जमालपुर/मुंगेर। एक चर्चित समाचारपत्र के संवाददाता सह सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार को अपने गांव जय ग्रामीणों से मिली किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या सूचना मिलने के बाद उसे खुफिया विभाग को सूचित करना काफी महंगा साबित हो रहा है। एक पत्रकार द्वारा घटना की सूचना खुफिया विभाग अथवा पुलिस को देने के बाद पुलिसिया प्रताड़ना मिलना, पुलिस की कारगुजारियों पर सवाल खड़ा करता है। मुंगेर पुलिस पदाधिकारियों की घटना के सूचक के साथ दादागिरी का व्यवहार कहीं ना कहीं पुलिस पब्लिक मैत्री के दावे को पूर्ण रूप से दिखावा साबित करती हैं।
पुलिसिया प्रताड़ना के शिकार विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार 1 मई को शाम करीब 7 बजे अपने गाँव इंन्दुरूख के ग्रामीणों से पता चला कि गाँव के बाहर जो खलिहान है उसमें एक ब्यक्ति की लाश है, मैने इसकी सूचना जमालपुर के s b o को दिया उन्होंने मुफसिल क्षेत्र के s b o को बताने के लिए उनका नम्बर दिया।मैने उनसे संपर्क कर ग्रामीणों के द्वारा जो जानकारी मिली थी उनको बताया। उन्होंने किसको खलिहान पर भेजा मुझे नही पता।
घटना के अगले दिन गाँव के ही डब्लू सिंह नामक ब्यक्ति से मेरे मोबाइल पर दो बार फोन करके कहा गया कि सफियाबाद थाना में बड़ा बाबू बुला रहे है।मैने उनसे कहा कि शाम में 7 बजे के बाद मिल लूंगा क्योंकि मैं अभी कुछ काम मे व्यस्त हूँ। मै जब शाम में बड़ा बाबू से मिला तो वो हमसे पूछे कि मेरे दो सवाल का जबाब दे दो प्रथम- मृतक कौन है और दूसरा- मारने बाला कौन है हमको बता दो नही तो तुम भी इस केश में फंसोगे मैं तुम्हे 2 दिन का समय देता हूँ। तुम सस्पेक्टेड हो हम बड़े अधिकारी से बात कर लिए है हमको मदद करोगे तो ठीक नही तो तुम जाओगे।
अब आप लोग बताईये एक जिम्मेदार नागरिक के नाते मैंने पुलिस को सूचना दिया वो क्या गलत किया मैने।
शव की शिनाख्त और मारने बाले को पुलिस ढूंढेगी या जो सूचना देगा वो बताएगा क्या यह पुलिस का मुझ पर जुल्म नही है।
बिकास कुमार सिंह ने बताया कि मुझे ग्रामीणों के द्वारा पता चला था कि जमालपुर प्रखंड के इन्द्रुख गांव के खलिहान में अज्ञात लाश पड़ी है समाज सेवी के नाते मैं पुलिस को सुचना दे दी। सफियासरय ओपी प्रभारी ब्रजेश कुमार ने मेरे उपर ही दबिश बना शुरू कर दिया। समाज सेवी विकास कुमार के घर में दहशत का माहौल पैदा हो गया। विकास ने बताया कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं और पुरे परिवार अात्म हत्या कर लेंगे
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com