मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश।
जमालपुर।प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत जमालपुर की एक सभा स्थानीय मोहनपुर मे सत्यबती सेवा सदन के हॉल में संपन्न हुईं । सभा मे काफी संख्या मे वैश्य समाज के लोग उपस्थित हुए ।सभा में लोगों ने सामाजिक सदभाव को कायम करने, आपसी भाई चारा बनाये रखने पर बल दिया।सभा मे महापंचायत की जमालपुर शाखा के प्रथम अध्यक्ष रहे डॉ श्रीदेव मंडल की द्वितीय पुण्यतिथि पर अनेक नागरिकों ने उदगार रखे तथा डॉ मण्डल के सेवा भाव को प्रेरक बताया तथा संगठन का विस्तार करना उनके प्रति सच्ची श्रंद्धाजलि बताया।
सभा मे महापंचायत की जमालपुर शाखा को मजबूत करने तथा उसे विस्तार देने के मुद्दे पर विचार किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सभा की अध्यक्षता रविंद्र कुमार रवि जी ने की ,संचालन उत्तम कुमार कर रहे थे। सभा मे वीरेन्द्र मंडल उत्तम कुमार मंडल पार्षद सुदेश मंडल ,ओम जय कुमार दीपक कुमार पोद्दार सतीश चंद्र वर्णबाल, राजू कुमार गुप्ता मोती लाल साह, साई शंकर, प्रो ओम प्रकाश प्रियम्बद नवीन भारती हरि ओम मंडल लक्ष्मी कान्त गोपाल प्रसाद पंजियारा नीरज कुमार वसंत लाहा सत्य देव प्रसाद आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचार तथा उदगार रखे।
जमालपुर।प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत जमालपुर की एक सभा स्थानीय मोहनपुर मे सत्यबती सेवा सदन के हॉल में संपन्न हुईं । सभा मे काफी संख्या मे वैश्य समाज के लोग उपस्थित हुए ।सभा में लोगों ने सामाजिक सदभाव को कायम करने, आपसी भाई चारा बनाये रखने पर बल दिया।सभा मे महापंचायत की जमालपुर शाखा के प्रथम अध्यक्ष रहे डॉ श्रीदेव मंडल की द्वितीय पुण्यतिथि पर अनेक नागरिकों ने उदगार रखे तथा डॉ मण्डल के सेवा भाव को प्रेरक बताया तथा संगठन का विस्तार करना उनके प्रति सच्ची श्रंद्धाजलि बताया।
सभा मे महापंचायत की जमालपुर शाखा को मजबूत करने तथा उसे विस्तार देने के मुद्दे पर विचार किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सभा की अध्यक्षता रविंद्र कुमार रवि जी ने की ,संचालन उत्तम कुमार कर रहे थे। सभा मे वीरेन्द्र मंडल उत्तम कुमार मंडल पार्षद सुदेश मंडल ,ओम जय कुमार दीपक कुमार पोद्दार सतीश चंद्र वर्णबाल, राजू कुमार गुप्ता मोती लाल साह, साई शंकर, प्रो ओम प्रकाश प्रियम्बद नवीन भारती हरि ओम मंडल लक्ष्मी कान्त गोपाल प्रसाद पंजियारा नीरज कुमार वसंत लाहा सत्य देव प्रसाद आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचार तथा उदगार रखे।
जाति जाति रटते जिनकी पूंजी केवल पाखंड
ReplyDeleteपरमात्मीय बन्धुओं,
ReplyDeleteजाति पांति से कब उपर उठिएगा?
याद है न इन्होंने ही जातिगत आधार पर गांधी जयन्ती का आयोजन किया था और मुख्य अतिथि कमांडेंट साहब ने कहा था कि कम से कम गांधी जी को तो इस क्षूद्र जात पांत के बंधन में न बांधिए।