Sunday, 16 December 2018

क्रिसमस मिलन समारोह के मौके पर फादर कुलदीप ने प्रभु यीशु के संदेश सुनाएं



जमालपुर। ईस्ट कॉलोनी स्थित संत जोसेफ कैथोलिक चर्च के तत्वाधान में क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संत जोसेफ चर्च के पादरी फादर कुलदीप ने किया। मंच संचालन अर्चना एवं प्रीति ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर चर्च के पादरी फादर जोकीम मौजूद थे। इस दौरान ईसाई समुदाय के स्थानीय निवासियों ने आगामी 25 दिसंबर को होने वाले त्योहार क्रिसमस के लिए एक दूसरे को बधाई दी। फादर जोकीम ने प्रभु ईसा मसीह का संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति सोच-विचार, व्यवहार, रहन-सहन, पहनावा एवं भाषा से किसी न किसी प्रकार एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न है। विभिन्नताओं के बावजूद हम लोग अपने आचरण, बोली एवं व्यवहार में सकारात्मकता लाकर आपस में मेल मिलाप के साथ रह सकते हैं। हर व्यक्ति में कोई ना कोई दोष अवश्य होता है। अपने अंदर से दोष मिटाने के लिए हमें प्रभु की शरण में जाने की आवश्यकता है। प्रभु यीशु ने प्रेम शांति भाईचारे का संदेश धरतीवासियों को दिया है। करीब 2000 वर्ष पूर्व प्रभु ने पापी मनुष्य को उद्धार एवं मुक्ति देने के लिए धरती पर अवतरण लिया था। उनके आने के उपलक्ष में ही हम प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को बड़ा दिन के रूप में मनाते हैं। फादर कुलदीप ने अपने संदेश में कहा कि हमारी सकारात्मक सोच हमें आपस में मिलजुल कर रहने में सहायक सिद्ध होती है। प्रभु यीशु ने धरती से पाप का नाश करने के लिए अपना बलिदान दिया था।

"सागर की कण-कण में सुनो रे लोगों यीशु की जयकार"

क्रिसमस मिलन समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए पेरिस काउंसिल के सदस्यों को चार समूहों में बांटा गया। इसके लिए तीन जजों की निर्णायक मंडली बनाई गई जिसमें सिस्टर सुधा, सिस्टर विरोनिका एवं सिस्टर अंजलीना विंज शामिल थी। साधना के नेतृत्व में महिला दल ने प्रभु यीशु पर आधारित गीत "सालों बाद आई है मस्ती की बहार" प्रस्तुत किए। आनंद टोप्पो की अगुवाई में पुरुष टीम ने "चुप है चंदा, चुप है तारे, चंदा में जन्मा, जन्मा मसीह" गीत की प्रस्तुति दी। अंकिता एवं विभा के संयुक्त नेतृत्व में युवा दल ने "सागर की कण-कण में सुनो रे लोगो यीशु की जयकार" गीत पेश किए। मदर टेरेसा एवं नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से सिस्टर शैला, सिस्टर हेमा, सिस्टर गीता, सिस्टर राजेश्वरी, सिस्टर मीना की टीम ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर प्रभु यीशु को नमन किया। कार्यक्रम की आखरी प्रस्तुति के रूप में संत जोसेफ चर्च एवं नोट्रेडेम की नन ने प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित झांकी प्रस्तुत किए। झांकी में संत जोसेफ का किरदार सिस्टर मोनिका, मदर मरियम का किरदार सिस्टर माधुरी एवं दूत का किरदार सिस्टर अनीशा ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नोवीस सिस्टर्स (नन) को प्रथम पुरस्कार, महिला टीम को द्वितीय पुरस्कार, युवा दल को तृतीय पुरस्कार एवं पुरुष टीम को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया। मौके पर रिया, नेहा, किरण, एनी, सोनल, सरिता, विनीता, अंजू, सुधा, आशा वरोनिका, अगुसटीना, करुणा भलेरिया, विलियम सोरेन, मनोज, ईमिल टोप्पो, जेवियर सहित पेरिस काउंसिल से जुड़े कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com