छात्राएं स्कूल गेट के सामने बैठेगी धरना पर
स्कूल प्रशासन से दो-दो हाथ करने को तैयार छात्रा
जमालपुर (एनएच ब्यूरो, मुंगेर) साईकिल, पोशाक, नैप्कीन व छात्रवृत्ति योजना की राशि से वंचित बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर की छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के साथ दो-दो हाथ करने की ठान ली है। ये छात्राएं स्कूल प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए आंदोलन करने की तैयारी में है।
आमरण अनशन पर बैठेंगी छात्राएं
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ये छात्राएं स्कूल के गेट में तालाबंदी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी कर सकती है। छात्राओं का कहना है कि उन्हें प्रशासन व आम लोगों का समर्थन मिला, तो वे आमरण अनशन पर भी बैठ सकती हैं। स्कूल प्रशासन व शिक्षा विभाग ने उनकी मांगों पर जल्द कोई फैसला नहीं लेती है, तो उन्हें मजबूर होकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सोनम कुमारी, गुलनाज, गजाला प्रवीण, नंदिता सोनी, नीतू कुमारी, साक्षी, प्रीती कुमारी, कृति कुमारी, शिवानी कुमारी, मनीषा कुमारी ने कहा कि आमरण अनशन के दौरान उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव या कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसके लिए प्राचार्या शीला कुमारी, स्कूल प्रशासन व जिला शिक्षा पदाधिकारी के के शर्मा मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे। प्राचार्या शीला कुमारी, स्कूल प्रशासन व जिला शिक्षा पदाधिकारी के के शर्मा ने उनका हक छिनने का प्रयास किया है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com