Sunday, 17 September 2017

ओमकार बाबा ने विजेता खिलाड़ियों को दी जीत की बधाई



मुंगेर/पटना || प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा व बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट || सदर प्रखंड क्षेत्र के सीताकुंड डीह स्थित सदकर्मा आश्रम में ओमकार बाबा ने छत्तीसगढ़ में मुंगेर का परचम लहरा कर लौटे योगा के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामना दी है। रविवार को सदकर्मा आश्रम में अपनी साधना से उठने के बाद नवहिन्दुस्तान संवाददाता से बातचीत में कहा कि मुंगेर योग की धरती है। योग के क्षेत्र में मुंगेर की मिट्टी बेहद उपजाऊ है। मुंगेर के युवा प्रतिभाओं को अच्छे ढंग से प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें बड़े स्तर पर मौका मिले तो वे उनका भरपूर फायदा उठाएंगे। वे हर स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन दे सकते हैं। रायपुर में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली मुंगेर की बेटी अनिशा कुमारी व कास्य पदक हासिल करने वाले बालक टीम के आनंद कुमार ने एक मिशाल पेश किया है।
ओमकार बाबा ने कहा कि एक ओर जहां योग विश्वविद्यालय के माध्यम से योग को देश-दुनिया में नई ऊंचाई देने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार ने युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक बेहतर मौका व नया आयाम दिया है। 

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com