Friday, 28 September 2018

AK 47 की ढेर पर मुंगेर

बिहार के मुंगेर जिले में कुऐं से मिले 12 AK 47 राइफल
बिहार की मुंगेर पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गाँव से 12 AK 47 राइफल बरामद किया जो Ak47 एक कुऐं में छिपाकर रखे गए थे।पुलिस को यह कामयाबी हज़ारीबाग़ से तोफिर आलम की गिरफ्तारी के बाद मिली, एसपी श्री बाबूराम ने  बताया कि  मुंगेर पुलिस की एक गोपनीय टीम झारखंड के हजारीबाग स्पेशल  फोर्स  द्वारा भेजी गई थी तो फिर आलम को पूछताछ के लिए  मुंगेर लाया गया तो उसकी नीसाणदेहि पर SP:- बाबू राम के नेतृत्व में ASP अभियान राणा नवीन सिंह और ASP:-हरिशंकर ने रातभर छापेमारी कर 12AK 47 राइफल बरामद किया ।कूल मिलाकर अबतक 20AK 47 राइफलों की बरामदगी ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी मुंगेर के SP बाबू राम ने बताया अब तक कुल 11 लोगों एके-47 मामले में गिरफ्तार किया गया है जिनमें कि लोगों को पूछताछ के लिए 5 लोगों को गिरफ्तार पहले भी किया गया यह बताया जो जो बिंदु मिल रही है पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन जारी रखी हुई है और लगातार छापेमारी जारी रहेगी बिहार के मुंगेर में ही बल्कि  अन्य  जिओ  एवं राज्यों में  इस मामले को लेकर छापेमारी की जा रही है जिले में ही नहीं कि गोपनीय सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राणा नवीन के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुरुवार की रात छापेमारी की और एक कुऐं से इन हथियारों को ज़ब्त किया.० छापेमारी में अनेकों थाना के थानाध्यक्ष सहायक अवर निरीक्षक इंस्पेक्टर छापेमारी में मौजूद

डांस का ऑडिश 30 को

डांस का ऑडिश 30 को
-------------------------------
जमालपुर/आगामी 30 सेप्टेम्बर को रेलवे सिनेमा हॉल ईस्ट कॉलोनी में सुबह 10 बजे से,प्रतिभा खोज "शाइनिंग स्टार" के तहत डांस के क्षेत्र में बच्चों के हुनर को प्लेटफॉर्म देने के दृष्टिकोण से ऑडिशन करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को डेस्टिनी डांस क्रू की तरफ से आयोजन किया जा रहा है।30 को चयनित बच्चो को सेमीफाइनल व फाइनल के दौर से गुजरना पड़ेगा।इस कार्यक्रम में सोलो,डुएट,ग्रुप के लिए नामांकन जारी है और 30 सेप्टेंबर को भी डायरेक्ट एंट्री का प्रावधान है।फाइनल में नगद राशि प्रत्येक वर्ग में दी जाएगी।फाइनल के जज व सेलिब्रिटी रहेंगे आर्यन पात्रा, वाइल्ड रेपिज़्ज़ क्रू व तौसीफ आलम,JSA ग्राउंड में फाइनल कार्यक्रम 7 अक्टूबर को निर्धारित है इससे पहले तीनो सेलिब्रिटी 6 और 7 सेप्टेम्बर को जमालपुर में वर्कशॉप के माध्यम से डांस के गुर सिखियेंगे।

Tuesday, 25 September 2018

बिजली को लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेट


बिजली को लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेट

 जनप्रतिनिधि एवं विद्युत उपभोक्ता
 जमालपुर शहर में विगत 10 दिनों  से उत्पन्न हुई बिजली की घोर संकट को देखते हुए मंगलवार को रेलवे गेट नंबर 6 के निकट काली स्थान में जनप्रतिनिधियों एवं विद्युत उपभोक्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार मंडल एवं संचालन पूर्व वार्ड पार्षद गौतम आजाद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि बिजली विपत्र में बिजली विभाग द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है। उदाहरण के रूप में अधिक राशि की शिकायत लेकर रोज़ उपभोक्ता बिजली विभाग का चक्कर लगाते हैं। जिसको लेकर कार्यवाही शून्य है। मीटर में जरूरत से अधिक बिजली बिल आने से हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वार्ड पार्षद सुदेश मंडल ने कहा कि जो नया मीटर लगाया गया है, उसमें जरूरत से ज्यादा त्रुटि है। इसकी जांच की जानी चाहिए। वार्ड संख्या-28 के वार्ड पार्षद राकेश तिवारी ने कहा कि कई सप्ताह से विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है। जिससे शहर में बिजली को लेकर घोर संकट उत्पन्न हो गया है। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बिना कोई नोटिस अथवा सूचना जारी किए मनमाने ढंग से घंटो-घंटो बिजली काट दिया जाता है। जिससे इस चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी के बीच लोगों का जीना मुहाल है। विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा नियमित बिजली बिल भुगतान करने के बावजूद उनको दिन रात परेशानी झेलना पड़ रहा है। इन दिनो औसतन 4 से 5 घंटे बिजली मिल रही है। इसके बाद भी कई उपभोक्ताओं को 5000 तक बिजली बिल भेजा जा रहा है। मौजूद सदस्यों ने विद्युत विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 48 घंटे के अंदर बिजली में सुधार नहीं हुआ तो जमालपुर धरहरा मुख्य मार्ग के समीप विद्युत विभाग मनमाने रवैए के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम की जाएगी। मौके पर उत्तम गुप्ता, मनोज मंडल, हीरा मंडल,  डब्ल्यू मंडल, मोना, कृष्णा, दीपक सिंह एवं राजेश साव उपस्थित थे


Monday, 24 September 2018

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला



 एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर  इकाई के द्वारा सोमवार को वलीपुर  से लेकर जुबली वेल चौराहा तक  विरोध मार्च निकाला । विरोध मार्च का नेतृत्व एबीवीपीके जिला प्रमुख शंकर सिंह एवं अध्यक्षता जिला संयोजक विक्की आनंद ने की। वलीपुर रोड, सदर फाड़ी, बराट चौक, सदर बाजार, अवंतिका मोड़ होते हुए विरोध मार्च जुबली वेल चौराहा पहुंचा। जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। जुलूस में शामिल एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने "ममता बनर्जी मुर्दाबाद",  "बंगाल की गलियां सूनी है ममता बनर्जी खूनी है" का नारा लगाते अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे। जिला प्रमुख शंकर सिंह ने कहा कि बंगाल में विद्यार्थी परिषद के तीन कार्यकर्ता राजेश सरकार, विरक चौधरी एवं तपेश वर्मन की मौत बंगाल पुलिस की गोली से ममता सरकार के आदेश पर हुई है। बंगाला भाषा तथा बंगाली मानुष की बात करने वाली ममता सरकार से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने बंगाली भाषा के शिक्षकों की कमी को दूर करने और बंगाली भाषा के शिक्षक के जगह उर्दू शिक्षक का बहाली होने का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान ममता बनर्जी के आदेश पर छात्रों की निर्मम हत्या की गई। जिला संयोजक विक्की आनंद यादव ने कहा कि बंगाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर गोली चलवा कर ममता सरकार ने निचता की सारी हदें पार कर दी है। देश में असहिणुता, आपातकाल जैसे मुद्दों पर छाती पीटकर रोने वाली ममता बनर्जी अपने ही राज्य में विपक्षीयों को गोली के दम पर उनके आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। बंगाल की स्थिति यह है कि वहां कोई भी राष्ट्रवादी संगठन सांकेतिक विरोध भी दर्ज नहीं करवा पाते। नगर कार्यकारिणी मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसी घटना को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसका जवाब ममता बनर्जी को बंगाल की सत्ता से बेदखल कर के किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी परिषद आगामी 30 नवंबर को बंगाल में जाकर वृहद पैमाने से विरोध प्रदर्शन करेगी। मौके पर नगर कोषाध्यक्ष शिवम मस्करा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राज रंजन, कॉलेज अध्यक्ष आशीष कुमार, सुभाष मंडल, मयंक शर्मा, राजवीर, सुनील बिंद, गुलशन सिंह, दिवाकांत,दिवाकांत,अमन, प्रभाकर, पियूष, राजू, जतन तिवारी, राज पांडे, विजय कुमार, आदित्य, रितेश पाल, अभिजीत यादव मौजूद थे।


एनआई कार्य के बाद वाई-लेग पर चली पहली ट्रेन भागलपुर मुजफ्फर इंटरसिटीएक्सप्रेस



 एनआई कार्य के बाद वाई-लेग पर चली पहली ट्रेन भागलपुर मुजफ्फर इंटरसिटीएक्सप्रेस
 जमालपुर में चल रहे एनआई कार्य के दौरान जमालपुर स्थित लिंक कैबिन  के समीप स्थित वाई-लेग से होकर सोमवार की अहले सुबह करीब 04:30 बजे पहली ट्रेन 16626 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई। जमालपुर स्टेशन क्षेत्र में चल रहे एनआई कार्य की वजह से जमालपुर से होकर सभी ट्रेनों के परिचालन विगत 20 सितंबर से बाधित कर दिया गया था। 20 सितंबर से 23 सितंबर तक भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड एवं भागलपुर-रतनपुर- जमालपुर वाई लेग- मुंगेर-बेगुसराय-बरौनी रेलखंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 24 सितंबर तक वाई-लेग पर एनआई कार्य पूर्ण करने के बाद भागलपुर-रतनपुर- जमालपुर वाई लेग- मुंगेर-बेगुसराय-बरौनी रेलखंड पर दो ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ी का परिचालन सुचारू करने का निर्णय लिया था। केंद्रीय रूट रिले इंटरलॉकिंग के अंतर्गत जमालपुर के वाई-लेग पर एनआई कार्य पूर्ण करने के बाद सोमवार सुबह गुवाहाटी-कटिहार-मुंगेर-भागलपुर-बाराहाट-बांका रेलखंड से होकर देवघर तक के लिए ट्रेन चलाई गई। वहीं, भागलपुर रेलवे स्टेशन से 13419 अप भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को 14:05 बजे रवाना किया गया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर से जमालपुर लिंक केबिन के बीच सभी स्टेशन पर रोकते हुए लाया गया। यह ट्रेन करीब 15:50 बजे वाई-लेग लिंक कैबिन से होकर गुजरी। इस दौरान जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन सेफ्टी कारणों से लिंक कैबिन के समीप करीब 5 मिनट तक रूकी।


    

Sunday, 23 September 2018

स्मार्ट सिटी के बच्चे को स्मार्ट प्रतिभा निखारने का मौका

स्मार्ट सिटी भागलपुर के बच्चे को स्मार्ट प्रतिभा निखारने का
  बिहार न्यूज़ :      अब साइनिंग स्टार ऑर्गनाइज बॉय डेस्टिनी डांस क्रू ने अब भागलपुर बच्चे के बिच मोका देना सुरु कर  दिया है वहीँ शनिवार को भागलपुर के निजी होटल में साइनिंग स्टार ऑर्गनाइज बॉय डेस्टिनी डांस क्रू के बैनर तले डांसिंग ऑडिशन   किया गया जिसमे बिहार के कई कई जिलों के करीब पचास  युवा युवतियों ने भाग लिए इस मोके पर जज के रूप में सुपर स्टार सॉल्टी ,विकास और  कुणाल थे ऑडिशन के मोके पर  बच्चों ने रोबेटिक डांस  फरफॉर्मनेस किये और कई क्लासिकल  डांस किये वहीँ ऑर्गनाइजर प्लवी फिल्म के मालिक अमरजीत सिंह ने  बतया की ऑडिशन  बाद दूसरी ऑडिशन 27 सितम्बर को  किया जायेगा और जमालपुर में अगले महीना में ग्रैंड  फाइनल किया जायेगा और इसके  पहले मुंबई के महशूर डांसर आर्यन पात्रा और वाइल्ड रिप्रज क्रू पहुंचेंगे  वर्कशॉप के  माध्यम से प्रतिभागियों को कुछ गुर देंगे वहीँ इस मोके पर प्लवी फिल्म के प्रोडूसर अमरजीत सिंह ,ऑर्गनाइजर आकाश राज ,और राहुल राज  समेत पूरी टीम अयान बेलाल , ,राहुल राघव ,जयंत कुमार ,साइनिंग स्टार ऑल टीम मोह्जुद रहे

Saturday, 22 September 2018

मुंगेर में अपहरण का मामला आया सामने

जमालपुर धरहरा में अपहरण मामले को लेकर एसपी लिया संज्ञान। धरहरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर शनिवार की शाम मुंगेर एसपी बाबूराम धरहरा थाना पहुंचे। एसपी ने थाना अध्यक्ष दुबे देवगुरु से करीब आधे घंटे बातचीत की,साथ ही सारोबारग से अपहृत प्रॉपर्टी डीलर पवन कुमार तांती की बरामदगी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
एसपी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पवन कुमार तांती के मामले में कई बिंदुओं पर जांच चल रही है।जल्द ही सफलता मिलेगी। पत्रकारों ने विगत दिनों थाना क्षेत्र में हुए चोरी, डकैती के बारे में भी पूछा। जिसका जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि इटवा में डकैती व माताडीह,दरियापुर में चोरी को लेकर पुलिस पदाधिकारी अनुसंधान में लगे हुए हैं। जल्द ही कांड का पर्दाफाश किया जाएगा।

Thursday, 20 September 2018

असामाजिक तत्वों ने मुहर्रम के निशान के रूप में लगाए गए झंडे को जलाया

असामाजिक तत्वों ने मुहर्रम के निशान के रूप में लगाए गए झंडे को जलाया
वलीपुर में उत्पन्न हुई तनाव की स्थिति, प्रशासन की सतर्कता की वजह से शांत हुआ माहौल
हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने घटना की निंदा की
30 फीट के ताजिया के निर्माण को लेकर विगत कई दिनों से सुर्खियों में रहे वालीपुर मोहर्रम कमेटी अखाड़ा संख्या-3 के समीप मोहनपुर रोड स्थित गली के मुहाने पर मुहर्रम के निशान के रूप में लगाए गए झंडे को बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जला दिए जाने की घटना को लेकर मोहनपुर-वालीपुर रोड में गुरुवार सुबह तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। मुहर्रम के निशान वाले झंडे को असामाजिक तत्वों द्वारा चलाए जाने की घटना के बारे में वलीपुर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो मोबीन चांद ने फोन के माध्यम से थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं अन्य आला अधिकारियों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही दल बल के साथ थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी हासिल की और आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों को शांत कराया।
घटना को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने की निंदा

जमालपुर शहर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों द्वारा मुहर्रम के निशान के रूप में लगाए गए झंडे को जला दिए जाने की घटना को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग काफी आक्रोशित दिखे। दोनों ही समुदाय के स्थानीय निवासियों ने इस घटना को असामाजिक तत्व द्वारा समाज में हिंसा एवं तनाव पैदा करने के लिए किया गया षड्यंत्र करार दिया। दोनों ही समुदाय के लोग इस घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी आक्रोशित दिखे। पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर  घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन देते हुए आक्रोशित स्थानीय लोगों को शांत कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर राव, सदर अनुमंडलाधिकारी खगेश चंद्र झा, इंस्पेक्टर राजेश राय ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष अंबिका प्रसाद, सफियासराय ओपी प्रभारी देवानंद पासवान सहित कई अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

Sunday, 16 September 2018

बेरोजगारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान

बेरोजगारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान
जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियापुर जमालपुर मुंगेर रोड में को 25 वर्षीय एक युवक ने पंखे में फांसी का फंदा बनाकर बेरोजगारी से परेशान होकर  अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता दिलीप कुमार जहां रेलकर्मी के पुत्र अविनाश कुमार ने बेरोजगारी से तंग आकर रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर मृतक के पिता ने बताया कि अविनाश पढ़ाई में काफी अच्छा  था अभी हाल ही में उसने बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी और नौकरी की तलाश में वह करीब 4 महीना पहले दिल्ली गया हुआ था नौकरी की तलाश में इधर-उधर हाथ पांव मार रहा था। नौकरी ना मिलने से वह काफी डिप्रेशन में था। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वही मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया मृतक के डिप्रेशन में रहने का सामने आ रहा है। मौके पर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया किफिलहाल अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है


Saturday, 15 September 2018

किसान हो जाए सावधान

किसान हो जाए सावधान

मुंगेर जमालपुर: बाजार में खुलेआम कृषि की दवाई एक्सपायरी डेट बेची जा रही है

जहां एक और खेत का धंधा सरकार बता रही है दूसरी ओर किसानों को कीटनाशक दवाई कंपनी निर्माता एवं विक्रेता द्वारा किसानों को एक्सपायरी डेट कीटनाशक दवाई खुलेआम बेची जा रही है
 ऐसा ही मामला बीते शुक्रवार को सामने आया जहां छोटी गोविंदपुर निवासी अर्जुन यादव ने केशवपुर स्थिति बालाजी कृषि भंडार से धान में दी जाने वाली कीटनाशक दवा खरीदी जो कि बीते 19 जनवरी को ही एक्सपायर हो चुकी थी इन एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवा की पहचान बेचारे किसान ज्यादा पढ़े लिखे ना होने की वजह से ग्रामीण किसान एक्सपायरी डेट की परख नहीं कर पाते हैं किसान तो पहले दवा की तारीख बिना देखे बिना समझे दुकानदार से तो खरीद तो लेते हैं जब फसल पर दवा के छिड़काव के बाद असर प्रभावहीन होता है किसान को दोहरा नुकसान की कीमत भुगतना पड़ता है विभागीय द्वारा एक्सपायरी डेट की दवा विक्रेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण इनका मनोबल आसमान चढ़ कर बोल रहा है बता दें कि सरकार द्वारा फसलों की बर्बादी पर डीजल अनुदान राहत जैसे कई योजनाएं जा रही है वही विभागीय अधिकारी द्वारा इन विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से सरकार की सारी योजनाओं पर पानी फेरा जा रहा है इस संबंध में दुकान चालक सुनील अग्रवाल ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया वही कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसे विक्रेताओं जो एक्सपायरी दवाई की बिक्री कर रहे हैं उन परअति शीघ्र कार्रवाई की जाएगी दुकान सील कर दी जाएगी
            एक्सपाइरी डेट की दवा खरीद आए किसान
                    एक्सपायरी डेट कीटनाशक दवा

Wednesday, 5 September 2018

!भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर !भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर जमालपुर थाना क्षेत्र के जूलीबेल चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कि जमालपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आदर्श थाना क्षेत्र के जुबली बेल चौक पर बीते मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे वाहन चेकिंग किया जा रहा था इसी क्रम में चेकिंग के दौरान ही एक रिक्शा चालक गुजर रहा था शक होने पर रिक्शा की तलाशी ली गई रिक्शा में रखे दो बैग से 175 पैकेट फ्रूटी शराब 68 बोतल  दो बैग से 180एम एल का 175 पैकेट फ्रूटी ,750 एम एल का 25 बोतल रॉयल स्टैग, 750 एम एल का 6 बोतल रम , 500एम एल 32 बोतल रम , और 750 का 5 बोतल ऑफिसर चॉइस बरामद किया गया! थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार रिक्शा चालक प्रकाश पासवान पिता सरयुग पासवान जो कि बलीपुर निवासी हैअपने ही रिक्शे से किसी दूसरे स्थान पर पहुंचाने वाला था माफिया का सीनाख्त कर चुकी है और साथ ही साथ यह भी बताया कि इसके लिए भी छापेमारी की जा रही है थाना में कांड संख्या 263 / 18 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वाहन