मुंगेर||उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
सृजन घोटाले के सृजन कर्ता को गिरफ्तार करे सरकार :: पप्पू यादव।
मुंगेर। प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव के निर्देशानुसार बिहार में उत्पन्न अराजकता की स्तिथि,सृजन महाघोटाले के सृजन कर्ता की गिरफ्तारी, बाढ़-सुखाड़ को लेकर राष्ट्रीय आपदा घोषित एवं नई रणनीति बनाने ,जिला में बढ़ते अपराध एवं समाहरणालय से लेकर हर कार्यालय में व्याप्त दलाली के सवाल पर आंदोलन को लेकर मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक सम्पर्क कार्यालय बेलन बाजार में जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 14 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर इन सवालों पर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की भ्रष्ट और कुर्सी लोभी प्रवृति जनता के सामने उजागर हो चुका है।इसके कथनी और कहनी में बड़ा अंतर है।जिसके कारण बिहार वर्तमान परिवेश में अराजकता की स्तिथि उतपन्न हो गई,आमजन कराह रही है।और सरकार मदमस्त है,जिसे लेकर समाजवादी पार्टी मुखर होगी।
वही महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत सुचिता होनी चाहिए कि बाते करने वाले सृजन घोटाला सवालिया निशान छोड़ते हुए जनमानस को झकझोरती है।
बैठक में वरिष्ठ नेता रामनाथ राय, जिला सचिव मो.आजम,अमरशक्ति, मनीष यादव,गोपाल वर्मा,संजय पटवा, मिथलेश यादव,संजय यादव, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,नकुल यादव,मो. जहाँगीर, शम्भु शरण सहित अन्य उपस्थित थे।
सृजन घोटाले के सृजन कर्ता को गिरफ्तार करे सरकार :: पप्पू यादव।
मुंगेर। प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव के निर्देशानुसार बिहार में उत्पन्न अराजकता की स्तिथि,सृजन महाघोटाले के सृजन कर्ता की गिरफ्तारी, बाढ़-सुखाड़ को लेकर राष्ट्रीय आपदा घोषित एवं नई रणनीति बनाने ,जिला में बढ़ते अपराध एवं समाहरणालय से लेकर हर कार्यालय में व्याप्त दलाली के सवाल पर आंदोलन को लेकर मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक सम्पर्क कार्यालय बेलन बाजार में जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 14 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर इन सवालों पर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की भ्रष्ट और कुर्सी लोभी प्रवृति जनता के सामने उजागर हो चुका है।इसके कथनी और कहनी में बड़ा अंतर है।जिसके कारण बिहार वर्तमान परिवेश में अराजकता की स्तिथि उतपन्न हो गई,आमजन कराह रही है।और सरकार मदमस्त है,जिसे लेकर समाजवादी पार्टी मुखर होगी।
वही महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत सुचिता होनी चाहिए कि बाते करने वाले सृजन घोटाला सवालिया निशान छोड़ते हुए जनमानस को झकझोरती है।
बैठक में वरिष्ठ नेता रामनाथ राय, जिला सचिव मो.आजम,अमरशक्ति, मनीष यादव,गोपाल वर्मा,संजय पटवा, मिथलेश यादव,संजय यादव, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,नकुल यादव,मो. जहाँगीर, शम्भु शरण सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com