मुंगेर ||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
जमालपुर। लौहनगरी जमालपुर की बेटी डॉ. नेहा गुप्ता ने शुक्रवार को रूस के मॉस्को में आयोजित मिस एण्ड मिसेज ग्लोबल इंटरनेशनल वर्ल्ड में पार्टिसिपेट किया। प्रतियोगिता में दुनियाभर से मैरिड और अनमैरिड महिलाएं शामिल हो रहीं थी। प्रतियोगिता में नेहा मैरिड कैटेगरी में फर्स्ट रनरअप रहीं।
डॉ.नेहा ने भले ही फर्स्ट प्राइज नही जीता,लेकिन जजों और प्रतियोगिता देखने आए लोगों का दिल जीत लिया।डॉ. नेहा की सुंदरता और बुद्धिमता की तारीफ हुई। वह साउथ अफ्रीका की प्रतियोगी से पीछे रहीं।उन्हें कॉम्पटीशन में राइजिंग स्टार का अवार्ड मिला।डॉ.नेहा ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं अपने देश का नाम इंटरनेशनल प्रतियोगिता में ऊंचा कर पाई।नेहा का कहना है कि मैं ब्यूटी विथ ब्रेन होने में विश्वास रखती हूं। इसलिए अपने को हमेशा अपडेट रखती हूं।उन्होंने कहा कि है कि मैं दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि शादी किसी महिला के जुनून पर ब्रेक नहीं लगा सकती, बल्कि यह उसे उड़ने को पंख दे सकती हैं।
डॉ.नेहा गुप्ता पेशे से डेंटल सर्जन हैं।पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में मास्टर्स कर रहीं नेहा ने आर्मी डॉक्टर से शादी की है।डॉ.नेहा ने फरवरी 2017 में बैंकॉक के पटाया में आयोजित माइल स्टोन मिस एण्ड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल चुनी गईं थी। वह मिसेज दिल्ली एनसीआर 2015 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com