Monday, 18 September 2017

मुंगेर👉युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे छात्र कवि राज।👉14वीं पुण्यतिथि पर किए गए याद।👉दो मिनट का मौन रखकर दी गई।🙏श्रद्धाजलि।

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


जमालपुर।युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे छात्र कवि राज।मुंगेरयुवा और मेधावी छात्र कल्याण कवि राज के हौसलों को भुलाया नहीं जा सकता। कम उम्र में उन्होंने छात्र के बीच अलग पहचान बनाई थी। आज हमारे बीच नहीं हैं। फिर भी उनका आदर्श भुलाया नहीं जा सकता। यह बात रविवार को शिक्षा जगत की ओर से वलीपुर जमालपुर  कार्यलय में मेघावी छात्र कल्याण कवी राज की 14वीं पुण्यतिथि पर मु. मोकिम ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोकिम ने  कहा कि  छात्र नेता कवि राज की कमी हमेशा खलेगी। वे कम उम्र में ही छात्र आंदोलन के साथ-साथ सामाजिक सेवा से जुड़ गये थे। वह हमेशा छात्रों के दिलों में रहेंगे। इनके सपनों को शिक्षा जगत साकार करेगा। मोकिम ने कहा की कल्याण कवि राज़ एक मेघावी छात्र के साथ साथ छात्रों का मार्ग दर्शन के रूप में एक प्रेरणा थे। शिक्षाविदों, प्रबुद्ध नागरिको व  छात्रों ने दो मिनट का मौन रख कर तथा सामूहिक प्रार्थना कर याद किया। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किस्टू सिंह, जदयू युवा के नगर अध्यक्ष सोनू मंडल व् भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष निशुतोष कुमार निशु ने सामूहिक रूप से कहा की कल्याण कवि राज़ युवाओं की धड़कन थे, उनके आदर्श और विचारों को युवाये आत्मसात करें।समारोह का संचालन शिक्षा जगत के संस्थापक इन्द्रदेव दास ने किया। मौके पर वसंत राणा, उपमुखिया राजकिशोर मंडल, प्रेम शंकर सिंह, टीनू आनंद, प्रमोद कुमार मंडल, पप्पू मंडल, सुन्नी कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य ने भी उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। संचालन संस्थापक इन्ददेव दास ने किया।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com