Thursday, 20 September 2018

असामाजिक तत्वों ने मुहर्रम के निशान के रूप में लगाए गए झंडे को जलाया

असामाजिक तत्वों ने मुहर्रम के निशान के रूप में लगाए गए झंडे को जलाया
वलीपुर में उत्पन्न हुई तनाव की स्थिति, प्रशासन की सतर्कता की वजह से शांत हुआ माहौल
हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने घटना की निंदा की
30 फीट के ताजिया के निर्माण को लेकर विगत कई दिनों से सुर्खियों में रहे वालीपुर मोहर्रम कमेटी अखाड़ा संख्या-3 के समीप मोहनपुर रोड स्थित गली के मुहाने पर मुहर्रम के निशान के रूप में लगाए गए झंडे को बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जला दिए जाने की घटना को लेकर मोहनपुर-वालीपुर रोड में गुरुवार सुबह तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। मुहर्रम के निशान वाले झंडे को असामाजिक तत्वों द्वारा चलाए जाने की घटना के बारे में वलीपुर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो मोबीन चांद ने फोन के माध्यम से थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं अन्य आला अधिकारियों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही दल बल के साथ थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी हासिल की और आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों को शांत कराया।
घटना को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने की निंदा

जमालपुर शहर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों द्वारा मुहर्रम के निशान के रूप में लगाए गए झंडे को जला दिए जाने की घटना को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग काफी आक्रोशित दिखे। दोनों ही समुदाय के स्थानीय निवासियों ने इस घटना को असामाजिक तत्व द्वारा समाज में हिंसा एवं तनाव पैदा करने के लिए किया गया षड्यंत्र करार दिया। दोनों ही समुदाय के लोग इस घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी आक्रोशित दिखे। पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर  घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन देते हुए आक्रोशित स्थानीय लोगों को शांत कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर राव, सदर अनुमंडलाधिकारी खगेश चंद्र झा, इंस्पेक्टर राजेश राय ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष अंबिका प्रसाद, सफियासराय ओपी प्रभारी देवानंद पासवान सहित कई अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com