मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) लम्बे अरसे के बाद एक बार फिर गुरूवार को रेलनगरी जमालपुर होल्डिंग टैक्स के मामले पर उद्वेलित रहा। पूरा दिन नगर परिषद कार्यालय में ताले लटके रहे और नप सभागार में बैठक का दौर जारी रहा। कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल से मामला नहीं संभलने की सूचना पर स्वयं सदर अनुमंडल पदाधिकारी डा कुंदन कुमार को जमालपुर आना पड़ा। हालांकि उनके आने के बाद भी मामले का पटाक्षेप नहीं हो पाया और सभागार में मौजूद नागरिक मंच के समर्थन में सभागार पहुंचे आम लोगों को निराशा हाथ लगी एवं वे क्षुब्ध होकर वहां से निकले।
Thursday, 30 March 2017
वर्ष 1999 के दोषपूर्ण करारोपण से आमलोगों को नहीं मिली राहत
मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) लम्बे अरसे के बाद एक बार फिर गुरूवार को रेलनगरी जमालपुर होल्डिंग टैक्स के मामले पर उद्वेलित रहा। पूरा दिन नगर परिषद कार्यालय में ताले लटके रहे और नप सभागार में बैठक का दौर जारी रहा। कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल से मामला नहीं संभलने की सूचना पर स्वयं सदर अनुमंडल पदाधिकारी डा कुंदन कुमार को जमालपुर आना पड़ा। हालांकि उनके आने के बाद भी मामले का पटाक्षेप नहीं हो पाया और सभागार में मौजूद नागरिक मंच के समर्थन में सभागार पहुंचे आम लोगों को निराशा हाथ लगी एवं वे क्षुब्ध होकर वहां से निकले।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com