Thursday, 30 March 2017

दारोगा विजय शर्मा की मौत नही हत्या हुई है,सीबीआई जांच कराए बिहार सरकार,नही तो धधक उठेगा जमालपुर शहर : पप्पू यादव

नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार,
मुंगेर/जमालपुर से प्रिंस दिलखुश।



मुंगेर/जमालपुर-भागलपुर तिलकामांझी थाने में पदस्थापित जमालपुर निवासी दारोगा विजय शर्मा के संदिग्ध मौत के सवाल पर शहर भी अब धीरे-धीरे सुलगने लगा है।

वही इस सवाल को लेकर स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में गुरुवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मौके पर उपस्तिथ नेताओ ने कहा कि बीते 19 मार्च को भागलपुर तिलकामांझी थाने में पदस्थापित जांबाज दारोगा विजय शर्मा को खोया तो हम शहरवासी भी अपने भाई विजय शर्मा को खोया है।लेकिन भागलपुर की संवेदनहीन पुलिस प्रशासन ने इस पुरे मामले की लीपापोती करने में लगी है।

दारोगा विजय शर्मा की मौत की स्तिथि यह साफ-साफ दर्शाती है,की यह दुर्घटना नही सोची-समझी हत्या है।बाबजूद इसके प्रशासन और सरकार के लोग खामोश क्यों बैठे है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक इस प्रकरण की सीबीआई जांच नही कराई जाएगी तबतक समिति का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

मौजे पर मौजूद सर्वदलीय समिति के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार अविलम्ब इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने का आदेश निर्गत करे।अन्यथा यह शहर धधक उठेगा।वहीँ उन्होंने कहा कि अगामी31 मार्च को केंडिल मार्च निकालकर आंदोलन को गति दी जायेगी।

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता सह शिक्षा जगत के अध्यक्ष मो.मोकिम,रालोसपा के युवा प्रदेश सचिव मुनिलाल मंडल,युवा अध्यक्ष रविकांत झा,लोजपा जिला महासचिव कृष्णानंद राउत,नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद बुलबुल तांती,कांग्रेस से साई शंकर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद,भाजपा जमालपुर जे पिव नगरध्यक्ष निशुतोष कुमार निशु,सपा नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,जिला सचिव सह वार्ड पार्षद अमरशक्ति,मो.आजम,मिडिया प्रभारी मनोज क्रांति,अमित कश्यप,रूपेश कुमार छोटू,पप्पू मंडल,सुधीर कुमार गुप्ता,शैलेश प्रजापति,कुमार प्रभाकर,राजीव पटवा,मो.मोनवर आलम,प्रवीण कुमार पिंकू,सुनील अग्रवाल,अमित राज,प्रियदर्शन कुमार,रूपेश राउत,सत्यजीत कुमार छोटू,टिंकू राउत,नरेश कुमार,नंददायल दास सहित अन्य पार्टी नेतागण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com