मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
मुंगेर।छात्र जदयू जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने कहा सर्वाधिक युवा आवादी बाले बिहार के युवक युबती नितिश राज् में किसी से पीछे नही रहेगे ,उन्हे उच्च शिक्षा से लैस करके बदलते ज़माने के अनुरूप तैयार करने के लिये लोकप्रिय मुख्यमंत्री नितिश कुमार जी की सरकार प्रतीबद्ध हैं।नितिश कुमार के 7 निश्चय के तहत अबसर बढे ,आगे पढ़े तथा आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतरगर्त बिहार के छात्र युवा के शिक्षण प्रशीक्षण के लिये राज्य सरकार ने ढेर सारी योजनाये बना रखी हैं।
राज्य में मेडिकल इंजिन्यरिंग समेत उच्च शिक्षण संस्थानो का जाल बिछाया जा रहा हैं इससे बिहार के युवाओ को उच्च शिक्षा के लिये बाहर जाने की ज़रुरत नही पडेगी अभी बिहार में कार्यरत 10 सरकारी और 4 निजी मेडिकल कोलेजो के अलावा 5 और मेडिकल कोलेज खोले जा रहे हैं और सभी मेडिकल कोलेजो में नर्सिंग कोलेज़ भी खोले जा रहे हैं।
प्रत्येक अनुमंडल में जीएनऍम स्कूल ,आईटी आई संस्थान ,इंजिन्यरिंग कोलेज ,और पॉलटेकनिक खोले जा रहे हैं इसी प्रकार 15 से 25 वर्ष के मैट्रिक ,इंटर पास युवाओ को भाषा ,कम्पयूटर और व्यवहार कौशल का प्रशिक्षणदिलवाया जा रहा है,
ताकी उन्हे किसी काम धन्धे में कोई दिक्कत ना हो युवा ही बिहार के भाविष्य हैं।नितिश सरकार बिहार के युवाओ को ज्ञान विज्ञान के प्रत्येक छेत्र में निपुन करके उनका ओर बिहार का भविष्य सवार रही हैं।
मुंगेर।छात्र जदयू जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने कहा सर्वाधिक युवा आवादी बाले बिहार के युवक युबती नितिश राज् में किसी से पीछे नही रहेगे ,उन्हे उच्च शिक्षा से लैस करके बदलते ज़माने के अनुरूप तैयार करने के लिये लोकप्रिय मुख्यमंत्री नितिश कुमार जी की सरकार प्रतीबद्ध हैं।नितिश कुमार के 7 निश्चय के तहत अबसर बढे ,आगे पढ़े तथा आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतरगर्त बिहार के छात्र युवा के शिक्षण प्रशीक्षण के लिये राज्य सरकार ने ढेर सारी योजनाये बना रखी हैं।
राज्य में मेडिकल इंजिन्यरिंग समेत उच्च शिक्षण संस्थानो का जाल बिछाया जा रहा हैं इससे बिहार के युवाओ को उच्च शिक्षा के लिये बाहर जाने की ज़रुरत नही पडेगी अभी बिहार में कार्यरत 10 सरकारी और 4 निजी मेडिकल कोलेजो के अलावा 5 और मेडिकल कोलेज खोले जा रहे हैं और सभी मेडिकल कोलेजो में नर्सिंग कोलेज़ भी खोले जा रहे हैं।
प्रत्येक अनुमंडल में जीएनऍम स्कूल ,आईटी आई संस्थान ,इंजिन्यरिंग कोलेज ,और पॉलटेकनिक खोले जा रहे हैं इसी प्रकार 15 से 25 वर्ष के मैट्रिक ,इंटर पास युवाओ को भाषा ,कम्पयूटर और व्यवहार कौशल का प्रशिक्षणदिलवाया जा रहा है,
ताकी उन्हे किसी काम धन्धे में कोई दिक्कत ना हो युवा ही बिहार के भाविष्य हैं।नितिश सरकार बिहार के युवाओ को ज्ञान विज्ञान के प्रत्येक छेत्र में निपुन करके उनका ओर बिहार का भविष्य सवार रही हैं।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com