जमालपुर। युवा राष्ट्रीय जनता दल जमालपुर नगर इकाई के तत्वाधान में बुधवार को केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। युवा राजद नगर अध्यक्ष सुभाष कुमार वर्मा ने विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद जिला उपाध्यक्ष बमबम यादव मौजूद थे। युवा राजद कार्यकर्ताओं ने जुबली वेल चौराहा पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। पुतला दहन के उपरांत एक सभा को संबोधित करते हुए बमबम यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार में नीतीश सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रहे हैं। युवा वर्ग रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जब तक देश के युवाओं को सरकार रोजगार मुहैया नहीं कराएगी, तब तक राजद सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरती रहेगी। वर्तमान शासनकाल में हत्या, लूट, बलात्कार का बोलबाला है। हमारे युवा नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। सुभाष कुमार वर्मा ने कहा कि गरीबों का मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झूठा केस में फसाया गया है। जिसे अब युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर रवि यादव, सुनील चौधरी, मो वसीम, रोहित कुमार, राहुल, मिथुन, ऋतिक, शंकर एवं विशाल मौजूद थे।
Wednesday, 19 December 2018
सरकार की नीतियों के खिलाफ युवा राजद ने पीएम एवं सीएम का किया पुतला दहन
जमालपुर। युवा राष्ट्रीय जनता दल जमालपुर नगर इकाई के तत्वाधान में बुधवार को केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। युवा राजद नगर अध्यक्ष सुभाष कुमार वर्मा ने विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद जिला उपाध्यक्ष बमबम यादव मौजूद थे। युवा राजद कार्यकर्ताओं ने जुबली वेल चौराहा पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। पुतला दहन के उपरांत एक सभा को संबोधित करते हुए बमबम यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार में नीतीश सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रहे हैं। युवा वर्ग रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जब तक देश के युवाओं को सरकार रोजगार मुहैया नहीं कराएगी, तब तक राजद सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरती रहेगी। वर्तमान शासनकाल में हत्या, लूट, बलात्कार का बोलबाला है। हमारे युवा नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। सुभाष कुमार वर्मा ने कहा कि गरीबों का मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झूठा केस में फसाया गया है। जिसे अब युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर रवि यादव, सुनील चौधरी, मो वसीम, रोहित कुमार, राहुल, मिथुन, ऋतिक, शंकर एवं विशाल मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com