जमालपुर। ईस्ट सेंट्रल रेलवे अंतर्गत बाढ़ स्टेशन पर चलने वाले प्री-एनआई एवं एनआई कार्य को लेकर भागलपुर-जमालपुर-किऊल/पटना रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। पूर्व रेलवे हावड़ा जोन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, प्री-एनआई व एनआई कार्य को लेकर कुल 8 ट्रेनों को उनके आरंभ स्टेशन से रि-शिड्यूल कर ट्रेन खुलने के समय में बदलाव किया गया है। जबकि चार ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाने का निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया है रि-शिड्यूल
13133/13119 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस/ सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को सियालदह स्टेशन से अपने निर्धारित समय 21:15 के स्थान पर 18 दिसंबर एवं 27 दिसंबर को 22:45 बजे रवाना किया जाएगा। जबकि 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक यह ट्रेन सियालदह स्टेशन से 23:15 बजे रवाना होगी। 12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर से अपने नियत समय 09:00 बजे के स्थान पर 23 दिसंबर व 25 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे एवं 28 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे रवाना की जाएगी। 13241 बांका राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन 24 दिसंबर एवं 26 दिसंबर को बांका स्टेशन से 07:35 के स्थान पर 09:35 बजे खुलेगी। 22948 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस 23 दिसंबर को भागलपुर से 09:25 के स्थान पर 11:25 बजे रवाना होगी। 15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 25 दिसंबर को गुवाहाटी स्टेशन से 15:00 बजे के स्थान पर 17:30 बजे रवाना होगी। 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 26 एवं 27 दिसंबर को हटिया स्टेशन से 22:00 बजे के स्थान पर 00:00 बजे खुलेगी। 63208 पटना-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन 19-22 दिसंबर व 27-28 दिसंबर के बीच पटना जंक्शन से 08:55 के स्थान पर 12:00 बजे रवाना होगी।
इन ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया जाएगा
15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 19 दिसंबर को 45 मिनट, 11106 झांसी कोलकाता एक्सप्रेस 22 दिसंबर को 45 मिनट 13133 सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस 27 दिसंबर को 40 मिनट एवं 22948 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस 27 दिसंबर को 30 मिनट कंट्रोल कर चलाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com