Tuesday, 25 September 2018

बिजली को लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेट


बिजली को लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेट

 जनप्रतिनिधि एवं विद्युत उपभोक्ता
 जमालपुर शहर में विगत 10 दिनों  से उत्पन्न हुई बिजली की घोर संकट को देखते हुए मंगलवार को रेलवे गेट नंबर 6 के निकट काली स्थान में जनप्रतिनिधियों एवं विद्युत उपभोक्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार मंडल एवं संचालन पूर्व वार्ड पार्षद गौतम आजाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि बिजली विपत्र में बिजली विभाग द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। उदाहरण के रूप में अधिक राशि की शिकायत लेकर रोज़ उपभोक्ता बिजली विभाग का चक्कर लगाते हैं। जिसको लेकर कार्यवाही शून्य है। मीटर में जरूरत से अधिक बिजली बिल आने से हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वार्ड पार्षद सुदेश मंडल ने कहा कि जो नया मीटर लगाया गया है, उसमें जरूरत से ज्यादा त्रुटि है। इसकी जांच की जानी चाहिए। वार्ड संख्या-28 के वार्ड पार्षद राकेश तिवारी ने कहा कि कई सप्ताह से विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है। जिससे शहर में बिजली को लेकर घोर संकट उत्पन्न हो गया है। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिना कोई नोटिस अथवा सूचना जारी किए मनमाने ढंग से घंटो-घंटो बिजली काट दिया जाता है। जिससे इस चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी के बीच लोगों का जीना मुहाल है। विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा नियमित बिजली बिल भुगतान करने के बावजूद उनको दिन रात परेशानी झेलना पड़ रहा है। इन दिनो औसतन 4 से 5 घंटे बिजली मिल रही है। इसके बाद भी कई उपभोक्ताओं को 5000 तक बिजली बिल भेजा जा रहा है। मौजूद सदस्यों ने विद्युत विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 48 घंटे के अंदर बिजली में सुधार नहीं हुआ तो जमालपुर धरहरा मुख्य मार्ग के समीप विद्युत विभाग मनमाने रवैए के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम की जाएगी। मौके पर उत्तम गुप्ता, मनोज मंडल, हीरा मंडल,  डब्ल्यू मंडल, मोना, कृष्णा, दीपक सिंह एवं राजेश साव उपस्थित थे


No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com