मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्शिक माध्यमिक परीक्षा 2017 की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का वित्तरहित शिक्षाकर्मी बहिस्कार करेंगे। वित्तरहित शिक्षक ना तो काॅपी मूल्यांकन में खुद हिस्सा लेंगे और ना ही नियमित शिक्षकों को काॅपी मूल्यांकन के लिए केंद्र में प्रवेश करने देंगे। उक्त बातें बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव उदय चंद्र ने डा यूपी वर्मा अच्छूराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित एक बैठक में कही।
Wednesday, 29 March 2017
काॅपी मूल्यांकन का वित्तरहित कर्मी करेंगे बहिस्कार
मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्शिक माध्यमिक परीक्षा 2017 की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का वित्तरहित शिक्षाकर्मी बहिस्कार करेंगे। वित्तरहित शिक्षक ना तो काॅपी मूल्यांकन में खुद हिस्सा लेंगे और ना ही नियमित शिक्षकों को काॅपी मूल्यांकन के लिए केंद्र में प्रवेश करने देंगे। उक्त बातें बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव उदय चंद्र ने डा यूपी वर्मा अच्छूराम हरिलाल बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित एक बैठक में कही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com