Monday, 18 September 2017

समारोहपूर्वक मनाई जाएगी पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान की 103 वीं जयंती



पटना || प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा व बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट || बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 103 वीं जयंती को सम्पूर्ण बिहार में समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय के अलावा पार्टी के सभी जिला कार्यालयों में भी पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान के जयंती को धूमधाम से मनाते हुए उन्हें याद किया जाएगा। उक्त बातें रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड दलित प्रकोष्ठ की विशेष बैठक के बाद जदयू दलित प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रवक्ता विनीता स्टेफी ने कही। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की तरह ही इस माह भी तीसरे रविवार को जदयू दलित प्रकोष्ठ की बैठक आहूत की गई ।
जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह राजगीर विधायक रविज्योति कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें उन्होंने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संगठन मजबूत करने के निर्देश दिए व पार्टी के दिशा निर्देशो से अवगत कराया।साथ ही विगत 21 सितंबर 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 103 वी जयंती समारोह जदयू प्रदेश कार्यालय एवं दलित प्रकोष्ठ के ज़िला कार्यालयों में मनाने का विचार विमर्श किया गया।
विनीता स्टेफी ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुरू किए गए सात निश्चय योजना, बाढ़ राहत कार्यक्रम का जायज़ा, नशा मुक्त समाज , बाल विवाह पर रोक सहित  कई अन्य मुख्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

 बैठक में प्रकोष्ठ के प्रभारी श्याम विहारी, विजय चौधरी, अजित पासवान, महेश पासवान, राकेश पासवान, चंद्रशेखर दास एवं प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com