जमालपुर। ज्योति युगल सरस्वती शिशु मंदिर फुल्का के तत्वाधान में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव खेल समारोह का शुभारंभ हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सह जमालपुर के डीडीओ सुनील कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में परम नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। खेलकूद प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के भैया बहनों को विभिन्न समूहों में बांटा गया। 100 मीटर दौड़ में कक्षा अरुण के "ग्रुप-ए" में अनीश कुमार प्रथम, लवकुश द्वितीय व रोहित तृतीय, "ग्रुप-बी" में शिवम प्रथम, राहुल द्वितीय व किशन तृतीय तथा "ग्रुप-सी" में रिया प्रथम, वर्षा द्वितीय व माही तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा उदय के 100 मीटर दौड़ में "ग्रुप-ए" में लक्की प्रथम, समीर द्वितीय व साहिल तृतीय, "ग्रुप-बी" में वर्षा प्रथम, पीहू द्वितीय व गुंजन तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा अरुण के जलेबी रेस में "ग्रुप-ए" के लवकुश प्रथम, सरोज द्वितीय व वर्षा तृतीय, "ग्रुप-बी" में शिवम प्रथम, माही द्वितीय व आरूषि तृतीय तथा "ग्रुप-सी" से गप्पू प्रथम, दिलखुश द्वितीय व नैत्री तृतीय स्थान पर रही। बाल्टी में गेंद डालने की प्रतिस्पर्धा में कक्षा अरुण की रिया, अंकित, लवकुश व राहुल तथा कक्षा उदय से वर्षा, नयन एवं समीर अव्वल रहे। हांडी फोड़ प्रतियोगिता में कक्षा के सक्षम राज ने बाजी मारी। मौके पर राजा, रवि, सुमन, पुरुषोत्तम, गुलशन, सूरज, सौरभ, शैलेश, जितेंद्र कुमार के अलावा शिक्षक अनिता कुमारी, प्रतिभा प्रवंचना, सारिका वर्मा, पुष्पेंद्र भारती, दिलीप महतो, अविनाश कुमार मौजूद थे।
उधर, डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर के तत्वाधान में सोमवार को वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य एस भुजबल ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कारखाना प्रबंधक दयानिधि मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी भागलपुर जोन के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी केके सिन्हा व डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर की प्रबंधक सह बेगूसराय जोन की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अंजली मौजूद थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत किए। नन्हें-नन्हें बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किए। विविधता में एकता पर आधारित "माई नेम इज माधवी" शीर्षक गीत पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए। पॉलिथीन बैन पर जागरूकता के लिए बच्चों ने अतिथियों के बीच पेपर बैग वितरित किए। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ के योगदान पर आधारित थीम सॉन्ग प्रस्तुत किया गया।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com