Sunday, 17 September 2017

महाआरती में शामिल हुए मुंगेर जिला के पदक विजेता खिलाड़ी


मुंगेर/पटना || प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा व बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट || छत्तीसगढ़ में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में बिहार राज्य को पदक दिलाने वाले अनिशा कुमारी व आनंद कुमार अपने सहयोगी खिलाड़ियों के साथ बजंगबली मंदिर में शनिवार की शाम महा आरती में शामिल हुए।
जमालपुर शहर का केंद्र जुबली कुंआ चौक पर स्थित बजरंगबली मंदिर में योगा एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में महा आरती में शामिल हुए अनिशा व आनंद ने छत्तीसगढ़ में मिली अपनी जीत को आगे भी जारी रखने के लिए भगवान से प्रार्थना की। अनिशा, आनंद व राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों के अलावे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महा आरती के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सह योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के राज्य संरक्षक प्रो0 ओमप्रकाश प्रियंवद व महासचिव निशांत कुमार ने कहा कि रायपुर में खेले गए राज्यस्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में मुंगेर जिला के अनिशा कुमारी ने रजत पदक व आनंद कुमार ने कास्य पदक हासिल कर बिहार का गौरव बढ़ाया है। योगनगरी मुंगेर के खिलाड़ियों ने योग के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
मुखिया प्रतिनिधि सह योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के राज्य संरक्षक शम्भु यादव ने दूरभाष पर बताया कि छत्तीसगढ़ से दो पदक हासिल कर लौटे खिलाड़ियों ने मुंगेर जिला के साथ-साथ बिहार राज्य का भी मान बढ़ाया है। अनिशा व आनंद के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए श्री यादव ने कहा कि बिहार टीम के खिलाड़ियों ने पिछले खेलों में भी अपना प्रदर्शन दिया है। भविष्य में भी मुंगेर के खिलाड़ी इससे बेहतर प्रदर्शन दिखाएंगे।
मौके पर मौजूद कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो0 नुरुल्लाह ने कहा कि योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारी व कोच के सानिध्य में मुंगेर जिला के खिलाड़ी योग के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं।
बजरंग दल के बजरंग दल के जिला सह-संयोजक आशीष जी ने कहा कि योग हमारी संस्कृति का हिस्सा है। योग के जरिए ही एक स्वस्थ समाज और सभ्य समाज की परिकल्पना की जा सकती है।
मौके पर बजरंग दल के पदाधिकारियों आकाश कुमार, नितेश कुमार, दीपक कुमार,राजा कुमार के अलावे सुनीता देवी, स्वर्णलता कुमारी, राजेन्द्र प्रसाद मंडल ने योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के खिलाड़ियों को आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी।
बालक टीम के कोच के रूप में छत्तीसगढ़ गए मृगांग राज ने बताया कि बालिका टीम में सोनी प्रिया, आस्था, अनिशा कुमारी,स्वेता रानी,रिया कुमारी,स्मृति राज,अंशिका राज व बालक टीम में आलोक कुमार,आनंद कुमार,पवन कुमार योग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। 

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com