Sunday, 17 September 2017

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ शाखा जमालपुर रेल इंजन कारखाना विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाया गया।साथ ही विश्वकर्मा जी को विश्व का प्रथम इंजीनियर मानते हुए एवं उनके त्याग से प्रेरणा लेकर पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ ने पूजा के उपलक्ष्य में कारखाना स्वास्थ्य केंद्र के सामने निःशुल्क जल सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर 20 लीटर जल कर जार का 300 जार लगभग 6000लीटर पीने का पानी एवं 20 हज़ार ग्लास पानी लोगो को पिलाया गया।

इस जल सेवा शिविर के कार्यक्रम मर मुख्य रूप से बैजनाथ प्रसाद साह संगठन मंत्री संघ बिहार के मार्ग दर्शन में तथा अध्यक्ष कारखाना शाखा विजय कुमार मंडल एवं शाखा सचिव कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष हरेराम महाराज, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद एवं कौशल कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

अंत मे वित्त सचिव भारतीय रेलवे मजदूर संघ भानुप्रताप पाठक,अम्बिका प्रसाद यादव, भुज नारायण पंडित ने भी इस कार्यक्रम को लगातार चलाने की बात कही।

मौके पर नंदन कुमार,जितेन्द्र कुमार, अनिमेष कुमार,गौरव कुमार,आकाश रजक,राजू पाठक,अरविंद कुमार, प्रिंस कुमार,मनीष कुमार, पुरुषोत्तम, नीतीश,राहुल,अजित,गौतम कुमार,ब्रजगोपाल, प्रिंस चौधरी,राकेश पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com