Tuesday, 7 March 2017

धरना के लिए छात्राओं ने थाना से मांगी अनुमति







जमालपुर (एनएच न्यूज सेंटर, मुंगेर) अपनी मांगों के समर्थन में बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं धरना व अनशन करने की तैयारी में है। साईकिल, पोशाक, नैप्कीन व छात्रवृत्ति योजना की राशि से वंचित बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर की छात्राएं बुधवार से स्कूल गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन व अनशन करेंगी। उक्त छात्राओं ने धरना देने से पूर्व सोमवार को ज्ञापन सौंपकर धरना के लिए अनुमति मांगी।



स्कूल गेट पर ताला बंदी कर जताएंगी विरोध





छात्राओं में सोनम कुमारी, गुलनाज, गजाला प्रवीण, नंदिता सोनी, नीतू कुमारी, साक्षी, प्रीती कुमारी, कृति कुमारी, शिवानी कुमारी, मनीषा कुमारी ने कहा कि उनकी मांगों पर प्राचार्या शीला कुमारी, स्कूल प्रशासन व जिला शिक्षा पदाधिकारी के के शर्मा की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि धरना देने से पूर्व वे सभी छात्राएं स्कूल के गेट में तालाबंदी करेंगी। स्कूल प्रशासन व शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करेंगी।







छात्राओं ने आगे कहा कि उनके आंदोलन में सभी सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के साथ की भी जरूरत है। उन्होंने सभी संगठनों से अपील किया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के हक के लिए सभी संगठनों को आगे आकर खड़ा होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com