Thursday, 30 March 2017

आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर को लिंकअप करने घर पर आएंगे कर्मी।



नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

आज के दौर में भला कौन किसी सरकारी काम के लिए भी दफ्तर जाना चाहता हैं या फिर लाइन में लगना चाहता है। आधार नंबर को कागजात के साथ जोड़ने को लेकर चल रहे खबर में एक और सनसनाती खबर आई है कि सरकार की ओर से मात्र पच्चीस रुपया में आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर को जोड़ा जा सकता है।जिससे कि लोगों को परेशानी नहीं होगी।इसके लिए सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद आधार नंबर को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ने से वंचित रह गए  तो आपका नंबर बंद किया जा सकता है।

एक पहचान के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है. जिसके कारण से सारे कागजातों को आधार के साथ लिंक कराने का काम किया जा रहा है।आपको याद होगा कि इससे पहले सरकार ने बैंकों को आदेश दिया था कि आधार नंबर के बैंक खातों को जोड़ना है जो कि काम लगभग संपन्न हो चुका है और गैस कनेक्शन के साथ भी आधार को लिंक करने का काम किया जा चुका है. इसके बाद अब पैन कार्ड, मोबाइल नंबर को आधार नंबर के साथ लिंक करने के लिए सरकार ने आदेश दिया है।

ऐसे होगा आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक।सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आदेश जारी कर कह दिया है कि इस काम को दिसंबर 2017 तक पूरा करना है जिसके लिए कंपनियां काम कर रही हैं।साथ ही सरकार द्वारा इसके लिए स्थानिय जगहों पर एजेंसियां नियुक्त होगी जो कि घर-घर जाकर मोबाइल के साथ आधार को लिंक करेगी।जिसके राशि निर्धारित कर दी गई है।हालही में लिए गए निर्णय के आधार पर एक सरकारी एजेंसी का व्यक्ति घर-घर जाकर जोड़ने का काम करेगा।इसके लिए हर परिवार में किसी एक का ई-मेल होना चाहिए और स्मार्टफोन भी जिसके सहारे जोड़ा जाएगा।

मोबाइल नंबर के साथ आधार को लिंक करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दे दिया है कि इस साल के अंत तक कंपनी अपने स्तर से भी ग्राहकों को जोड़ने का काम करें. यदि इससे कोई बच गया तो फिर उसका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा।यदि कोई बायोमेट्रीक डिवाइस लेकर आता है तो मोबाइल के साथ आधार नंबर को लिंक करवा लें।साथ उस व्यक्ति का पहचान-पत्र भी देखें. इसके लिए निर्धारित रेट से अधिक ना दें और यदि अभी तक आपने आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो अवश्य बनवा लें।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com