Friday, 31 March 2017

तमिलनाडु में आयोजित 35वां राष्ट्रीय स्तरीय योगासन एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे जमालपुर के छात्र-छात्रएं।21 से 23 अप्रैल 2017 को आयोजित होगी प्रतियोगिता। 28,29 और 30 अप्रैल 2017 को हरयाणा के भिवानी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी जमालपुर की नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन ख़ुशी राज यादव।


तमिलनाडु में आयोजित 35वां राष्ट्रीय स्तरीय योगासन एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे जमालपुर के छात्र-छात्रएं।21 से 23 अप्रैल 2017 को आयोजित होगी प्रतियोगिता।

28,29 और 30 अप्रैल 2017 को हरयाणा के भिवानी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी जमालपुर की नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन ख़ुशी राज यादव।

नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार
(मुंगेर/जमालपुर से प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।)

नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर के बद्दीपड़ा स्तिथ स्वामी विवेकानंद नेशनल  ग्लोरी एकेडमी में शुक्रवार को योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा एवं महासचिव निशांत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर अगामी 21 से 23 अप्रैल 2017 को तमिलनाडु में आयोजित होने वाले 35 वें राष्ट्रिय स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए बच्चों का चयन किया गया।

बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा और महासचिव निशांत कुमार ने बताया कि बीते 26 व 27 दिसंबर 2017 को बिहार राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमे सफल प्रतिभागियो का प्रशिक्षण पिछले एक महीने से लगातार जारी है।उन्होंने कहा कि योगासन के मुख्य प्रशिक्षक दीपक कुमार पंडित और टीम प्रबंधक मृगांग राज एवं सदस्य मुकेश कुमार के संरक्षण में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मौके पर बॉक्सिंग प्रशिक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि ख़ुशी राज यादव एक बार फिर से बिहार सहित देश का नाम रौशन करने को तैयार है।उन्होंने कहा कि ख़ुशी राज की बॉक्सिंग में तीव्रता आक्रामकता अगामी चैंपियनशिप में सभी को चकित कर देगी।

योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित बालक वर्ग में आलोक शर्मा,रौनक राज,सचिन कुमार,अवधेश कुमार।जबकि बालिका वर्ग में कुमारी किशलय गुप्ता,संजल शर्मा,सोनी प्रिया,आस्या कुमारी,अनिशा कुमारी,अंजलि कुमारी,जूही कुमारी,रिया कुमारी,साक्षी श्रेया शामिल है।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com