एनआई कार्य के बाद वाई-लेग पर चली पहली ट्रेन भागलपुर मुजफ्फर इंटरसिटीएक्सप्रेस
जमालपुर में चल रहे एनआई कार्य के दौरान जमालपुर स्थित लिंक कैबिन के समीप स्थित वाई-लेग से होकर सोमवार की अहले सुबह करीब 04:30 बजे पहली ट्रेन 16626 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई। जमालपुर स्टेशन क्षेत्र में चल रहे एनआई कार्य की वजह से जमालपुर से होकर सभी ट्रेनों के परिचालन विगत 20 सितंबर से बाधित कर दिया गया था। 20 सितंबर से 23 सितंबर तक भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड एवं भागलपुर-रतनपुर- जमालपुर वाई लेग- मुंगेर-बेगुसराय-बरौनी रेलखंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 24 सितंबर तक वाई-लेग पर एनआई कार्य पूर्ण करने के बाद भागलपुर-रतनपुर- जमालपुर वाई लेग- मुंगेर-बेगुसराय-बरौनी रेलखंड पर दो ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ी का परिचालन सुचारू करने का निर्णय लिया था। केंद्रीय रूट रिले इंटरलॉकिंग के अंतर्गत जमालपुर के वाई-लेग पर एनआई कार्य पूर्ण करने के बाद सोमवार सुबह गुवाहाटी-कटिहार-मुंगेर-भागलपुर-बाराहाट-बांका रेलखंड से होकर देवघर तक के लिए ट्रेन चलाई गई। वहीं, भागलपुर रेलवे स्टेशन से 13419 अप भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को 14:05 बजे रवाना किया गया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर से जमालपुर लिंक केबिन के बीच सभी स्टेशन पर रोकते हुए लाया गया। यह ट्रेन करीब 15:50 बजे वाई-लेग लिंक कैबिन से होकर गुजरी। इस दौरान जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन सेफ्टी कारणों से लिंक कैबिन के समीप करीब 5 मिनट तक रूकी।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com