Tuesday, 28 March 2017

धरहरा में विभिन्न आंगनबाड़ी सेविकाए धरना पर बैठी।

मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना कार्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अपनी मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर उपस्थित सेविकाओं ने कहा कि उनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। साथ ही जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता है तब तक न्यूनतम 18 हजार रूपया प्रतिमाह मानदेय, दूसरे राज्य में दिये जा रहे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने, सहित अन्य 12 मांगों को पूरा किया जाय। अन्यथा तीन अपै्रल से सात अप्रैल तक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अगामी 10 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com