Tuesday, 18 December 2018

वर्षों से बंद है लाखों की लागत से निर्मित राजस्व कचहरी : रालोसपा



जमालपुर। युवा रालोसपा जमालपुर नगर इकाई की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को छोटी दौलतपुर में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष मुनीलाल मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष ऋषभ कुमार मौजूद थे। बैठक के दौरान युवा रालोसपा कार्यकर्ताओं ने वर्षों से बंद पड़ा लाखों की लागत से बना राजस्व कचहरी परिसर के अंदर एवं बाहर फैले कूड़े का ढेर को लेकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन से सवाल उठाया। मुनिलाल मंडल ने कहा कि छोटी दौलतपुर में लाखों की कीमत से निर्मित अंचल कार्यालय जमालपुर का राजस्व कचहरी हलका संख्या-1 का भवन, जहां वर्षों से बंद पड़े होने की वजह से भवन के अंदर एवं बाहर कूड़े का अंबार लगा है। वर्षों से बंद की स्थिति की वजह से उक्त भवन जर्जर होने लगा है। भवन के रखरखाव एवं मरम्मतीकरण को लेकर जिला पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। बावजूद इस पर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस सवाल को लेकर बुधवार को युवा रालोसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन करेंगे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सनी कुमार, जिला महासचिव मनोज कुमार, सुमन, अकाश, गणेश कुमार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com