जमालपुर। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा नन्हें-मुन्ने बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सृजनात्मक, कलात्मक एवं रचनात्मक विकास पैदा कर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 'किलकारी 'बाल भवन पटना में आयोजित 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी - 2018' में मुंगेर की बेटी प्रांजलि ने दूसरा स्थान हासिल कर जिला का नाम रौशन किया है। हंसपुरी घराना मुंगेर की बेटी व बाल कलाकार प्रांजली राज ने 8-12 आयु वर्ग में 'पोषण' विषय पर आधारित लघु फिल्म 'हमारा आहार' के निर्देशन के के लिए दबदबा बनाते हुए द्वितीय पुरूस्कार हासिल किया। बिहार संगीत नाटक अकादमी के सचिव विनोद अनुपम, वरिष्ठ रंगकर्मी कुणाल, फ़िल्म समीक्षक जयमंगल देव, रेडियो मिर्ची के रेडियो जॉकी अपूर्व, बिहार म्युजियम के निदेशक मो यूसुफ, किलकारी के निदेशक ज्योति परिहार ने संयुक्त रुप से मुंगेर की बाल निर्देशक प्रांजली राज को प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कार के रूप में पुस्तक, फ़िल्म स्क्रीन शॉट प्रतीक चिह्न, तथा आठ हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि 'डांस इंडिया डांस' के सुपर डांसर योगेश शर्मा ने बाल कलाकारों को प्रोत्साहित किया। मुंगेर के बाल कलाकार दल का नेतृत्व कर रही 'जिला यूथ अवार्ड' और 'जिला महिला सम्मान' से सम्मानित समाजसेवी अंजलि बताया कि इस 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी-2018 'में दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर, पटना जिलों के 44 प्रतिभागी 'खिलखिलाता बचपन' विषय पर फोटोग्राफ प्रदर्शनी में और 25 प्रतिभागी विविध विषयों पर लघु फ़िल्म के लिए 'किलकारी 'द्वारा चयनित किये गए थे। जिसमें मुंगेर के पांच बाल प्रतिभागी फोटोग्राफ प्रदर्शनी व दो प्रतिभागी को फ़िल्म में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'किलकारी' द्वारा प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
Monday, 17 December 2018
मुंगेर की बेटी प्रांजली राज ने जीता द्वितीय पुरूस्कार
जमालपुर। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा नन्हें-मुन्ने बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ सृजनात्मक, कलात्मक एवं रचनात्मक विकास पैदा कर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 'किलकारी 'बाल भवन पटना में आयोजित 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी - 2018' में मुंगेर की बेटी प्रांजलि ने दूसरा स्थान हासिल कर जिला का नाम रौशन किया है। हंसपुरी घराना मुंगेर की बेटी व बाल कलाकार प्रांजली राज ने 8-12 आयु वर्ग में 'पोषण' विषय पर आधारित लघु फिल्म 'हमारा आहार' के निर्देशन के के लिए दबदबा बनाते हुए द्वितीय पुरूस्कार हासिल किया। बिहार संगीत नाटक अकादमी के सचिव विनोद अनुपम, वरिष्ठ रंगकर्मी कुणाल, फ़िल्म समीक्षक जयमंगल देव, रेडियो मिर्ची के रेडियो जॉकी अपूर्व, बिहार म्युजियम के निदेशक मो यूसुफ, किलकारी के निदेशक ज्योति परिहार ने संयुक्त रुप से मुंगेर की बाल निर्देशक प्रांजली राज को प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कार के रूप में पुस्तक, फ़िल्म स्क्रीन शॉट प्रतीक चिह्न, तथा आठ हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि 'डांस इंडिया डांस' के सुपर डांसर योगेश शर्मा ने बाल कलाकारों को प्रोत्साहित किया। मुंगेर के बाल कलाकार दल का नेतृत्व कर रही 'जिला यूथ अवार्ड' और 'जिला महिला सम्मान' से सम्मानित समाजसेवी अंजलि बताया कि इस 'राज्य स्तरीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल एवं फोटोग्राफ प्रदर्शनी-2018 'में दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर, पटना जिलों के 44 प्रतिभागी 'खिलखिलाता बचपन' विषय पर फोटोग्राफ प्रदर्शनी में और 25 प्रतिभागी विविध विषयों पर लघु फ़िल्म के लिए 'किलकारी 'द्वारा चयनित किये गए थे। जिसमें मुंगेर के पांच बाल प्रतिभागी फोटोग्राफ प्रदर्शनी व दो प्रतिभागी को फ़िल्म में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'किलकारी' द्वारा प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Casinos Near Casinos Near Casinos, Hotels & Resorts
ReplyDeleteFind the best casinos near you today and 청주 출장마사지 other Near Casinos in the United States. Get reviews, 경상북도 출장샵 ratings, & more 진주 출장안마 for 남양주 출장안마 casinos in 창원 출장마사지 your state.