Friday, 29 September 2017

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


जमालपुर। प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत -मुंगेर शाखा - जमालपुर के द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सदर बाजार स्टेशन रोड ( बराट चौक) स्थित साई ऑप्टिकल के परिसर मे तीन दिवसीय सेवा शिविर  का शुभ उदघाटन दिनांक 28-09-2017 को संध्या 04:00 बजे  संगठन के संरक्षक डॉ ओम प्रकाश प्रियम्बर ,अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि, एवं मुख्य अतिथि श्री प्रकाश मंडल जी के द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। संगठन के सचिव साई शंकर ने बताया कि ये सेवा शिविर महा अष्टमी, नवमी एवं दशमी पूजा तक भक्तो की सेवा करेगी। कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश मंडल ने कहा कि प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत पर्व त्योहारों एवं अन्य सामाजिक कार्यो मे हमेशा आगे बढ़कर सहयोग करती है। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों से अपील की है कि भक्तो के सेवा के लिये आगे आये। उपाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि सेवा शिविर मे शुद्ध पेय जल, शर्बत एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था है।
उदघाटन समारोह मे जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पूरण मल पंसारी ,चैम्बर के सचिव अशोक सोनी, राजू गुप्ता, वीरेंद्र मंडल, गोपाल  कृष्ण पंजियारा, अधिवक्ता कमल किशोर प्रसाद,  संतोष कुमार, ओम जय, हरि ओम मंडल, श्रवण  साह, विजय साह, कुंदन साह, मंटू मंडल, नवीन कुमार भारती, दीपक पोद्दार, दिलीप ताँती,सपन संजीव, अविनाश कुमार, सुनील कुमार, वार्ड पार्षद अशोक महतो, शेलेन्द्र ताँती, बुलबुल ताँती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Wednesday, 27 September 2017

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर। प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत -मुंगेर शाखा - जमालपुर के द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सदर बाजार स्टेशन रोड ( बराट चौक) स्थित साई ऑप्टिकल के परिसर मे तीन दिवसीय सेवा शिविर लगाया जायेगा। इस सेवा शिविर का शुभ उदघाटन दिनांक 28-09-2017 को संध्या 04:00 बजे किया जायेगा। इस बात की जानकारी प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत मुंगेर शाखा जमालपुर  के सचिव साई शंकर ने दी।
कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश मंडल ने बताया कि सेवा शिविर के उदघाटन कर्ता श्री प्रकाश मंडल(दिल्ली) जी होंगे।
उपाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि सेवा शिविर मे शुद्ध पेय जल, शर्बत एवं फर्स्ट एड  की व्यवस्था होगी।
दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि ने संगठन के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे भक्तो के सेवा कर स्वयं को कृतार्थ करे।

Monday, 25 September 2017

मुंगेर/जमालपुर👉चंदन कुमार उर्फ फंटूश बने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जमालपुर के नगर अध्यक्ष।

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की एक आवश्यक बैठक पूर्व युवा नगर अध्यक्ष छोटू कुमार मालाकार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक में मुख्य रूप से आगामी 15 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले शिक्षा महारैली को लेकर रणनीति बनाई गई।

बैठक में सर्वसम्मति से नयागाँव निवासी चंदन कुमार उर्फ फंटूश कुमार को जमालपुर नगर अध्यक्ष मनोनीत करते हुए पार्टी के विस्तार सहित युवाओ को पार्टी के विचारों से अवगत करते हुए पार्टी सर जुड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि पार्टी के साथ युवाओ को मुख्य रूप से जोड़ना एवं सामाजिक न्याय में पारदर्शिता लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव सुधीर मंडल ने कहा कि आगामी 15 अक्टूबर को शिक्षा सुधार महारैली में मुंगेर जिला से तमाम प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सड़क व ट्रेन मार्ग से पटना कर लिए प्रस्थान करेंगे।


इस बैठक के मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है।आज पूरे बिहार में सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

वहीं जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार मंडल एवं जिला उपाध्यक्ष बालकिशोर चौरसिया ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा सुधार बहुत जरूरी है।इसी के चलते हम आम जनता से अपील करते है कि आगामी 15 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान चलने की बात कही।

मौके पर युवा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मंडल,जिला युवा उपाध्यक्ष विकास सिंह,पूर्व युवा महादलित प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष दीपू रावत,पूर्व युवा जिला सचिव नीरज कुमार साह, पूर्व युवा नगर उपाध्यक्ष रवि कुमार, पूर्व सचिव मिलान कुमार सिंह,शंकर कुमार पासवान,मुकेश मंडल,रूपेश,कमलेश,राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Friday, 22 September 2017

Wishing Very Happy Durga Puja to All Viewers of Navhindustan News






Durga Puja marks the beginning of the festive season... Loaded with fun and celebration. It's time to rejoice in the glory and blessings of Maa Durga. It's time to reunite with the near and dear ones and reach out to those who are far away. Brighten up their festive days by wishing them a very Happy Durga Puja to All the Viewers of NAVHINDUSTAN NEWS.

                   Navhindustan News and its team request to All Indians to Celebrate the festival with Peace and Happiness with your family and friends. 


                                                MAHENDRA KUMAR JHA
                                                          CHIEF EDITOR

शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाएं दशहरा - बिहार सम्पादक




नवरात्र के पावन मौके पर नवहिन्दुस्तान न्यूज़ के सभी पाठकों को मंगलमय जीवन की कामना के साथ दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामना देता है। नवहिन्दुस्तान न्यूज़ की समस्त टीम अपने पाठकों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से दशहरा की खबरें व मां दुर्गा की मनमोहक फोटो उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा।
नवहिन्दुस्तान न्यूज़ सभी देशवासियों से अपील करता है कि  दशहरा के मौके पर अपने आस-पास व मेले में शांति बनाए रखें। अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर दशहरा का आनंद उठाएं।

                                 - पत्रकार पवन कुमार चैधरी,

                                    बिहार सम्पादक

Thursday, 21 September 2017

सद्कर्मा आश्रम की ओर से मां बड़ी दुर्गा महारानी को लगाया गया भोग




मुंगेर/पटना || बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की साझा रिपोर्ट || नवरात्र आरंभ पर गुरूवार को प्रथम पूजा के मौके पर मुंगेर जिला का सुप्रसिद्ध सद्कर्मा आश्रम की ओर से मां बड़ी दुर्गा महारानी को भोग लगवाया गया। गुरूवार की अहले सुबह मंदिर के पुजारी दीपक झा ने माता दुर्गा की पूजा कर सद्कर्मा आश्रम से आए लड्डू का भोग लगाया। इस अवसर पर पुजारी ने दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया। माता की आरती के बाद माता के चरणों में चढ़ाए गए प्रसाद को भक्तों के बीच वितरित किया गया।
गुरूवार को गंगा स्नान करने के बाद भोग की सामग्री लेकर सद्कर्मा आश्रम के प्रतिनिधि के रूप में शादीपुर स्थित मां बड़ी दुर्गा महारानी के मंदिर पहुंचे मुन्ना जी व मोती जी ने माता दुर्गा की आराधना की। अहले सुबह करीब साढ़े छह बजे माता को भोग लगाया गया। करीब आधे घंटे तक चली पूजा के बाद प्रसाद में मिले लड्डू को मुन्ना जी व माती जी ने माता के प्रसाद को मंदिर परिसर के बाहर भक्तों के बीच बांट दिया।

राजद व रालोसपा ने जल संसाधन मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई


मुंगेर/पटना || बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उपसम्पादक प्रिंस दिलखुश की साझा रिपोर्ट || बिहार के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाने वाला बटेश्वर गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के मुख्य केनाल का ध्वस्त होने के बाद विपक्षियों के साथ-साथ एनडीए गठबंधन में सहयोगी पार्टी रालोसपा ने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इस्तीफे की मांग उठाई है। रालोसपा नेता मुनिलाल मंडल ने सोशल मिडिया फेसबुक पोस्ट जारी करते हुए इस घटना के लिए जल संसाधन मंत्री को सीधा जिम्मेदार ठहराया है।
रालोसपा नेता मुनिलाल मंडल ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा कि बटेश्वर गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के उद्घाटन की पूर्व संध्या को ट्रायल के दौरान मुख्य केनाल ध्वस्त हो जाना यह दर्शाता है कि जल संसाधन विभाग में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट का खेल चल रहा है। इस बांध के टूटने के मामले में सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि यह बांध को टूटने से वह भी जब कि 1 दिन पहले मुख्यमंत्री को उसका उद्घाटन करना था और वह बांध टूट जाता है, इस से बिहार की पूरी बदनामी हो रही है। इसलिए नैतिकता के आधार पर जल संसाधनमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

वहीं इसके जवाब में रालोसपा के प्रदेश महासचिव नचिकेता मंडल ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी बिहार सरकार इस घटना के लिए चूहों को जिम्मेदार ठहराते हुए बटेश्वर गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य की राशि के लूट-खसोट में शामिल मुख्यमंत्री के चहेते मंत्री व भ्रष्ट अधिकारियों को क्लीन चिट दे देगी। मुनिलाल मंडल के पोस्ट के जवाब में रालोसपा महासचिव नचिकेता मंडल ने लिखा है "काहे इस्तीफा देंगे सब चूहों का प्रकोप है। आदरणीय लालन बाबु के कार्यकाल में चूहे बड़े-बड़े बांध को ध्वस्त कर देते हैं। आदरणीय नितीश कुमार गृह मंत्रालय खुद के पास रखते है। उनके अधीन पुलिस कस्टडी में चूहे 9 लाख लीटर शराब पी गए तो सजे नशे में ऐसी घटनाएं स्वाभाविक है। इतना नशा बिहार के चूहों को हो गया है कि बिहार सरकार अब उनके आगे बेबस है।
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के मुंगेर जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा ने भी फेसबुक पर पोस्ट जारी कर बिहार सरकार से पूछा है कि क्या बिहार सरकार इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह का इस्तीफा लेने और इस घटना की सीबीआई जांच कराने का जोखिम उठाकर जीरो टॉलरेंस की नीति को अमली जामा पहनाती है या फिर अपने भ्रष्ट मंत्री को बचाने के लिए केवल भ्रष्ट अधिकारीयों को निलंबित कर खानापूर्ति करेगी। राजद नेता मंटू शर्मा ने अपने पोस्ट में बटेश्वर गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के उद्घाटन की पूर्व संध्या को ट्रायल के दौरान मुख्य केनाल ध्वस्त भागलपुर जिला एक बार फिर भ्रष्टाचारियों के कारण सुर्खियों में आया,जब बटेश्वर स्थान में 400 सौ करोड़ की लागत से नवनिर्मित डैम रातों रात सीएम नीतीश कुमार द्वाराउद्घाटन के मात्र 17 घंटा पूर्व ही पानी में बह गया, न्यायके साथ विकास का पोल खुल गया, सिंचाई मंत्री ललन सिंह जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र देगें ,सीबीआई से बिहार सरकार जाँच कराएगी।

Tuesday, 19 September 2017

आनंद और अनिशा योग खेल के लिए जाएंगे विदेश दौरे पर




मुंगेर|| निशांत कुमार की रिपोर्ट|| छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में के पदक विजेता आनंद कुमार एवं अनिशा कुमारी के चयन एशिया स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया है।फिलहाल इस प्रतियोगिता की तिथि ओर स्थान निर्धारित नहीं कि गई है मगर यह तय हो गई है कि दोनों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के लिए जल्द विदेश दौरे पर जाएंगे टीम के कोच उक्त जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही प्रतियोगिता को लेकर स्थान व तिहि की घोषणा होती है। तो एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस बावत लोगो तक जानकारी पंहुचा दी जायेगी।

तेज रफ्तार बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, हेलमेट ने बचाई युवक की जान




मुंगेर।। उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता की रिपोर्ट।। मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग पर सफियासराय सहायक थाना के निकट सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि युवक का बचना असंभव था। मगर, हेलमेट ने युवक की जान बचा ली।
घायल युवक की पहचान बेकापुर निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, बाइक सवार मनीष कुमार तेज रफ्तार में मुंगेर से जमालपुर की ओर जा रहे थे। ठीक उसी दिशा में आग-आगेे सामान्य चाल में जा रहे एक बाइक को बाईं ओर से ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे वाली बाइक से टकरा गई। दोनों बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में पीछे वाली बाइक र्दुघटनाग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि टक्कर तेज होने की वजह से बाइक सवार जमीन पर गिरते ही बेहोंश हो गए। बेहोंशी की हालत में ही घायल युवक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां करीब आधे घंटे के बाद युवक को होंश आया। इस घटना में युवक को गंभीर चोटें भी आई। युवक की प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया। ईलाज के बाद घर लौटने से पूर्व घायल युवक ने बताया कि वे एक प्राइवेट कम्पनी में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। कम्पनी के काम से वे जमालपुर जा रहे थे। जहां रास्ते में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सर पर हेलमेट होने की वजह से उनकी जान बाल-बाल बच गई। सड़क पर गिरते ही हेलमेट व सिर के बीच झटके की वजह से वे बेहोंश हो गए। उन्होंने बताया कि उनकी गर्दन में हल्की खिंचवा है। जबकि शरीर के बाएं हिस्से में काफी गंभीर चोट है। बहरहाल, चोटें तो गंभीर है, मगर हेलमेट ने उन्हें एक नई जिंदगी प्रदान की है।

Monday, 18 September 2017

मुंगेर👉 जमालपुर की बेटी डॉ. नेहा गुप्ता बनी गृहणी महिलाओं के लिए मिशाल।





 मुंगेर ||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
जमालपुर। लौहनगरी जमालपुर की बेटी डॉ. नेहा गुप्ता ने शुक्रवार को रूस के मॉस्को में आयोजित मिस एण्ड मिसेज ग्लोबल इंटरनेशनल वर्ल्ड में पार्टिसिपेट किया। प्रतियोगिता में दुनियाभर से मैरिड और अनमैरिड महिलाएं शामिल हो रहीं थी। प्रतियोगिता में नेहा मैरिड कैटेगरी में फर्स्ट रनरअप रहीं।

डॉ.नेहा ने भले ही फर्स्ट प्राइज नही जीता,लेकिन जजों और प्रतियोगिता देखने आए लोगों का दिल जीत लिया।डॉ. नेहा की सुंदरता और बुद्धिमता की तारीफ हुई। वह साउथ अफ्रीका की प्रतियोगी से पीछे रहीं।उन्हें कॉम्पटीशन में राइजिंग स्टार का अवार्ड मिला।डॉ.नेहा ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं अपने देश का नाम इंटरनेशनल प्रतियोगिता में ऊंचा कर पाई।नेहा का कहना है कि मैं ब्यूटी विथ ब्रेन होने में विश्वास रखती हूं। इसलिए अपने को हमेशा अपडेट रखती हूं।उन्होंने कहा कि है कि मैं दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि शादी किसी महिला के जुनून पर ब्रेक नहीं लगा सकती, बल्कि यह उसे उड़ने को पंख दे सकती हैं।

डॉ.नेहा गुप्ता पेशे से डेंटल सर्जन हैं।पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में मास्टर्स कर रहीं नेहा ने आर्मी डॉक्टर से शादी की है।डॉ.नेहा ने फरवरी 2017 में बैंकॉक के पटाया में आयोजित माइल स्टोन मिस एण्ड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल चुनी गईं थी। वह मिसेज दिल्ली एनसीआर 2015 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं।

समारोहपूर्वक मनाई जाएगी पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान की 103 वीं जयंती



पटना || प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा व बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट || बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की 103 वीं जयंती को सम्पूर्ण बिहार में समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय के अलावा पार्टी के सभी जिला कार्यालयों में भी पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान के जयंती को धूमधाम से मनाते हुए उन्हें याद किया जाएगा। उक्त बातें रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड दलित प्रकोष्ठ की विशेष बैठक के बाद जदयू दलित प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रवक्ता विनीता स्टेफी ने कही। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की तरह ही इस माह भी तीसरे रविवार को जदयू दलित प्रकोष्ठ की बैठक आहूत की गई ।
जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह राजगीर विधायक रविज्योति कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें उन्होंने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संगठन मजबूत करने के निर्देश दिए व पार्टी के दिशा निर्देशो से अवगत कराया।साथ ही विगत 21 सितंबर 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 103 वी जयंती समारोह जदयू प्रदेश कार्यालय एवं दलित प्रकोष्ठ के ज़िला कार्यालयों में मनाने का विचार विमर्श किया गया।
विनीता स्टेफी ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुरू किए गए सात निश्चय योजना, बाढ़ राहत कार्यक्रम का जायज़ा, नशा मुक्त समाज , बाल विवाह पर रोक सहित  कई अन्य मुख्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

 बैठक में प्रकोष्ठ के प्रभारी श्याम विहारी, विजय चौधरी, अजित पासवान, महेश पासवान, राकेश पासवान, चंद्रशेखर दास एवं प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

मुंगेर👉युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे छात्र कवि राज।👉14वीं पुण्यतिथि पर किए गए याद।👉दो मिनट का मौन रखकर दी गई।🙏श्रद्धाजलि।

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


जमालपुर।युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे छात्र कवि राज।मुंगेरयुवा और मेधावी छात्र कल्याण कवि राज के हौसलों को भुलाया नहीं जा सकता। कम उम्र में उन्होंने छात्र के बीच अलग पहचान बनाई थी। आज हमारे बीच नहीं हैं। फिर भी उनका आदर्श भुलाया नहीं जा सकता। यह बात रविवार को शिक्षा जगत की ओर से वलीपुर जमालपुर  कार्यलय में मेघावी छात्र कल्याण कवी राज की 14वीं पुण्यतिथि पर मु. मोकिम ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोकिम ने  कहा कि  छात्र नेता कवि राज की कमी हमेशा खलेगी। वे कम उम्र में ही छात्र आंदोलन के साथ-साथ सामाजिक सेवा से जुड़ गये थे। वह हमेशा छात्रों के दिलों में रहेंगे। इनके सपनों को शिक्षा जगत साकार करेगा। मोकिम ने कहा की कल्याण कवि राज़ एक मेघावी छात्र के साथ साथ छात्रों का मार्ग दर्शन के रूप में एक प्रेरणा थे। शिक्षाविदों, प्रबुद्ध नागरिको व  छात्रों ने दो मिनट का मौन रख कर तथा सामूहिक प्रार्थना कर याद किया। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किस्टू सिंह, जदयू युवा के नगर अध्यक्ष सोनू मंडल व् भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष निशुतोष कुमार निशु ने सामूहिक रूप से कहा की कल्याण कवि राज़ युवाओं की धड़कन थे, उनके आदर्श और विचारों को युवाये आत्मसात करें।समारोह का संचालन शिक्षा जगत के संस्थापक इन्द्रदेव दास ने किया। मौके पर वसंत राणा, उपमुखिया राजकिशोर मंडल, प्रेम शंकर सिंह, टीनू आनंद, प्रमोद कुमार मंडल, पप्पू मंडल, सुन्नी कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य ने भी उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। संचालन संस्थापक इन्ददेव दास ने किया।
 मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर। शिक्षा जगत की ओर से रविवार को  स्थानीय वलीपुर जमालपुर कार्यलय में मेघावी छात्र कल्याण कवी राज की 14वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता मो.मोकिम ने की तथा संचालन संस्थापक इन्ददेव दास ने किया। शिक्षाविदों, प्रबुद्ध नागरिको व  छात्रों ने 2 मिनट का मौन रख कर तथा सामूहिक प्रार्थना कर श्रधांजलि दी। मौके पर मोकिम ने कहा की कल्याण कवि राज़ एक मेघावी छात्र के साथ साथ छात्रों का मार्ग दर्शन के रूप में एक प्रेरणा थे। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किस्तु सिंह, जदयू युवा के नगर अध्यक्ष सोनू मंडल व् भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष निशुतोष कुमार निशु ने सामूहिक रूप से कहा की कल्याण कवि राज़ युवाओं की धड़कन थे, उनके आदर्श और विचारों को युवाये आत्मसात करें। मौके पर वसंत राणा, उप मुखिया राजकिशोर मंडल, प्रेम शंकर सिंह, टीनू आनंद, प्रमोद कुमार मंडल, पप्पू मंडल, सुन्नी कुमार, दीपक कुमार,मो सोनू,चुन्नु सहित अन्य ने भी उदगार रखें।

Sunday, 17 September 2017

ओमकार बाबा ने विजेता खिलाड़ियों को दी जीत की बधाई



मुंगेर/पटना || प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा व बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट || सदर प्रखंड क्षेत्र के सीताकुंड डीह स्थित सदकर्मा आश्रम में ओमकार बाबा ने छत्तीसगढ़ में मुंगेर का परचम लहरा कर लौटे योगा के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामना दी है। रविवार को सदकर्मा आश्रम में अपनी साधना से उठने के बाद नवहिन्दुस्तान संवाददाता से बातचीत में कहा कि मुंगेर योग की धरती है। योग के क्षेत्र में मुंगेर की मिट्टी बेहद उपजाऊ है। मुंगेर के युवा प्रतिभाओं को अच्छे ढंग से प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें बड़े स्तर पर मौका मिले तो वे उनका भरपूर फायदा उठाएंगे। वे हर स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन दे सकते हैं। रायपुर में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाली मुंगेर की बेटी अनिशा कुमारी व कास्य पदक हासिल करने वाले बालक टीम के आनंद कुमार ने एक मिशाल पेश किया है।
ओमकार बाबा ने कहा कि एक ओर जहां योग विश्वविद्यालय के माध्यम से योग को देश-दुनिया में नई ऊंचाई देने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार ने युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक बेहतर मौका व नया आयाम दिया है। 

महाआरती में शामिल हुए मुंगेर जिला के पदक विजेता खिलाड़ी


मुंगेर/पटना || प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा व बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट || छत्तीसगढ़ में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में बिहार राज्य को पदक दिलाने वाले अनिशा कुमारी व आनंद कुमार अपने सहयोगी खिलाड़ियों के साथ बजंगबली मंदिर में शनिवार की शाम महा आरती में शामिल हुए।
जमालपुर शहर का केंद्र जुबली कुंआ चौक पर स्थित बजरंगबली मंदिर में योगा एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में महा आरती में शामिल हुए अनिशा व आनंद ने छत्तीसगढ़ में मिली अपनी जीत को आगे भी जारी रखने के लिए भगवान से प्रार्थना की। अनिशा, आनंद व राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों के अलावे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महा आरती के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सह योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के राज्य संरक्षक प्रो0 ओमप्रकाश प्रियंवद व महासचिव निशांत कुमार ने कहा कि रायपुर में खेले गए राज्यस्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में मुंगेर जिला के अनिशा कुमारी ने रजत पदक व आनंद कुमार ने कास्य पदक हासिल कर बिहार का गौरव बढ़ाया है। योगनगरी मुंगेर के खिलाड़ियों ने योग के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
मुखिया प्रतिनिधि सह योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के राज्य संरक्षक शम्भु यादव ने दूरभाष पर बताया कि छत्तीसगढ़ से दो पदक हासिल कर लौटे खिलाड़ियों ने मुंगेर जिला के साथ-साथ बिहार राज्य का भी मान बढ़ाया है। अनिशा व आनंद के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए श्री यादव ने कहा कि बिहार टीम के खिलाड़ियों ने पिछले खेलों में भी अपना प्रदर्शन दिया है। भविष्य में भी मुंगेर के खिलाड़ी इससे बेहतर प्रदर्शन दिखाएंगे।
मौके पर मौजूद कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो0 नुरुल्लाह ने कहा कि योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारी व कोच के सानिध्य में मुंगेर जिला के खिलाड़ी योग के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं।
बजरंग दल के बजरंग दल के जिला सह-संयोजक आशीष जी ने कहा कि योग हमारी संस्कृति का हिस्सा है। योग के जरिए ही एक स्वस्थ समाज और सभ्य समाज की परिकल्पना की जा सकती है।
मौके पर बजरंग दल के पदाधिकारियों आकाश कुमार, नितेश कुमार, दीपक कुमार,राजा कुमार के अलावे सुनीता देवी, स्वर्णलता कुमारी, राजेन्द्र प्रसाद मंडल ने योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के खिलाड़ियों को आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी।
बालक टीम के कोच के रूप में छत्तीसगढ़ गए मृगांग राज ने बताया कि बालिका टीम में सोनी प्रिया, आस्था, अनिशा कुमारी,स्वेता रानी,रिया कुमारी,स्मृति राज,अंशिका राज व बालक टीम में आलोक कुमार,आनंद कुमार,पवन कुमार योग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। 
मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ शाखा जमालपुर रेल इंजन कारखाना विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाया गया।साथ ही विश्वकर्मा जी को विश्व का प्रथम इंजीनियर मानते हुए एवं उनके त्याग से प्रेरणा लेकर पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ ने पूजा के उपलक्ष्य में कारखाना स्वास्थ्य केंद्र के सामने निःशुल्क जल सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर 20 लीटर जल कर जार का 300 जार लगभग 6000लीटर पीने का पानी एवं 20 हज़ार ग्लास पानी लोगो को पिलाया गया।

इस जल सेवा शिविर के कार्यक्रम मर मुख्य रूप से बैजनाथ प्रसाद साह संगठन मंत्री संघ बिहार के मार्ग दर्शन में तथा अध्यक्ष कारखाना शाखा विजय कुमार मंडल एवं शाखा सचिव कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष हरेराम महाराज, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद एवं कौशल कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

अंत मे वित्त सचिव भारतीय रेलवे मजदूर संघ भानुप्रताप पाठक,अम्बिका प्रसाद यादव, भुज नारायण पंडित ने भी इस कार्यक्रम को लगातार चलाने की बात कही।

मौके पर नंदन कुमार,जितेन्द्र कुमार, अनिमेष कुमार,गौरव कुमार,आकाश रजक,राजू पाठक,अरविंद कुमार, प्रिंस कुमार,मनीष कुमार, पुरुषोत्तम, नीतीश,राहुल,अजित,गौतम कुमार,ब्रजगोपाल, प्रिंस चौधरी,राकेश पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे।

Thursday, 14 September 2017

मुंगेर👉नितीश कुमार की सरकार में किसी से पीछे नही रहेगे युवा - विक्की गुप्ता

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर।छात्र जदयू जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता ने कहा सर्वाधिक  युवा आवादी बाले बिहार के युवक युबती नितिश राज् में किसी से पीछे नही रहेगे ,उन्हे उच्च शिक्षा से लैस करके बदलते ज़माने के अनुरूप तैयार करने के लिये लोकप्रिय मुख्यमंत्री नितिश कुमार जी की सरकार प्रतीबद्ध हैं।नितिश कुमार के 7 निश्चय के तहत अबसर बढे ,आगे पढ़े तथा आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतरगर्त  बिहार के छात्र युवा के शिक्षण प्रशीक्षण के लिये राज्य सरकार ने ढेर सारी योजनाये बना रखी हैं।

राज्य में मेडिकल इंजिन्यरिंग समेत उच्च शिक्षण संस्थानो का जाल बिछाया जा रहा हैं इससे बिहार के युवाओ को उच्च शिक्षा के लिये बाहर जाने की ज़रुरत नही पडेगी अभी बिहार में कार्यरत 10 सरकारी और 4 निजी मेडिकल कोलेजो के अलावा 5 और मेडिकल कोलेज खोले जा रहे हैं और सभी मेडिकल  कोलेजो में नर्सिंग  कोलेज़ भी खोले जा रहे  हैं।

प्रत्येक अनुमंडल  में जीएनऍम स्कूल ,आईटी आई  संस्थान ,इंजिन्यरिंग कोलेज ,और पॉलटेकनिक खोले जा रहे हैं इसी प्रकार  15 से 25 वर्ष के मैट्रिक ,इंटर पास युवाओ को भाषा ,कम्पयूटर और व्यवहार कौशल  का प्रशिक्षणदिलवाया जा रहा है,
ताकी उन्हे किसी काम धन्धे में कोई दिक्कत ना हो युवा ही बिहार के भाविष्य हैं।नितिश सरकार बिहार के युवाओ को ज्ञान विज्ञान के प्रत्येक छेत्र में निपुन करके उनका ओर बिहार का भविष्य सवार रही हैं।

Wednesday, 13 September 2017

मुंगेर👉बाढ़-सुखाड़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार :: सपा।

मुंगेर||उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
सृजन घोटाले के सृजन कर्ता को गिरफ्तार करे सरकार :: पप्पू यादव।


मुंगेर। प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव के निर्देशानुसार बिहार में उत्पन्न अराजकता की स्तिथि,सृजन महाघोटाले के सृजन कर्ता की गिरफ्तारी, बाढ़-सुखाड़ को लेकर राष्ट्रीय आपदा घोषित एवं नई रणनीति बनाने ,जिला में बढ़ते अपराध एवं  समाहरणालय से लेकर हर कार्यालय में व्याप्त दलाली के सवाल पर आंदोलन को लेकर मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक सम्पर्क कार्यालय बेलन बाजार में जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 14 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर इन सवालों पर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की भ्रष्ट और कुर्सी लोभी प्रवृति जनता के सामने उजागर हो चुका है।इसके कथनी और कहनी में बड़ा अंतर है।जिसके कारण बिहार वर्तमान परिवेश में अराजकता की स्तिथि उतपन्न हो गई,आमजन कराह रही है।और सरकार मदमस्त है,जिसे लेकर समाजवादी पार्टी मुखर होगी।

वही महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत सुचिता होनी चाहिए कि बाते करने वाले सृजन घोटाला सवालिया निशान छोड़ते हुए जनमानस को झकझोरती है।

बैठक में वरिष्ठ नेता रामनाथ राय, जिला सचिव मो.आजम,अमरशक्ति, मनीष यादव,गोपाल वर्मा,संजय पटवा, मिथलेश यादव,संजय यादव, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,नकुल यादव,मो. जहाँगीर, शम्भु शरण सहित अन्य उपस्थित थे।

आयुध निर्माणी सेमी स्किल्ड भर्ती प्रक्रिया में हो रही धांधली।

 मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश।
संवाददाता प्रशांत चौधरी की रिपोर्ट।


भारत में आयुध निर्माणी की लगभग 42 फैक्ट्रियां हैं. जिसमें कई प्रकार की भर्तियां होती है इसमें मुख्य भर्तियां सेमी स्किल्ड पदों पर होती है. जिसमें पहले अप्रेंटिस प्रशिक्षु को सीनियरटी बेसिस पर ले लिया जाता था, लेकिन मामला तत्कालीन विचाराधीन न्यायालय में होने के कारण ओपन भर्ती एग्जाम कराया जा रहा है लेकिन भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण रूप से धांधली, ऐसा मामला उजागर हुआ है।

विज्ञप्ति संख्या-10201/11/0209/1718 में लगभग 4000 , अलग अलग ट्रेड में भर्तियां आई थी जिसमें बड़े  महानगरों में बायोमेट्रिक तरीका सेपरीक्षा का इंतजाम किया गया था. लेकिन ऑर्डनेंस फैक्ट्री रिक्रूटमेंट सेल के बड़ी लापरवाही के कारण परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर शीट , पेपर आउट हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एग्जामिनेशन सेंटर पर ले जाने का निर्देश नहीं था लेकिन संज्ञान में आए  कुछ सेंटर पर मोबाइल का उपयोग किया जा रहा था और OMR सीट का फोटो खींचकर whatsapp किया जा रहा था।जिसके कारण हजारों आयुध निर्माणी के अप्रेंटिस प्रशिक्षु का भविष्य बर्बादी के कगार पर है।

ऑर्डनेंस फैक्ट्री रिक्रूटमेंट सेल अंबाझरी, नागपुर ने अभी तक इस भर्ती प्रक्रिया  धांधली  पर  कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी  है,और ना ही इस भर्ती को कैंसिल करने की कोई भी वेबसाइट पर सूचना है।

इन  व्यापक भर्ती प्रक्रिया घोटाले   होने से आयुध निर्माणी प्रशिक्षुओं में आक्रोश उबलता जा रहा है। निर्माणी के अपरेंटिस प्रशिक्षुओ  से जब संपर्क बनाया गया तो उन्होंने बताया कि इसके पहले भी जो भर्तियां नालंदा और खमरिया के एग्जाम में भी पेपर आउट हो गई थी लेकिन भर्तियां चालू रही और इस पर कोई भी प्रशासनिक  कार्रवाई नहीं की गई।कुछ अपरेंटिस के बच्चों ने यह बताया कि मामला विचाराधीन इलाहाबाद हाईकोर्ट में है जिसके तहत ओपन भर्तियां निकालने का आदेश नहीं है।उसके बावजूद भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री recruitment सेल अंबाझारी नागपुर भर्तियां निकाल रहा है।

मुंगेर/जमालपुर👉राज्यभाषा पखवाड़ा 2017 के तहत लगाया गया राज्यभाषा प्रदर्शनी।

मुंगेर|||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


जमालपुर।राज्यभाषा विभाग रेल इंजन कारखाना पूर्व रेलवे जमालपुर द्वारा मनाए जा रहे राज्य भाषा पखवाड़ा 2017 के क्रम में बुधवार को विभागों की राज्य भाषा प्रदर्शनी  का आयोजन किया गया।

राज्यभाषा पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री अरविंद कुमार पांडे ने फीता काटकर किया।

वही रेल इंजन कारखाना जमालपुर के विभिन्न विभागों व कार्यालयों में फाइलों,रजिस्टरों आदि पर हिंदी में किए जा रहे कार्यों का प्रदर्शन राज्यभाषा प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया।

इस प्रदर्शनी में कुल 11 विभागों ने अपना स्टॉल लगाया था। प्रदर्शनी में हिंदी में सर्वोत्तम व सर्वाधिक कार्य किए जाने वाले विभागों को पुरस्कृत किया गया।

वही पुरस्कृत होने वालों में प्रथम,द्वितीय व तृतीय तथा 3 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रदर्शनी मेें निर्णायक अधिकारी के रूप में जीएन सिंह उप मुख्य राज्य भाषा अधिकारी,पीके राव उप मुख्य लेखाधिकारी तरुण कुमार उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (निर्माण) ने अपनी भूमिका निभाई।

इस प्रदर्शनी कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मृत्युंजय कुमार झा वरिष्ठ अनुवादक/प्रभारी, डॉक्टर मधुसूदन दत्त वरिष्ठ अनुवादक, कौशल किशोर शुक्ल वरिष्ठ अनुवादक, नजरुल इस्लाम खान कनिष्ठ अनुवादक,संजय शंकर मिश्र कनिष्ठ अनुवादक/भंडार,अमोद प्रसाद मुख्य हिंदी टंकक, प्रतिमा देवी पत्रवाहिका का योगदान सराहनीय रहा।

Tuesday, 12 September 2017

ओमकार बाबा ने एसपी को अंगवस्त्र व रुद्राक्ष माला भेंट की



मुंगेर || नवहिन्दुस्तान न्यूज़ बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट || सदर प्रखंड क्षेत्र के सीताकुंड डीह गांव स्थित सदकर्मा आश्रम के साधक मुकेश बाबा उर्फ ओमकार बाबा ने मंगलवार को मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती से एसपी कार्यालय में मुलाकात की। बाबा ने मुंगेर एसपी को सदकर्मा आश्रम में लगे ओमकार वृक्ष की तस्वीर वाली फोटो फ्रेम सौंपी। बाबा ने एसपी आशीष भारती को ओम लिखा अंगवस्त्र व रुद्राक्ष माला भी भेंट किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि आगामी दशहरा पर्व के दौरान सदकर्मा आश्रम में ओमकार वृक्ष के दर्शन कर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करेंगे। भविष्य में सदकर्मा आश्रम परिसर में होने वाले कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। आश्रम के आसपास असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों से बचाव के लिए भी जिला पुलिस सदकर्मा आश्रम को भरपूर सहयोग प्रदान करेगी।

कत्थक मेरे जीवन का हिस्सा : चित्रांश





जयपुर || नवाहिन्दुस्तान न्यूज़ राजस्थान कार्यालय से ब्यूरो चीफ प्रीती श्रीवास्तव की रिपोर्ट || कत्थक मेरे लिए एक नृत्य नहीं बल्कि मेरे जीवन का एक हिस्सा है, जो मैने अपने पिता सह गुरू वृजकिशोर श्रीवास्तव से विरासत के रूप में प्राप्त किया है। विरासत में मिले इस बहुमूल्य उपहार को सुरक्षित व संजोए रखना मेरी प्राथमिकता है। उक्त बातें मंगलवार को कत्थक नृत्य में कई पुरस्कार हासिल करने वाले युवा कलाकार चित्रांश श्रीवास्तव ने कही। चित्रांश ने कहा कि कत्थक नृत्य के माध्यम से वह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। अपनी पढ़ाई के साथ-साथ वह कत्थक को भी भरपूर समय देते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता के साथ-साथ मेरी मां का भी सहयोग मुझे प्राप्त हो रहा है। मेरे माता-पिता मेरे लिए प्रेरणा श्रोत हैं। उनके योगदान के दम पर ही वह लगातार आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।
बताते चलें कि 7 सितम्बर को कत्थक नृत्य गुरु स्व. बाबूलाल पाटनी की स्मृति में जयपुर स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में में आयोजित इंटर स्कूल कत्थक डांस कॉम्पिटिशन कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में  उभरते प्रतिभावान कलाकारों ने अपने रंग बिखेरे थे। इस नृत्य प्रतियोगिता में चित्रांश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। 

Monday, 11 September 2017

मुंगेर/जमालपुर👉 वैश्य महापंचायत जमालपुर की सभा सम्पन: कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गएl

 मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश।

जमालपुर।प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत जमालपुर की एक सभा स्थानीय मोहनपुर मे सत्यबती सेवा सदन के हॉल में संपन्न हुईं । सभा मे काफी संख्या मे वैश्य समाज के लोग उपस्थित हुए ।सभा में लोगों ने सामाजिक सदभाव को कायम करने, आपसी भाई चारा बनाये रखने पर बल दिया।सभा मे महापंचायत की जमालपुर शाखा के प्रथम अध्यक्ष रहे डॉ श्रीदेव मंडल की द्वितीय पुण्यतिथि पर अनेक नागरिकों ने उदगार रखे तथा डॉ मण्डल के सेवा भाव को प्रेरक बताया तथा संगठन का विस्तार करना उनके प्रति सच्ची श्रंद्धाजलि बताया।

सभा मे महापंचायत की जमालपुर शाखा को मजबूत करने तथा उसे विस्तार देने के मुद्दे पर विचार किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सभा की अध्यक्षता रविंद्र कुमार रवि जी ने की ,संचालन उत्तम कुमार  कर रहे थे। सभा मे वीरेन्द्र मंडल उत्तम कुमार मंडल पार्षद सुदेश मंडल ,ओम जय कुमार दीपक कुमार पोद्दार सतीश चंद्र वर्णबाल, राजू कुमार गुप्ता मोती लाल साह, साई शंकर, प्रो ओम प्रकाश प्रियम्बद नवीन भारती हरि ओम मंडल लक्ष्मी कान्त गोपाल प्रसाद पंजियारा नीरज कुमार वसंत लाहा सत्य देव प्रसाद आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचार तथा उदगार रखे।

दबंग ने की अधिवक्ता की जमकर धुनाई



धरहरा/मुंगेर ।। एनएच लाइव के लिए उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से धरहरा रिपोर्टर लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।। धरहरा प्रखंड के अदलपुर गांव में सोमवार को दबंग प्रवृत्ति के एक युवक ने सिविल कोर्ट मुंगेर के अधिवक्ता अदलपुर निवासी कृष्णमुरारी की जमकर धुनाई कर दी। घायल का इलाज स्थानीय निजी क्लिनीक में कराया गया। घटना का कारण पीड़ित अधिवक्ता के खेत में भैंस चराने को लेकर उठी विवाद बताया जा रहा है। हालांकि थानाध्यक्ष देवगुरू ने घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बलों को भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित अधिवक्ता ने थाना में लिखित आवेदन देकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।




विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

Sunday, 10 September 2017

मुंगेर/जमालपुर👉 प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत मुंगेर शाखा जमालपुर की ओर से कल किया जाएगा श्रदांजलि सभा का आयोजन।

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश।

जमालपुर।आदर पूर्वक निवेदन करना है कि प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत मुंगेर शाखा जमालपुर की ओर से  आगामी 11सितम्बर दिन सोमवार संध्या 04:00 बजे एक सभा का आयोजन श्री सत्यवती सेवा सदन, बड़ी केशोपुर ( रेलवे नo-2 स्कूल के सामने ) मे  किया गया है।विषय:- प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत शाखा जमालपुर के प्रथम अध्यक्ष स्वo डॉ श्री देव मंडल के द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजलि समारोह।,संगठन की मजबूती पर विचार एवं  अन्यान्य, अध्यक्ष के सहमति से।

उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी साई शंकर ने दी। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने मे अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करे।
                    

Thursday, 7 September 2017

युवा प्रतिभाओं ने कत्थक में अपने जलवे बिखेरे






जयपुर || नवाहिन्दुस्तान न्यूज़ राजस्थान कार्यालय से ब्यूरो चीफ प्रीती श्रीवास्तव की रिपोर्ट || कत्थक नृत्य गुरु स्व. बाबूलाल पाटनी की स्मृति में गुरुवार को जयपुर स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल कत्थक डांस कॉम्पिटिशन आयोजित की गई। कत्थक नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के उभरते प्रतिभावान कलाकारों ने अपने रंग बिखेरे। नृत्य की शुरुआत पाटनी जी की शिष्या गीता रघुवीर ने गणेश वंदना से की । महावीर पब्लिक स्कूल के युवा प्रतिभागियों ने दर्शक दीर्घा में बैठे अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं व गुणीजनों को मंत्रमुग्द किया। जिसमें एस. एम. एस. की छात्रा उर्वी शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। उर्वी शर्मा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह दी गई।  द्वितीय स्थान हासिल करने वाले सादु वासवानी पब्लिक स्कूल के छात्र मास्टर चित्रांशु श्रीवास्तव 7,500 रुपये नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं तीसरे स्थान पर रही आई. आई. एस. की छात्रा कनिका को पांच हजार रुपये व स्मृति चिन्ह दिया गया।  चित्रांशु श्रीवास्तव ने अपने कत्थक नृत्य की शुरुआत हनुमंत स्तवन व कृष्णा राधा की छेड़ छाड़, थाट, आमद, फरमाइशी बंदिशे तथा कत्थक की बारीकियो से अवगत कराते हुए  सभी गुणीजनों व दर्शको का मन मोहा। महावीर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज़ तलवार ने सभी गुणीजनों का सम्मान किया व मंच संचालन श्रीमती मृदुल वासिम ने किया ।

राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हुई मुंगेर टीम

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


जमालपुर। आगामी 8 सितम्बर से 10 सितम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में आल इंडिया योग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में बिहार राज्य योग एसोसिएशन की टीम की ओर से मुंगेर जिला के चयनित खिलाड़ी बुधवार की रात्रि जमालपुर- किउल पैसेंजर ट्रेन से रवाना हुई।

वहीं टीम को मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म नंबर-3 पर रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृपासागर,एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सुनील विश्वकर्मा, डॉ. ओम प्रकाश प्रियवंद, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने मुख्य रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:-
बालिका वर्ग में सोनी प्रिया,रिया कुमारी,आस्था,अनिशा,स्मृति राज,कशिश राज,स्वेता रानी।

बालक वर्ग में आलोक शर्मा,आनंद कुमार,पवन कुमार।

खिलाड़ियों के साथ बालक कोच मृगांग राज एवं योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव निशांत कुमार भी रवाना हुए।

वहीं मौके पर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए भाजपा नेता राजीव नायक,जदयू नेता मुकेश सिंह सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Sunday, 3 September 2017

प्रतियोगिता में जाने से पूर्व खिलाड़ियों का हुआ मिलन समारोह



मुंगेर || बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की संयुक्त रिपोर्ट || बद्दीपाड़ा, नयागांव स्थित स्वामी विवेकानंद ग्लोरी पब्लिक स्कूल में रविवार को योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में मिलन समारोह सह संगठन विस्तार समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् डा0 ओमप्रकाश प्रियम्वद ने की। छत्तीसगढ़ में 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे बिहार के प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों,उनके अभिभावकों व एसोसिएशन के सदस्यों का मिलन सत्र Iरखा गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आरक्षी निरीक्षक पंकज कुमार व डीएवी पब्लिक स्कूल, हवेली खड़गपुर के शारीरिक प्रशिक्षक ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों को पोशाक प्रदान की। इस मौके पर खिलाड़ियों व एसोसिएशन के पदाधिकारियों प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा भी की।
बताते चलें कि 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक  छत्तीसगढ़ में चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिताआयोजित होने जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार की टीम पूरी तरह से तैयार है। योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के राज्य महासचिव निशांत कुमार ने बताया कि 15 एवं 16 जुलाई को तृतीय बिहार राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में किया गया था। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ में आयोजित आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। इस प्रतियोगिता के लिए योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। बालक टीम के कोच मृगांग राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग के बच्चे भाग लेंगे। जिसमे बालिका टीम में सोनी प्रिया, आस्था,अनिशा कुमारी,स्वेता रानी,रिया कुमारी,स्मृति राज,अंशिका राज हैं।बालिका टीम का कोच स्वर्णलता कुमारी को बनाया गया है। बालक टीम में आलोक कुमार,आनंद कुमार,पवन कुमार शामिल हैं।


पत्रकार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार




नालंदा  || उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट  || नवहिन्दुस्तान न्यूज के प्रमुख संवाददाता सह नालंदा में नवहिन्दुस्तान न्यूज के जिला प्रभारी अमित कुमार सविता ने माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है। पत्रकार अमित कुमार सविता ने मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश की गई अपनी अपील की प्रति नालंदा एसपी को सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने व दोषी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

Friday, 1 September 2017

बजरंगियों ने चाइना से निर्मित वस्तुओं का किया बहिष्कार

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश।

मुंगेर || उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट  || शुक्रवार को पूरे भारतवर्ष में चाइना से निर्मित वस्तुओं का विश्व हिंदू परिषद युवा इकाई बजरंग दल द्वारा बहिष्कार किया गया। जिसमें बरियारपुर प्रखंड के युवा बजरंगी बंधुओं ने भी आज पूर्ण रुप से आक्रोश जाहिर की,चाइना निर्मित वस्तुओं का विरोध करने का मुख्य मकसद यह है कि चाइना हमारे भारत की अर्थव्यवस्था को सेंध लगा रहा है और साथ ही हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को आर्थिक सहयोग देने में मुख्य रुप से है इसीलिए बजरंग दल के युवा साथियों ने आज चाइना का विरोध किया और उन से निर्मित वस्तुओं को जलाकर रोष जताया ।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।