विस्फोट के बाद मलबा हटाने एवं तराई को भरने का कम चल रहा तीव्र गति से
जमालपुर। जमालपुर एवं रतनपुर के बीच स्थित बढ़िया कॉल सुरंग के समानांतर नए रेल सुरंग के निर्माण से पूर्व पहाड़ की चट्टानों को हटाने के लिए बुधवार को किए गए विस्फोट के बाद मलवा हटाने एवं आसपास की खाई एवं तराई वाले इलाके को भरने का काम तीव्र गति से जारी है। सुरंग ब्लास्टिंग के लिए प्रतिनियुक्त कंपनी के इंचार्ज परमेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि विस्फोट के बाद गुरुवार को पोकलेन मशीन द्वारा चट्टान के अगले हिस्से को हटाया गया। शुक्रवार को उक्त स्थल पर स्थित बड़ी बड़ी चट्टानों को पोकलेन मशीन की सहायता से हटाकर खाई में गिराया गया। चट्टानों एवं बालों को हटाने के साथ साथ उक्त स्थल को समतल भी किया जा रहा है। पहले चरण के कार्य में करीब 1 सप्ताह का समय लग सकता है। प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद ही द्वितीय चरण के लिए विस्फोट की तैयारी की जाएगी। एक ओर जहां पोकलेन मशीन की सहायता से बड़े-बड़े चट्टानों को हटाया जा रहा है। वहीं करीब दर्जनभर मजदूरों की सहायता से भूमि को समतल बनाया जा रहा है।
जमालपुर। जमालपुर एवं रतनपुर के बीच स्थित बढ़िया कॉल सुरंग के समानांतर नए रेल सुरंग के निर्माण से पूर्व पहाड़ की चट्टानों को हटाने के लिए बुधवार को किए गए विस्फोट के बाद मलवा हटाने एवं आसपास की खाई एवं तराई वाले इलाके को भरने का काम तीव्र गति से जारी है। सुरंग ब्लास्टिंग के लिए प्रतिनियुक्त कंपनी के इंचार्ज परमेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि विस्फोट के बाद गुरुवार को पोकलेन मशीन द्वारा चट्टान के अगले हिस्से को हटाया गया। शुक्रवार को उक्त स्थल पर स्थित बड़ी बड़ी चट्टानों को पोकलेन मशीन की सहायता से हटाकर खाई में गिराया गया। चट्टानों एवं बालों को हटाने के साथ साथ उक्त स्थल को समतल भी किया जा रहा है। पहले चरण के कार्य में करीब 1 सप्ताह का समय लग सकता है। प्रथम चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद ही द्वितीय चरण के लिए विस्फोट की तैयारी की जाएगी। एक ओर जहां पोकलेन मशीन की सहायता से बड़े-बड़े चट्टानों को हटाया जा रहा है। वहीं करीब दर्जनभर मजदूरों की सहायता से भूमि को समतल बनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com