Wednesday, 19 December 2018

राजभाषा सप्ताह समारोह के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित



जमालपुर। रेल इंजन कारखाना के तत्वाधान में बुधवार को महादेवी वर्मा हिंदी पुस्तकालय परिसर में राजभाषा पखवाड़ा 2018 पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान विगत 10 सितंबर से 28 सितंबर तक राजभाषा सप्ताह समारोह 2018 के दौरान पूर्व रेलवे अंतर्गत रेल इंजन कारखाना जमालपुर द्वारा संपन्न कराए गए राज भाषा विषयक विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता उप मुख्य राजभाषा अधिकारी पी एन मांझी ने की। संचालन वरिष्ठ अनुवादक मृत्युंजय झा कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कारखाना प्रबंधक दयानिधि मरांडी मौजूद थे। मुख्य कारखाना प्रबंधक दयानिधि मरांडी एवं उप मुख्य राजभाषा अधिकारी पीएन मांझी ने कहा कि राजभाषा  हिंदी को बढ़ावा देने के लिए रेल कारखाना के राजभाषा विभाग के माध्यम से राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं राजभाषा हिंदी में कराई गई। प्रतियोगिता के दौरान  सभी प्रतिभागियों ने  अपनी क्षमता एवं  चेष्टा के अनुरूप प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुछ चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जा रहा है। जिन्हें पुरस्कार में शामिल नहीं किया जा सका उन्होंने भी अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर प्रदर्शन किया है। मौके पर उप मुख्य यांत्रिक अभियंता (क्रेन) एक्यू खान, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता (निर्माण) एस चंद्रा, उप मुख्य यांत्रिक अभियंत्रण (डीजल) उज्जवल हलदर, डीटीई ताराचंद, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भास्कर चक्रवर्ती, सहायक कार्मिक पदाधिकारी अशोक कुमार दीक्षित, जीसी केसरी, एडब्ल्यूएओ अभिषेक यादव, पीपीटीएस एस बालू, डॉ मधुसूदन दत्त, हरेराम महाराज मौजूद थे।

सम्मानित होने वाले प्रतिभागी

कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता के तंकक वर्ग में आमोद प्रसाद प्रथम, पवन कुमार रजक द्वितीय, बबीता कुमारी तृतीय तथा अरविंद कुमार, लालिमा कुमारी व शोभा कुमारी प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित हुए। कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता के आशुलिपिक वर्ग में राणा प्रताप कुमार प्रथम, महेश कुमार द्वितीय, गौतम कुमार सिंह तृतीय तथा विनोद कुमार दत्ता, मो कफील अहमद व शंभू कुमार सिंह प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किए गए। कंप्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियोगिता के कार्मिक वर्ग में अमित कुमार प्रथम, अमित रंजन द्वितीय, राजेश कुमार राम तृतीय तथा सतीश कुमार, राहुल रमन व गणेश प्रसाद यादव प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित हुए। कहानी पूरी करो प्रतियोगिता में अमित कुमार प्रथम, सोमदत्त मिश्र द्वितीय, ब्रजेश कुमार तृतीय तथा अनुभूति, रमेश कुमार मंडल व लाल बहादुर चौधरी प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किए गए। राजभाषा प्रदर्शनी के लिए विद्युत विभाग प्रथम कार्मिक विभाग द्वितीय चिकित्सा विभाग तृतीय पुरस्कार पाने में सफलता हासिल की। जबकि भंडार विभाग, लेखा विभाग, उप मुख्य यांत्रिक अभियंत्रण (निर्माण) कार्यालय, उप मुख्य यांत्रिक अभियंत्रण (उत्पादन) कार्यालय, उप मुख्य यांत्रिक अभियंत्रण (क्रेन) कार्यालय, उप मुख्य यांत्रिक अभियंत्रण (वैगन) कार्यालय, केंद्रीय अभिलेख कार्यालय एवं बीटीसी विभाग को प्रेरणा पुरस्कार से नवाजा गया। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में आलोक कुमार प्रथम, मेली एलिसवेत तिरु द्वितीय, सुनिधि कुमारी तृतीय तथा शंभू कुमार, साक्षी व कुमार प्रिंस चौधरी प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com