जयपुर || नवाहिन्दुस्तान न्यूज़ राजस्थान कार्यालय से ब्यूरो चीफ प्रीती श्रीवास्तव की रिपोर्ट || कत्थक नृत्य गुरु स्व. बाबूलाल पाटनी की स्मृति में गुरुवार को जयपुर स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल कत्थक डांस कॉम्पिटिशन आयोजित की गई। कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के उभरते प्रतिभावान कलाकारों ने अपने रंग बिखेरे। नृत्य की शुरुआत पाटनी जी की शिष्या गीता रघुवीर ने गणेश वंदना से की । महावीर पब्लिक स्कूल के युवा प्रतिभागियों ने दर्शक दीर्घा में बैठे अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं व गुणीजनों को मंत्रमुग्द किया। जिसमें एस. एम. एस. की छात्रा उर्वी शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। उर्वी शर्मा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह दी गई। द्वितीय स्थान हासिल करने वाले सादु वासवानी पब्लिक स्कूल के छात्र मास्टर चित्रांशु श्रीवास्तव 7,500 रुपये नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं तीसरे स्थान पर रही आई. आई. एस. की छात्रा कनिका को पांच हजार रुपये व स्मृति चिन्ह दिया गया। चित्रांशु श्रीवास्तव ने अपने कत्थक नृत्य की शुरुआत हनुमंत स्तवन व कृष्णा राधा की छेड़ छाड़, थाट, आमद, फरमाइशी बंदिशे तथा कत्थक की बारीकियो से अवगत कराते हुए सभी गुणीजनों व दर्शको का मन मोहा। महावीर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज़ तलवार ने सभी गुणीजनों का सम्मान किया व मंच संचालन श्रीमती मृदुल वासिम ने किया ।
Thursday, 7 September 2017
युवा प्रतिभाओं ने कत्थक में अपने जलवे बिखेरे
जयपुर || नवाहिन्दुस्तान न्यूज़ राजस्थान कार्यालय से ब्यूरो चीफ प्रीती श्रीवास्तव की रिपोर्ट || कत्थक नृत्य गुरु स्व. बाबूलाल पाटनी की स्मृति में गुरुवार को जयपुर स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल कत्थक डांस कॉम्पिटिशन आयोजित की गई। कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के उभरते प्रतिभावान कलाकारों ने अपने रंग बिखेरे। नृत्य की शुरुआत पाटनी जी की शिष्या गीता रघुवीर ने गणेश वंदना से की । महावीर पब्लिक स्कूल के युवा प्रतिभागियों ने दर्शक दीर्घा में बैठे अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं व गुणीजनों को मंत्रमुग्द किया। जिसमें एस. एम. एस. की छात्रा उर्वी शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। उर्वी शर्मा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह दी गई। द्वितीय स्थान हासिल करने वाले सादु वासवानी पब्लिक स्कूल के छात्र मास्टर चित्रांशु श्रीवास्तव 7,500 रुपये नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं तीसरे स्थान पर रही आई. आई. एस. की छात्रा कनिका को पांच हजार रुपये व स्मृति चिन्ह दिया गया। चित्रांशु श्रीवास्तव ने अपने कत्थक नृत्य की शुरुआत हनुमंत स्तवन व कृष्णा राधा की छेड़ छाड़, थाट, आमद, फरमाइशी बंदिशे तथा कत्थक की बारीकियो से अवगत कराते हुए सभी गुणीजनों व दर्शको का मन मोहा। महावीर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज़ तलवार ने सभी गुणीजनों का सम्मान किया व मंच संचालन श्रीमती मृदुल वासिम ने किया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com