(नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव जमुई से ऐ.के सविता।)
जमुई/सिकन्दरा - गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय के पुरानी चौक स्थित हर्ष हॉस्पिटल के प्रांगन में लोजपा कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई|बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरोवर महतो ने की|बैठक में मौजूद लोजपा जिलाध्यक्ष मो.मोतिउल्लाह ने प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पंचायत एवं बूथ स्तर पर सक्रीय सदस्य को जोड़कर एक कमिटी गठन करने की बात कही|लोजपा नेता सह दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान,सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ने सांसद चिराग पासवान के कार्य योजनाओ को गिनाते हुए कहा कि कम दिनों में ही सैकड़ो योजनाओ को अमलीजामा पहनाकर मूर्त रूप दिया है|उन्होंने कहा कि सिकन्दरा विधानसभा में सांसद द्वारा 56 ट्रांसफॉर्मर,सैकड़ो चापाकल ,24 विवाह भवन ,सामुदायिक भवन,अम्बेडकर भवन,छतदार चबूतरा,पीसीसी सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं की प्रशासनिक कार्य जारी है|इस मौके पर लोजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सतीश कुमार धानुक,अवधेश सिंह,छात्र जिलाध्यक्ष राहुल रंजन सिंह,जमुई विधानसभा प्रभारी शिबू सिंह,अनिल कुमार,बाबुल सिंह,प्रताप सिंह,संजय कुमार,कृष्णा पासवान,सुरेन्द्र यादव सहित दर्जनों लोजपा नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे|
जमुई/सिकन्दरा - गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय के पुरानी चौक स्थित हर्ष हॉस्पिटल के प्रांगन में लोजपा कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई|बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरोवर महतो ने की|बैठक में मौजूद लोजपा जिलाध्यक्ष मो.मोतिउल्लाह ने प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पंचायत एवं बूथ स्तर पर सक्रीय सदस्य को जोड़कर एक कमिटी गठन करने की बात कही|लोजपा नेता सह दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान,सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ने सांसद चिराग पासवान के कार्य योजनाओ को गिनाते हुए कहा कि कम दिनों में ही सैकड़ो योजनाओ को अमलीजामा पहनाकर मूर्त रूप दिया है|उन्होंने कहा कि सिकन्दरा विधानसभा में सांसद द्वारा 56 ट्रांसफॉर्मर,सैकड़ो चापाकल ,24 विवाह भवन ,सामुदायिक भवन,अम्बेडकर भवन,छतदार चबूतरा,पीसीसी सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं की प्रशासनिक कार्य जारी है|इस मौके पर लोजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सतीश कुमार धानुक,अवधेश सिंह,छात्र जिलाध्यक्ष राहुल रंजन सिंह,जमुई विधानसभा प्रभारी शिबू सिंह,अनिल कुमार,बाबुल सिंह,प्रताप सिंह,संजय कुमार,कृष्णा पासवान,सुरेन्द्र यादव सहित दर्जनों लोजपा नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे|
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com