह, मंत्री पद पर दीनानाथ राम व कोषाध्यक्ष पद पर लालदेव दास निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष पद के लिए उमाशंकर सिंह व विकास यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। वहीं, संयुक्त मंत्री पद के लिए इम्तेयाज करीम खान व देव नारायण सदा आमने-सामने थे। चुनाव अधिकारी के रूप में रेल पुलिस जमालपुर शाखा के पदाधिकारी मौजूद थे। रेल पुलिस जमालपुर शाखा के अध्यक्ष कृपा सागर, मंत्री महेश्वर पासवान, संयुक्त मंत्री काशी महतो झा, कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव व कार्यकारी सदस्य जितेंद्र कुमार निराला की देखरेख में चनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। चुनाव समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने मतों की गिनती की।

पुल संख्या 213 के नीचे जलजमाव की समस्या पर एडीआरएम को सौंपा ज्ञापन




मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर जमालपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर स्थित पुल संख्या 213 के नीचे व आसपास जलजमाव की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की एक शिष्टमंडल ने रविवार को एडीआरएम के आगमन के बाद स्टेशन अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के मंडल प्रबंधक को इस संबंध में उचित कदम उठाने की मां करते हुए ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि जमालपुर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर वाई लेग के निर्माण के बाद वहां ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि नगर परिषद के पूर्वी जमालपुर क्षेत्र के छह वार्डों के घरों के पानी का निकास बंद हो गया है। इस भारी जलजमाव की वजह से इसके आसपास के इलाकों में नल से निकलने वाला पानी भी दूषित हो चुका है। जलजमाव व दूषित पेयजल की वजह से इलाकों में गंभीर बिमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। यहां के घरों में शुद्ध पेयजल की घोर समस्या पैदा हो चुकी है। शुद्ध पेयजल को लेकर हाहाकार की स्थिति को देखते हुए कुछ घरों के लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं। समय रहते यदि इस समस्या का निदान नहीं निकाला गया तो दूषित पेयजल की वजह से इन इलाकों में महामारी का रूप ले सकती है। ग्रामीणों की मांगों के समर्थन में शिष्टमंडल के साथ स्टेशन अधीक्षक के समक्ष पहुंचे जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन सिंह व जदयू नेता गोपाल मंडल ने कहा कि पुल संख्या 213 के समीप रेलवे की पर्याप्त जमीन है। पुल से सटे रेल पटरी के समानांतर बड़े नाले का निर्माण कर इस समस्या को दूर किया जा सकता है। यदि रेलवे नाला का निर्माण कराने में असमर्थ है, तो एनओसी देकर रेलवे की उक्त जमीन पर नाले के निर्माण की अनुमति प्रदान करे। ग्रामीणों की मांगपत्र पर स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में पहले भी आवेदन दिया जा चुका है। एडीआरएम व अन्य संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा कर इस समस्या को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। मौके पर प्रभात कुमार सिन्हा, भरत भूषण, धीरज कुमार, विजय कुमार चैधरी, प्रकाश, निरंजन कुमार, पंकज कुमार, महादेव ठाकुर, उमेश ठाकुर, नीरज कुमार, रितेश कुमार, शौर्य कुमार, अनिल चैरसिया, शंकर ठाकुर, मुन्ना, शिवनारायण प्रसाद मौजूद थे।

Sunday, 19 November 2017

डॉ सत्येन्द्र अरूण को मिला अशर्फी झा स्मृति सम्मान



सृजन साहित्य मुंगेर के तत्वावधान में स्व. अशर्फी झा स्मृति सम्मान सह सद्य: प्रकाशित डॉ मृदुला झा का साहित्य संसार पर समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस पुस्तक का संपादन जाने माने साहित्यकार डॉ शिववंश पांडेय ने किया है। जिसमें डॉ मृदुला झा के साहित्य के विविध आयामों को देश के प्रख्यात साहित्यकारों ने रेखांकित किया है। समारोह के मुख्यअतिथि सूचनाजन संपर्क के संयुक्त निदेशक कमलाकांत उपाध्याय ने सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ सत्येन्द्र अरूण को सम्मानित किया। श्री उपाध्याय ने कहा कि डॉ सत्येन्द्र अरूण काफी चर्चित रचनाकार हैं। उनके व्यंग्य में धार है। वहीं सम्मान के लिए डॉ सत्येन्द्र अरूण ने आभार व्यक्त किया। साथ ही मृदुला झा के साहित्यक लेखन के विविध आयामों को विस्तार से रेखांकित किया। वे 10 सितम्बर के समारोह में अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाये थे।सम्मान समारोह के बाद सद्य: प्रकाशित पुस्तक पर वक्ताओं ने विचार रखे। विचार गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन ने किया। विचार व्यक्त करते हुए अनिरूद्ध सिन्हा ने कहा कि प्रस्तुत पुस्तक में साहित्य के विभिन्न स्वरूपों की चर्चा की गयी।उन्होंने डॉ मृदुला झा के लेखन का सकारात्मक पक्ष की चर्चा की। वहीं बीआरएमकालेज की पूर्व प्राध्यापिका प्रो. शिवरानी ने लेखन के नारी विर्मश की चर्चा की और उसे महत्वपूर्ण बताया। जबकि प्रो. शब्बीर हसन ने उनके साहित्य को मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक सरोकारों से लैश बताया। प्रो. अवध किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ मृदुला झा का साहित्यिक अवदान काफी महत्वपूर्ण है। विजय गुप्त ने कहा कि इस मंच द्वारा रचनाशील लोगों का सम्मान महत्वपूर्ण है। विजेता मुद्गलपुरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पुस्तक के संपादन, सामग्री को सुंदर बताया।। अधिवक्ता यदुनंदन झा द्विज ने कहा कि पुस्तक में डॉ मृदुला झा के साहित्य और उनके व्यक्तित्व को काफी सुंदर ढंग से पेश किया गया है। इस मौके पर गुरूदयाल त्रिविक्रम ने भी अपने विचार रखे। समारोह में नरेश चंद राय, प्रेम गुंजन, सुदेश थापा, श्री मती यमुना थापा, सज्जन कुमार गर्ग, दयमंती कुमारी, शिप्रा सोनी सहित अनेक लोगों ने भागीदारी निभायी!

खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को दिलाया शपथ






मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंदरूख पूर्वी पंचायत के गांधी टोला के वार्ड संख्या 15 में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक प्रभाकर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त रामेश्वर पांडे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीमारी से बचना है तो शौचालय का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। खुले में शौच के लिए जाने से रोगाणु पैदा होते हैं, जो विभिन्न माध्यमों से मानव शरीर में प्रवेश कर उसे बिमार बनाता है। उप विकास आयुक्त ने विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्थानीय गामीणों को शपथ दिलाया कि हर घर में शौचालय बनाएंगे और कभी खुले में शौच ना करेंगे। इंद्रपुरी पंचायत की मुखिया श्रीमती हेमलता देवी ने वार्ड नंबर 7 को खुले में शौच मुक्त करने की घोषणा की। उप विकास आयुक्त को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इंद्ररूख पूर्वी पंचायत को खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव मुनीलाल मंडल ने ग्रामीणों को नारा देते हुए कहा कि संकल्प हमारा इंद्रपुरी पंचायत हो खुले में शौच मुक्त हमारा। इस दौरान कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खुले में शौच करने से इससे फैलने वाली बिमारियों व इससे जुड़ी जानकारी दी। मौके पर सरपंच सुमन कुमार, उप मुखिया राजकिशोर मंडल, वार्ड सदस्य मनोज कुमार, दिनेश दास, पिंकी देवी, विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य व पंच सदस्य मौजूद थे।

भाजयुमो जमालपुर नगर इकाई का किया गया गठन






मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।। भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक आवश्यक बैठक रविवार को बारोवाड़ी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान परिसर में हुई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्योति कुमार शैनी ने अध्यक्षता की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने जमालपुर नगर इकाई की घोषणा की। नंदभानू कुमार को महामंत्री, अंजली कुमारी, अनिकेत कुमार ,अधिराज कुमार ,संजय कुमार एवं अविनाश कुमार को उपाध्यक्ष,  आकाश बाबा एवं गोविंद कुमार को नगर मंत्री, मनोरंजन कुमार को नगर प्रवक्ता व संच्चु कुमार को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता एवं िवशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शमी सचिन सिंह, भाजपा जिला प्रभारी रंजीत कुमार यादव, दिलीप कुमार आजाद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी दीपक यादव व भाजपा जमालपुर नगर अध्यक्ष प्रहलाद घोष थे। बैठक में भाजयुमो की आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा हुई। बुथ स्तर पर कमल क्लब व मंडल कार्यसमिति के गठन पर जोर दिया गया। अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता ने कहा कि मिशन 2019 के तहत नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। उज्जवला योजना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत मुफ्त बिजली, जनधन योजना, मुद्रा बैंक के माध्यम से उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराने जैसी केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों को सहयता पहुंचाई जा रही है। इसका लाभ आगामी चुनाव में अवश्य मिलेगा। मौके पर दीक्षा प्रियंका, हेमंत कुमार विक्की, राजेश सिंह, रवि भूषण गुप्ता, अनिमेष आनंद, चंदन राय, अमन कुमार गंगा, श्याम कुमार यादव, रंजीत कुमार, प्रणव कुमार, शरद कुमार मौजूद थे।

चंद्रदीप सिंह बने पेंशनर समाज के सभापति



मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।। बिहार पेंशनर समाज की जमालपुर शाखा की सत्र 2018-22 के लिए कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। पर्यवेक्षक हृदय नारायण सिंह की देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराया गया। इस दौरान कार्यकारिणी के लिए 15 सदस्यों का चयन किया गया। चंद्रदीप सिंह को सभापति, सुरेंद्र बिहारी वर्मा व बिपिन कुमार श्रीवास्तव को उपसभापति, नरेश चंद्र यादव को सचिव, गोपाल कृष्ण पंजियारा व कन्हाई लाल को संयुक्त सचिव तथा गणेश मंडल को कोषाध्यक्ष चुना गया। धीरेंद्र प्रसाद, कैलाश प्रसाद यादव, सोने लाल पासवान, विष्णुदेव मंडल, राजेंद्र साह, सुरेंद्र नाथ मंडल, रामचंद्र मंडल व रविंद्र प्रसाद सदस्य बनाए गए।

एडीआरएम ने स्टेशन व डीएमयू शेड का किया निरीक्षण




मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।। मालदा डिवीजन के एडीआरएम विजय कुमार साहु रविवार को मालदा-जमालपुर एक्सप्रेस में लगे विशेष कोच में जमालपुर पहुंचे। जमालपुर पहुंचने के बाद एडीआरएम ने आदर्श स्टेशन जमालपुर व मुंगेर स्टेशन का निरीक्षण किया। एडीआरएम डीजल शेड के समीप रेलवे द्वारा डीएमयू ट्रेनों के रखरखाव के लिए बनाए जा रहे डीएमयू शेड के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। जमालपुर स्टेशन पर उतरकर जमालपुर स्टेशन का आंशिक रूप से जायजा लेने के बाद स्थानीय रेल अधिकारियों के साथ वे सड़क मार्ग से मुंगेर स्टेशन के लिए रवाना हो गए। स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने जमालपुर स्टेशन पर एडीआरएम को रिसीव कर स्टेशन प्लेटफार्म होते हुए बाहर पोटिको में लगे वाहन तक पहुंचाया। जहां से वे मुंगेर के लिए निकल गए। मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान एडीआरएम ने बताया कि रेल महाप्रबंधक के कार्यक्रम के मद्देनजर उनके आगमन से पूर्व ही डीजल शेड के निकट बन रहे डीएमयू शेड का निर्माण कार्य को पूरा कराना लक्ष्य है। निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति का जायजा लेते हुए इससे जुड़ी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करते हुए कार्य को अंतिम रूप दिलाना उनका लक्ष्य है।

तीन चरणों में शिविर लगाकर मातियाबिंद रोगियों का होगा लेंस प्रत्यारोपण




मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।। मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति के तत्वाधान में की एक विशेष बैठक वलीपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति के संयुक्त सचिव इंद्रदेव दास ने कहा कि मोतियाबिंद रोगियों के लिए मुंगेर में दो चरणों में व जमालपुर में एक चरण में शिविर लगाकर लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। प्रथम चरण में आगामी 6-7 दिसंबर तक एवं दूसरे चरण में वर्ष 2018 के आरंभ में 6-7 जनवरी को मुंगेर सदर प्रखंड के चोरम्बा में स्थित मुंगेर चक्षुदान यज्ञ समिति द्वारा संचालित अस्पताल में मोतियाबिंद के रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। वहीं, 6-7 फरवरी तक जमालपुर में चलने वाले आखिरी चरण में करीब 100 से अधिक मोतियाबिंद रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण करने का लक्ष्य है। इसके लिए मोतियाबिंद रोगियों के पंजीयन के लिए मुंगेर के बेकापुर चैक, चुरम्बा में व जमालपुर में धर्मशाला रोड स्थित समिति के कार्यालय में व्यवस्था की जाएगी। इन तीन चरणों में लगने वाली शिविरों में करीब 500 से अधिक नेत्र रोगियों के आंख का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया जाना है। उन्होंने आगे कहा कि 6 जनवरी 1956 में मुंबई के स्वामी स्वर्गीय रामानंद शास्त्री द्वारा समिति की स्थापना की गई थी। तब से आज तक प्रत्येक वर्ष 6 जनवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर अनिवार्य रूप से लगाकर नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया जाता है। वही बैठक में कोषाध्यक्ष रंजीत केसरी कार्यसमिति सदस्य मो मोकीम व मनोज सिन्हा ने कहा कि पहले मेनुअल ऑपरेशन कर मोतियाबिंद का इलाज किया जाता था। वर्ष 2011 से लेंस प्रत्यारोपण कर मोतियाबिंद का इलाज किया जाता है। बैठक में मो शमशाद, राजेश, दिलीप कुमार मौजूद थे।

राष्ट्रीय हिंदू महासंघ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने गंगा



मुंगेर ।। उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट ।। राष्ट्रीय हिंदू महासंघ युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष अमन कुमार गंगा को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय हिंदू महासंघ युवा मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी देते अमन कुमार गंगा ने कहा कि मुंगेर जिला में हिन्दुओं की आवाज दबाने का जो प्रयास किया जा रहा है, उसे नाकाम बनाने के लिए राष्ट्रीय हिंदू महासंघ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित कुमार के द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रीय हिंदू महासंघ हिन्दू राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। गौ सेवा एवं संवर्धन हमारा संकल्प ळै। राष्ट्र की एकता, अखण्डता व अस्मिता की रक्षा सर्वस्व समर्पण ही हमारा उद्देश्य है। मुंगेर जिला में हिन्दुत्व की भावना को आहत करने के उद्देष्य से किसी खास समुदाय के लोगों के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। कभी हिन्दुओं के पर्व पर हिन्दू समुदाय के लोगों पर हमला किया जाना, हमारे देवी-देवताओं पर पत्थर चलाना, उक्त समुदाय के लोगों के द्वारा एक साजिश के तहत देश के प्रधानमंत्री व एक राज्य के हिन्दू मुख्यमंत्री के लिए गाली व अभद्र टिप्पणी का प्रयोग किया जाना, पीएम व सीएम को गाली देने वाले व्यक्ति के बचाव में उस समुदाय के लोगों के द्वारा हिन्दु कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जाना इनके गलत मंसूबों का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए लगता है कि बिहार के इस आर्थिक रूप से पिछड़े जिले में हिन्दु जाति के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हिन्दुओं के दिल से डर को दूर भगाने में राष्ट्रीय हिंदू महासंघ युवा मोर्चा हर संभव प्रयास करेगा।

Friday, 17 November 2017

मुंगेर👉स्व: आनंदी प्रसाद शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।

मुंगेर||उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
मुंगेर।विधिज्ञ संघ के प्रांगण में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित अधिवक्ता स्व: आनंदी प्रसाद शर्मा वरीय अधिवक्ता के प्रथम पुण्यतिथि (14नवम्बर2017) के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सिन्हा के द्वारा उनके चित्र का अनावरण करते हुए कहा कि अधिवक्ता स्व आनंदी प्रसाद जी हमारे अभिवावक थे,उन्होंने न्यायालय की गरिमा को न्याय के साथ लेकर चलने की शिक्षा दी।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि स्व आनंदी प्रसाद शर्मा मुंगेर वकील संघ में वरियतम अधिवक्ता थे।उनको 61 वर्षो का विधि का अनुभव हमारे बीच छोड़ गए है।उन्होंने बताया कि उनका जन्म 1जून1928 को हुआ था।जबकि उनकी मृत्यु पिछले साल14नवम्बर2016 को हो गया था।

मौके पर स्व आनंदी प्रसाद शर्मा के तैलचित्र पर न्यायाधीश सहित समस्त अधिवक्ता गण,वकालत संघ के कर्मचारी तथा उनके पुत्र पंकज,चंदन,पुत्री मीता कुमारी,अधिवक्ता उषा कुमारी,आशा कुमारी,नीता कुमारी,रीता कुमारी सहित अन्य लोगो ने पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि द।

Tuesday, 14 November 2017

धरहरा में रेल हादसे को निमंत्रण दे रहा जर्जर रेल पुल






मुंगेर/धरहरा ।।  उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट । जमालपुर-धरहरा रेल खण्ड पर ब्रिटिस कालीन जामने में ही बने जर्जर हो चुके रेलपुल पर ही रेल गाङियां दौङ रही है। इससे होगर गुजरने वाली 40 ट्रेनों के दबाव से कभी भी काई बङा हादसा हो सकती है। सैकङों रेल यात्रियों की जाने जा सकती है। साथ ही रेलवे को अरबों रूपये का नुक्सान हो सकता है। विगत 12 अक्टूबर को भी धरहरा-दशरथपुर रेलखण्ड का 50 नं0 पुल का गाईडवाल ढह गया था। जिसके कारण रेल महकमें में हलचल मच गई थी। आनन-फानन में अप व डाउन के ट्रेनों को सस्पेन्ड कर दिया गया। कङी मसक्कत के बाद सिनीयर सेक्सन इंजीनियर एके सरकार के पर्यवेक्षण के बाद 20 किलोमीटर का कौउसन देकर परिचालन शुरू कराया गया। इसके बाद रेलवे ने सिर्फ बोल्डर और बालू की बोरियों को छतिग्रस्त सुरक्षा दीवार के पास गिराकर मरम्मती की खानापूर्ती का काम किया है। अभी भी इस पुल से गाङियों को धीमी कराकर चलाया जाता है। विगत 23 अक्टूबर को अदलपुर हाल्ट स्थित खरतरनाक स्थिति वाला छतिग्रस्त पुल सं0 45  पर भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से चार छठिव्रति महिलाओं की मौत हुई थी। इस घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे रेलवे के आलाधिकारी टीआई दिलीप कुमार ने भी छातिग्रस्त पुलों का जायजा लेकर इंजीनियरिंग विभाग को अवगत कराया था। स्थानीय ग्रामीण रेलयात्री अमरजीत कुमार, मुन्ना कुमार, अमारी पंचायत के मुखिया रतनेश कुमार, सिकंदर यादव सहित दर्जनों लोगों ने अधिकारियों को खतरनाक स्थिति और छतिग्रस्त हो चुके पुल का जीर्नोधार कराने की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना था कि अपने फसल की देखभाल करने के लिए रेल पटरी क्रास कर के जाने वाले किसान इस खतरनाक पुल के कारण ट्रेन की चपेट में आ सकते है। वर्ष 2009 में भी दशरथपुर लेवल क्रासिंग गेट सं0 18 के पुल में भी बारिश के समय पहाङ से निकले तेज बहाव में छतिग्रस्त हुआ था। एक स्थानीय दुकानदार के बच्ची की भी मौत इसी पुल में हुई थी। घटना के बाद पुल भी छतिग्रस्त हुआ था। घटना के बाद हरकत में आई रेलवे ने जैसे-तैसे मरम्मती कार्य कर अपने कार्य की ईतिश्री कर ली । दशरथपुर-धरहरा रेलखण्ड पर  ब्रिटिश कालीन आधे दर्जन पुल की स्थिति जर्जर है। कई पुलों में बरसात का पानी तो कई में गाद भरे हुए है। इस रेलखण्ड पर हीन पुलों पर से होकर 40 ट्रेनांं की रोजाना आवाजाही होती है। सही ढंग से पुलों की मरम्मती नहीं होने से रेलखण्ड पर भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। कभी भी कोई बङा रेल हादसा हो सकता है। वहीं इस सम्बंध में पुछेजाने पर पुलों की मरम्मती करने वाले रेल अधिकारी एईएन हेमंत कुमार ने कहा कि छतिग्रस्त पुल सं0 50 को बनाया जा चुका है। साथ ही उसमें मजबूती दी जा रही है। अब कोई पुल छतिग्रस्त नहीं है। उन्होंने कहा कि पुल में पानी के तेज बहाव आ जाने के बाद मिट्ठी की कटाई से यह स्थिति उत्पन्न होती है। मेन्टनेन्स कार्य लगातार किया जा रहा है। नये पुल  बनाने की जिम्मेवारी रेलवे बोर्ड की है।

प्रेमी के धोखे में प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर दी जान




मुंगेर।
रेल जिला जमालपुर के दौलतपुर कॉलोनी के पास प्रेमी के धोखे में प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर दी जान।

 

नेहरू जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर मनाया बाल दिवस



बौंसी/बांका ।। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में नेहरू युवा मेन्टर यूथ क्लब अध्यक्ष मदन मेहरा की अध्यक्षता में एंजेल कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर बौंसी में नेहरू जी की जयंती के अवसर पर सेंटर के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा नेहरू जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर बाल दिवस मनाया गया, साथ ही नेहरू युवा केन्द्र का स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर मदन मेहरा जी ने चाचा नेहरु के जीवन पर प्रकाश डाला और बच्चों को कहा कि चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलें और अपने कर्तव्य का पालन करें। साथ ही ए सी ई सी के निदेशक चंदन जी ने चाचा नेहरु के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच चाचा नेहरु के जीवनी के बारे में मार्गदर्शन दिए। इसके अलावा सेंटर के छात्र एवं छात्राओं ने चाचा नेहरु के जीवन के बारे में मुख्य मुख्य बातें कही। इस अवसर पर सोनम,सोनाली,नूतन,दरफ़शाँ निगार,समा अफरोज, आनंद राज,चंदन,विकास,राजकिशोर,रोहित,अमन,अमरकांत,योगेश,विकास मंडल,अजीत,कालू कुमार, के साथ दर्जनों छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे। अन्त मे सभी छात्र एवं छात्राओं के बीच चाॅकलेट भी वितरण किया गया।

हमलावरों के खिलाफ पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान



मुंगेर ।। प्रधान सम्पादक महेंद्र झा एवं उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की साझा रिपोर्ट ।। 11 नवम्बर को मुंगेर जिला के धरहरा प्रखंड अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार लालमोहन महाराज को दूसरी बार जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना पर वल्र्ड जर्नलिस्ट क्लब ने घोर निंदा की है। डब्लूजेसी के बैनर तले मंगलवार को छोटी केशोपुर में एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए पीड़ित पत्रकार लालमोहन महाराज ने पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से आपराधिक प्रवृतियों वाले व असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार पत्रकारों को निशाना बनाए जाने की घटना के विरोध में हमें एकसाथ खड़े होकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना होगा। यदि अब भी पत्रकारों में एकता नहीं आएगी, तो हमलावरों का मनोबल बढ़ जाएगा।
वहीं जिला पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए पवन कुमार चैधरी ने कहा कि पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाए ताकि पत्रकार निर्भय होकर पत्रकारिता कर सके। विगत 17 अगस्त को धरहरा प्रखंड के सारोबाग पंचायत कार्यालय पर दलित उप-मुखिया पति नीरू निरंजन राम पर दरियापुर विक्रमपुर निवासी चंद्रचूड़ साक्षी द्वारा गोली चलाए जाने की खबर के प्रकाशन से बौखलाकर पत्रकार लालमाहन महाराज को जान से मारने की धमकी दिया जाना चिंता का विषय है। अपराधिक मानसिकता वाले चंद्रचूड़ साक्षी कई बार पत्रकारों को धमकी दे चुके हैं। साक्षी खुद को जिला पुलिस का मुखबिर होने का दम भरने के साथ-साथ खुद को नक्सलियों का सहयोगी भी बताते हैं। पुलिस और नक्सलियों दोनों का सह पाकर ही साक्षी धरहरा में इस तरह के आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं। और उसका विरोध करने वाले कमजोर लोगों को स्थानीय पुलिस की मदद से झूठे मुकदमें में फंसा देते हैं।
मौके पर मौजूद राजकुमार निराला राजीव कुमार ने कहा कि स्थानीय पुलिस अपनी उपलब्धियां बढ़ाने के लिए थाना में आए फरियादियों की अपील दर्ज करने के वजाय उन्हें डरा-धमका कर वापस लौटा देते हैं। केस कम दर्ज करने की रिकार्ड बनाकर तमगा हासिल करने वाले पदाधिकारियों पर जिला पुलिस कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते। पुलिस यदि सही दिशा में काम करे तो पत्रकारों को डरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाएंगे - एसपी





मुंगेर/धरहरा ।।  उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।।  बाल दिवस के मौके पर एसपी आशीष भारती धरहरा प्रखंड के नकसल प्रभावित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सखौल में पहुंचकर स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग व पठन-पाठन की सामग्री वितरित किया। एसपी ने नौनिहालों के साथ उत्साहपूर्वक बाल दिवस समारोह मनाते हुए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किए। एसपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नन्हे बच्चों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों व मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा शराबबंदी कानून, बाल-विवाह व दहेज प्रथा पर रोक लगाने वाले कानून से समाज लाभान्वित हो रहा है। ये ऐतिहासिक कदम देश के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इन कानून की मदद से बिहार आज देश का रोल माॅडल साबित हुआ है। पहले घर के पुरूष शराब पीकर घर आते थे और पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर पूरे परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रखा था। मगर शराबबंदी कानून आने के बाद आज वही पुरूष जब आने हाथों में सब्जियों से भरा थैला व बच्चों के पठन-पाठन की सामग्री लेकर घर वापस आने लगे, तो उस घर में खुशहाली फिर से लौट आई हैं। बाल विवाह पर सख्ती से रोक लगने पर शादी के बाद महिलाओं होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आई है। सामाजिक विकास के लिए दहेज प्रथा का विरोध बहुत जरूरी था। दहेज ना लेने और ना दहेज देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दहेज की आग में हमारे समाज की बहु-बेटियों की बलि चढ़ चुकी है, जिसे इस संकल्प के साथ हम रोक सकते हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी आशीष भारती ने कहा कि ग्रामीणों को नक्सलियों के बहकावे में आने से बचाने के लिए वे उन्हें और उनके बच्चों को हर तरह की सहायता देने के लिए संकल्पित हैं। उनका उद्देष्य नक्सली गतिविधियों पर विराम लगाना है। इस मौके पर एएसपी अभियान राणा नवीन, धरहरा थानाध्यक्ष दुबे देवगुरू, लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष नवनीश कुमार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया योगेंद्र कोड़ा, सरपंच जालेश्वर कोड़ा, महगामा के मुखिया अजय साह, बंगलवा के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद मांझी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिदयाल के अलावे दिनेश कोड़ा, मनोज साह, सतीश चंद्र यादव, अजय कुमार चंद्रवंशी मौजूद थे।

Monday, 13 November 2017

रेल सह सड़क पुल पर मालगाड़ियों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए करेंगे ठप्प - केशरी




राष्ट्रीय परियोजना में शामिल मुंगेर - खगड़िया रेल सह सड़क पुल से अब तक गायब सड़क पुल को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मोटरसाइकिल एवं अन्य छोटी गाड़ियों के परिचालन हेतु एप्रोच सड़क बनाने तथा रेल पुल पर घोषित सभी एवं अन्य आवश्यक रेलगाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित कराने के लिए जनाधिकार मोर्चा अनिश्चित काल तक मालगाड़ियों का चलना रोक देगा।
जनाधिकार मोर्चा की महत्त्वपूर्ण बैठक में मुंगेर में रेलवे रैक प्वाइंट स्थापित कराने तथा सफियाबाद में सभी ट्रेनों के ठहराव के लिए भी आंदोलन का भी संकल्प लिया गया।

Sunday, 12 November 2017

ओमकार वृक्ष की सुरक्षा के लिए घेराबंदी शुरू




मुंगेर || सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की साझा रिपोर्ट || सदर प्रखंड क्षेत्र के सीताकुंड डीह स्थित सदकर्माश्रम में ओमकार वृक्ष की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्रम की ओर से कदम उठाया गया है। आश्रम में ओम की साधना के साथ-साथ आश्रम की संचालन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ओमकार बाबा के नेतृत्व में वृक्ष की घेराबंदी का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। घेराबंदी सह सुरक्षा कार्य के पहले चरण में ओमकार वृक्ष के चारों ओर ईंट की घेराबंदी कर चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है। इसके दूसरे चरण में स्टील फ्रेम से पवित्र पेड़ की घेराबंदी कर उसे सुरक्षित कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए ओमकार बाबा ने कहा कि इस आश्रम में दूर-दराज के इलाकों से श्रद्धालु आते हैं। ओमकार वृक्ष की कृपा से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हुई है। इतनी शक्तिशाली वृक्ष की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन की तरफ से अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए थे। कई असामाजिक तत्वों के द्वारा पेड़ को काटने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे। लोगों की आस्था का प्रतिक बन चुके ओमकार वृक्ष को सुरक्षित बनाने के लिए आश्रम को ही आगे कदम बढ़ाना पड़ा।

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव बने योग एसोसिएशन ओफ बिहार के मुख्य संरक्षक





रविवार को योग एसोशिएसन बिहार के तत्वावधान मे एक बैठक आयोजित की गई. ये बैठक एसोशिएसन के तत्कालीन मुख्य संरक्षक सुनील विश्वकर्मा जी के निवास स्थान फुलका जमालपुर, मुंगेर (बिहार) मे आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता निशांत कुमार एसोशिएसन के (महासचिव) सह राष्ट्रीय सदस्य ने की तथा इस बैठक मे बिहार के अन्य जिला के जिला सचिव एवं सदस्य ने भाग लिया| साथ ही सर्वसहमति से एक संरक्षक एवं सलाहकार समिति का गठन किया गया. योग एसोशिएसन बिहार के अंतर्गत एक युवा ब्रिगेड की समिति का भी गठन किया गया जिसमे युवा लड़के या लड़कियो को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा ओर साथ मे प्रमाण – पत्र भी दिया जाएगा ओर किसी भी कार्यक्रम मे उन युवा ब्रिगेड का महत्वपूर्ण योगदान होगा. योग के साथ-साथ उन युवाओ को भारतीय संस्कृति एवं स्वस्थ जीवन जीने की कलाओ से भी अवगत कराया जाएगा. इस कार्य की ज़िम्मेदारी संयोजक मृगांग राज को दी गई. इस बैठक मे राज्य कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया.
·         मुख्य संरक्षक – श्री रामकृपाल यादव (पटना) माननीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री , भारत सरकार  
·         मुख्य सलाहकार – श्री शिव शंकर चौधरी (पटना) प्रबंध निदेशक , बिहार वन विकास प्रमंडल कार्पोरेशन लिमिटेड  
·         सभापति – श्री कृष्ण कुमार ऋषि (पूर्णिया) माननीय कला, संस्कृति एवं युवा विभाग (खेल मंत्री) , बिहार सरकार
·         अध्यक्ष – श्री सुनील विश्वकर्मा (मुंगेर)
·         कार्यकारिणी अध्यक्ष – श्री धीरज सिंह चौहान (पटना)
·         उपाध्यक्ष – श्री निर्मल कुमार परिमार (भागलपुर)
·         महासचिव – निशांत कुमार (मुंगेर)
·         कोषाध्यक्ष – श्री प्रमोद कुमार शर्मा (मुंगेर)
·         कार्यक्रम सचिव – पवन कुमार चौधरी (मुंगेर)
·         संयोजक मृगांग राज (मुंगेर)
·         तकनीकी निदेशक – श्री सुदर्शन प्रसाद सिंह (मुंगेर)
प्रदेश स्तरीय सदस्य –
रामविलाश कुमार (जमुई), देवेंद्र कुमार (नवादा), राजाराम कुमार (बेगूसराय), सुनील कुमार (खगड़िया), नवल किशोर (रोहतास), मानतोष कुमार (पटना), संजय केशरी (गया), जय भट्टाचार्य (कटिहार), उमेश प्रसाद (मुजफ्फरपुर), कृष्ण कुमार (मुजफ्फरपुर), अरविंद कुमार निषाद (मुंगेर)।
संरक्षक समिति –
·         श्रीमति वीणा देवी (माननीया सांसद) मुंगेर लोकसभा क्षेत्र (मुंगेर)
·         डॉ ओम प्रकाश प्रियंवद (पूर्व प्रधानाचार्य सह वरिष्ठ पत्रकार), मुंगेर
·         श्री शंभू कुमार यादव (पूर्व आर्मी), मुंगेर