Sunday, 11 March 2018

बैंक प्रबंधक के घर डकैती के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अभियुक्त गिरफ्तार

बैंक प्रबंधक के घर डकैती के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अभियुक्त गिरफ्तार
जमालपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के सुभाष नगर चौक के समीप केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक के घर डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकैती कांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को सफिया सराय ओपी में एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि सुभाष चौक निवासी केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक सत्यनारायण पंडित का जमीन से जुड़े एक मामले को लेकर 26 फरवरी शाम करीब 7:30 बजे अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को बंधक बनाते हुए जमकर लूटपाट की। डकैती के इस मामले में कोतवाली थाना अंतर्गत धारा 392 भादवि के तहत कांड संख्या 64/18 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी। मुंगेर पुलिस द्वारा अपर पुलिस सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर डकैती कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस ने शनिवार शाम को छोटी केलाबाड़ी स्थित कुख्यात अपराधी रवि यादव के घर छापेमारी कर डकैती कांड के मुख्य अभियुक्त सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके पर से बैंक प्रबंधक के घर से लूटी गई 4 मोबाइल पीड़ित का वोटर आई कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र बरामद हुआ। सूरज की निशानदेही पर डकैती कांड के एक अन्य आरोपी कटघर निवासी सोनू कुमार को भी पुलिस ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि बैंक प्रबंधक के घर डकैती कांड का एक अन्य आरोपी गोलू कुमार कासिम बाजार लूटकांड में जेल जा चुका है। इस कांड में शामिल तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।





No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com