Tuesday, 18 December 2018

रक्षक ही जिले के विकास में भक्षक साबित हो रहा है : पप्पू



जमालपुर किसानों नौजवानों के सवाल पर चलाए जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन के साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व मेडिकल कॉलेज की स्थापना सहित अन्य स्थानीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमालपुर के मारवाड़ी धर्मशाला में जन चौपाल का आयोजन किया। नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने जन चौपाल की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव मौजूद थे। सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिस विश्वास के साथ आम आवाम ने अपना बहुमूल्य वोट देकर जनप्रतिनिधि के रूप में जिसे अपना रक्षक चुना आज वही भक्षक बन जिले के विकास के लिए ग्रहण साबित हो रहे हैं। अपने स्वर्णिम अतीत के लिए जाना जाने वाला मुंगेर जिला आज  कई मायनों में  बिहार के अन्य जिलों से  विकास के मार्ग में पिछड़ चुका है। एम्स, मेडिकल कॉलेज, जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा, सिंचाई की व्यवस्था, सफियाबाद हॉल्ट के पुनर्निर्माण जैसी कुछ महत्वपूर्ण मांगे हैं जो मुंगेर जिले के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है। इन सवालों का जवाब देने से क्षेत्रीय मंत्री, सांसद व विधायक जाने क्यों कतराते हैं। इन सवालों को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार जन चौपाल लगाकर इस भ्रष्ट और लचर व्यवस्था के विरुद्ध आम आवाम के बीच जा रही है। जिसका असर आने वाले समय में जरूर दिखेगा। नगर अध्यक्ष अमर शक्ति ने किसान-नौजवान सहित अन्य सवालों पर आगामी 23 दिसंबर को जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की। इस दौरान अमलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी की सदस्यता प्रपत्र भराने के बाद सपा जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर पार्टी में नए कार्यकर्ता का स्वागत किया। मौके पर उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव मिथिलेश यादव, मनोज क्रांति, सचिव राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता, मदन गोपाल, कुमार प्रभाकर, सत्यजीत पासवान, आशीष कुमार, गौरव यादव, बिछी साव, भोला ठाकुर, रवि कुमार, ललन प्रसाद तांती, सदानंद शर्मा, दिलीप शर्मा, बबलू गुप्ता, शशि भूषण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com